Find the Best HBDYQ3 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthbd my love, hbd wish you all the best, hbd quotes for best friend, hbd to me status, hbd quotes for friends,
Nitesh Prajapati
"गुज़ारिश" कैसे की जाए मेरी मोहब्बत की सिफ़ारिश? कोई मुझे भी सिखा दे ये वफ़ा की गुज़ारिश। अक्सर ही मैं खो जाता था तुझे देख कर जानिब! कभी प्यार, कभी तकरार, क्या इसी की गुज़ारिश? कैसा था तेरा हुस्न और कैसी थी ये तेरी कशिश, हम शौक से दीदार को तेरे चाहे, करे तुमसे यही गुज़ारिश! कुछ था हमारे दरमियां, थी कोई रब की साज़िश, न मैं मैं रहा न तुम तुम रही, रही बस गुज़ारिश! मुझे खूब सताने लगी है तेरी मेरी ये रंजिश, उल्फत, नफ़रत हाय! सुन ले मेरी आखरी गुज़ारिश ! आ गई है मेरी जिंदगी मैं कोई दुःखों से भरी गर्दिश, हमनवां मेरे खफ़ा होने से क्या मिट जाती है गुज़ारिश? बेवफ़ाई की ऐसी तो कोई नहीं थी मेरी कोशिश! मैंने तो तुझे पाना चाहा, खोने की नहीं थी गुज़ारिश!! -Nitesh Prajapati रचना क्रमांक :-3 #happybirthdayyq #hbdyq #hbdyq3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़
रचना क्रमांक :-3 #happybirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़
read moreDR. SANJU TRIPATHI
गुज़ारिश (ग़ज़ल) आँखों में जल रहा है बुझता नहीं ये कैसा धुआँ है, जाने कौन है वो जो दे रहा मुझको यूँ बद्दुआ है। दिल टूटा है मेरा और मेरी आंँखें भी सदा नम हैं, ना जाने मेरी जिंदगी में अभी और कितने गम है। छुपाकर गम को हम हमेशा ही मुस्कुराते रहते हैं, जाने किससे क्यों हम खुद को ही छुपाते रहते हैं। बहुत दर्द हैं जिंदगी में कभी किसी से नहीं कहा, जाने कौन है वो जो मेरे दर्द को सरेआम कर रहा। टूटा जो दिल मेरा प्यार से मेरा भरोसा उठ गया, जाने क्यों वो दिल मेरा तोड़के खुद ही रुठ गया। एक गुज़ारिश है कि तुम कभी मुझको न भुलाना, पास रहो चाहे दूर रहो बस दिल के करीब रहना। "एक सोच" के दिल की तमन्ना है तू सदा खुश रहे, मेरे साथ ना सही जिसके साथ रहे सदा आबाद रहे। #HappyBirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़
id default
एक गुज़ारिश वक़्त से एक गुज़ारिश है उस वक़्त से फिर एक दफ़ा अपनी पनाह में मुझे ले ले, गुज़र गया जो वक़्त नादानी भरा फिर दास्तां ए दौर वही पुरानी मिरी दुहरा दे, तज़ुर्बा ए ज़िन्दगी में एक सैलाब सा उठा ऐसा रास-ए-सुकून मिरा हुआ फ़ना, तलाश-ए-दौर जारी है अब भी मिरी ख़ुशियों के आशियाने तक पैग़ाम कोई मिरा पहुँचा दे, रज-रज के करूँ मैं ऐ वक़्त तुझसे दरख़्वास्त फिर वो दौर-ए-किनारा मिरा लौटा दे,ऐ वक़्त तिरी सुईयों को रोक पाना मुनासिब नहीं, हो करम ए वक़्त तिरा मुझ पर इतना एक दफ़ा मिरी सूनी ज़िन्दगी को गुलज़ार बना दे, तीसरा-चरण_गुज़ारिश शीर्षक_ एक गुज़ारिश वक़्त से ******************* #HappyBirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #tarunasharma0004
तीसरा-चरण_गुज़ारिश शीर्षक_ एक गुज़ारिश वक़्त से ******************* #happybirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #tarunasharma0004
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited