Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ममताकीछाँव Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ममताकीछाँव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 19 Stories

Krish Vj

♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

read more
एक आश पुरानी एक अद्भुत कहानी 
"माँ"  की  ममता की छाँव है निराली 

बदले विधि का लेखा मेरी विधाता है
अद्भुत प्रेम जीवन  की अभिलाषा है 

जर्रा जर्रा खुशियो से महकाती "माँ"
आँखों से  हर नमी  को चुराती "माँ" 

खुशियाँ तमाम नाम कर दी  अपनी 
मुझे देख कर  ही मुस्कराती है "माँ"

रब का रूप  नहीं रब  है मेरी "माँ"
मेरे लिए  हरदम करती  दुआ "माँ" ♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

नरेश होशियारपुरी

♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

read more
हर किसी को नसीब 
नहीं होती।
मिल जाएं लाखों खुशी
मग़र 
हर खुशी माँ 
से बड़ी नही होती। ♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

Sonal Panwar

Ananya Singh

Thank u so much 😊for your lovely pokes 🤗❤ Clain Sumit Rai Rajesh Kumar😉 Shubham Shukla Yashwant Soni itne log hi mention ho paa rhe hai 🙆baakiyo ko sorry and thanks a lot for pokes🤗 हाँ वो आई थी, संग अपने ढेरों सपने लायी थी।

read more
हाँ वो आई थी, 
संग अपने ढेरों सपने लायी थी। 
बसाएगी वो भी अब अपनी एक नई दुनिया, 
वो भी यह अरमान सजाये दिल में, 
इस घर की चौखट पर आई थी । 

पर यहाँ कुछ ज़िम्मेदारियां थी पहले से, 
कुछ रिश्ते थे उलझे से, 
कुछ अनकहे जज़्बात थे समझने को, 
तो कुछ इन्तेहाँ थे ज़माने के। 

खुद ममता की छाँव से निकल , 
अब उसको ममता बिखेरनी थी। 
दुखा न दे वो दिल उन मासूमो का, 
अब उसे यह भी सम्भालना था। 

तराजू में रख उसने अपनी ममता थी बाटी, 
ना अपने को जयदा न उनको कम थी बाटी । 
समाज को उमीदें थी उससे ममता के त्याग की, 
पर देना ना था अधिकार उसको माँ की चिन्ता भरी फटकार की। 

बोलने से पहले आज भी उसको सोचना पड़ता है, 
गलत न समझे समाज यह देखना पड़ता है, 
माना वो भी माँ है उन बच्चों की
पर आज भी केहता समाज उसको "सौतेली माँ" जो है। 
     

Thank u so much 😊for your lovely pokes 🤗❤
Clain  Sumit Rai Rajesh Kumar😉  Shubham Shukla Yashwant Soni 
 itne log hi mention ho paa rhe hai 🙆baakiyo ko sorry and thanks a lot for pokes🤗 

 हाँ वो आई थी, 
संग अपने ढेरों सपने लायी थी।

Ish Kumar King

#माँ के लिए काव्य, रचना #माँ के लिए #माँ_का_प्यार जिसके आगे दुनिया है बेकार मातृत्व को कुछ पंक्तियों को उतारने का दुस्साहस कर रहा हूँ, क्योंकि #ममता को चंद पंक्तियों या एक किताब में परिभाषित नही किया जा सकता। मेरा दिल रहता है गांव में #ममताकीछाँव में #collabwithme #yqdidi #Feminism

read more
धरती रहने योग्य बनाती,
दो हांथों से संसार चलाती।
पुरुष-प्रकृति का वास है,
कोमलता का एहसास है।
संतानों को योग्य बना दे,
ये वर्षो का उपवास है।।
आँचल के भीतर शीतलता है,
हृदय में इसकी निर्मलता है।
दुनिया कहती इसको अ-बला,
समझो इसको मात्र जुमला।
महिला सबला नारी है,
सौ पुरुषों पर भारी है।
 #माँ के लिए काव्य, रचना #माँ के लिए 
#माँ_का_प्यार जिसके आगे दुनिया है बेकार
मातृत्व को कुछ पंक्तियों को उतारने का दुस्साहस कर रहा हूँ, क्योंकि #ममता को चंद पंक्तियों या एक किताब में परिभाषित नही किया जा सकता।
मेरा दिल रहता है गांव में #ममताकीछाँव  में
#collabwithme #yqdidi #feminism

Anita Saini

मैं भी प्यारे-प्यारे बच्चों की माँ हूँ, मगर आज भी जब घर जाती हूँ माँ की ममता के छाँव तले, मानो दस-बारह साल वाली बच्ची बन जाती हूँ। माँ! आगे-पीछे घूमती रहेंगी दिनभर, जैसे नासमझ बच्ची हूँ,

read more
मैं भी प्यारे-प्यारे बच्चों की माँ हूँ,
मगर आज भी जब घर जाती हूँ
माँ की ममता के छाँव तले,
मानो दस-बारह साल वाली बच्ची बन जाती हूँ।

माँ!
आगे-पीछे घूमती रहेंगी दिनभर,
जैसे नासमझ बच्ची हूँ,
मैं बोलूँ कि माँ ! 
परेशान न हुआ कर मैं कौनसा बच्ची हूँ।

हँस के बोलेगी है कि मेरे लिए तो,
सदा तू वही छोटी बच्ची है,
नासमझ, नादान, नींदों में खिलाया करती,
 तू नींद की बड़ी कच्ची है।
 
मेरी हर चीज़ आज भी वैसे ही करती है,
जैसे बचपन से करती आई,
चाय से लेकर खाने तक का ख़याल,
पानी भी पीने जाऊँ तो बोलेंगी, तू बैठी रह मैं लाई। मैं भी प्यारे-प्यारे बच्चों की माँ हूँ,
मगर आज भी जब घर जाती हूँ
माँ की ममता के छाँव तले,
मानो दस-बारह साल वाली बच्ची बन जाती हूँ।

माँ!
आगे-पीछे घूमती रहेंगी दिनभर,
जैसे नासमझ बच्ची हूँ,

अभिलाष सोनी

♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

read more
मेरी माँ की ममता और उसकी ममता की छाँव।
याद आता है मुझे आज भी मेरा घर मेरा गाँव।

भूल नहीं सकता किस तरह माँ ने मुझे पाला है।
गलती भी करता तो कहती तू मेरा प्यारा लाला है।

खुद धूप सहकर मुझे अपनी आँचल की छाँव दी।
क्या खूब माँ ने परवरिश दी और मेरी परवाह की।

माँ तेरी ही उँगली पकड़कर है मैंने चलना सीखा।
आज भी मुझे भाता है तुम्हारा सिखाया तरीका।

मैं जब तकलीफ में होता था माँ ही मुझे सुलाती थी।
डर किसी का न लगे इसलिए आँचल में सहलाती थी।

माँ मैं किस तरह तेरे दूध का कर्ज अदा कर पाऊँगा।
क्या कभी मैं सच में तेरा प्यारा लाला बन पाऊँगा। ♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

DR. SANJU TRIPATHI

♥️ ममता की छाँव ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ Happy Mother's Day ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें।

read more
मांँ तेरी ममता की छांँव में 
हम हरपल महफूज रहते हैं,
तू रहे चाहे पास या दूर हमेशा
 तेरे दिल के करीब रहते हैं। ♥️ ममता की छाँव ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ Happy Mother's Day ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें।

DR. SANJU TRIPATHI

♥️ ममता की छाँव ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ Happy Mother's Day ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें।

read more
मांँ की ममता की छांँव 
में ही स्वर्ग बसता है,
नसीबो वालों ही मांँ के
आंँचल की छांँव पाता है। ♥️ ममता की छाँव ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ Happy Mother's Day ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें।

DR. SANJU TRIPATHI

♥️ ममता की छाँव ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ Happy Mother's Day ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें।

read more
ममता की छांँव में बीते 
सदा ये मेरी सारी जिंदगानी,
कभी भी ख़त्म ना हो जीवन 
में ये प्यार भरी कहानी।
तेरे प्यार की छाँव तले हमेशा 
खुशियों की बरसात होती है,
तेरे साथ रहेगा तो जिंदगी 
बन जाएगी और भी सुहानी। ♥️ ममता की छाँव ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ Happy Mother's Day ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile