Find the Best kusu_simran Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkusu meaning in tamil, kusu kusu hota hai, kusu sound, i love you simran, simran love shayari,
Kusu Simran
बनते बनते बिगड़ गई है बहुत सी बातें, रो रो के गुजरी है यूंही काफी राते। लोग आके चले जाते हैं, क्यों उनके हाथों हम ही मले जाते है। ना हम किसी को सताते, ना ही दोबारा किसी पे अपना हक जताते। दोगले लोग अपने साथ सपने है कई लाते, आखिर में वही हमको चुन चुन के है खाते। अजनबी से हो गए है अपने कुछ सगे नाते, बनते बनते बिगड़ गई है बहुत सी बातें। क्या ही कहे किसी से , कसूर शायद कही हमारा ही तो है, अलग हुए है यहा सबसे, हर समुंदर में नमक खारा ही तो है। कभी नरम तो कभी पहाड़ सी सख़्त, कैसी ये जिंदगी अब हो गई कमबख्त। वो बचपन के किए खुद से वादे भुलाए ना जाते, अब तो कई बार ठीक से खा भी नी पाते। मन में यूंही कई बुरे ख्याल है आते, रो रो के गुजरी है यूंही काफी राते, बनते बनते बिगड़ गई है काफी बातें। ©Kusu Simran #kusum #Simran #kusu_simran #मन #बात #रात
Kusu Simran
जिस को हम अपना समझने लगे थे, वो किसी और के ख्यालों में गुम होके रहा। उन्हें पता था ये दिल पहले ही किसी का सताया हुआ , बस अपने ही आप में कही खो के रहा। नींद जानें कहा खो गई हमारी, रात भर इक चांद का साया रहा । हर मिठास हो गई अब खारी, ये पल हमने ही तो लाया रहा। ©Kusu Simran #kusum #kusu_simran #मन #रात #Mousam #Nojotoshayeri✍️M
#kusum #kusu_simran #मन #रात #Mousam shayeri✍️M
read moreKusu Simran
जूठ की चालाकी हर कोई चलाता है कोई सच की चलाए तो जाने, सुनता तो हर कोई है कोई समझके भी दिखाए तो माने। दूसरो मे गलतियां तो सब निकलते हैं कोई खुद की निकाले तो माने, सलाह तो हर कोई देता है कोई साथ भी दे तो जाने, लड़ाई तो सब करते हैं कोई प्यार करे तो माने। गालियां तो हर कोई दे सकता है कोई respect करे तो जाने, दिखावा तो हर कोई कर सकता है सचमुच की care करे तो माने, खुद की बातें तो हर कोई बता सकता है कोई दूसरो की सुने तो जाने, अपने आप को तो सब समझते हैं कोई दूसरो को understand करे तो जाने -2x ©Kusu Simran #kusum #Simran #kusu_simran #juth #Maan #Jaan #poem #Feel
Kusu Simran
वक्त......... वक्त निकाल गया आगे , और बहुत कुछ पीछे छूट गया, रह गया अधूरा जो घर ख्यालों में बनाया था, किसी के साथ देखा वो हर एक सपना टूट गया। बदल गया है अब बहुत कुछ, पहले जैसा कुछ रहा नही, ऐसा मुश्किल से ही कोई दिन बीतता था, जब कोई आंसू आंख से बहा नहीं। कहने को कह देते हैं बड़ी आराम से लोग की वक्त के तुम साथ चलो, असल जिंदगी में कोई देता नही है साथ बस दिखावे का लेके तुम हाथो में हाथ चलो। प्यार से बांधा था जो रिस्तो का धागा, वो जरा सी पकड़ में टूट गया, बस खुद के सपने सजाने में, हर अपना मुझसे रूठ गया, रह गया अधूरा जो घर ख्यालों में बनाया था, किसी के साथ देखा वो हर एक सपना टूट गया, वक्त निकल गया आगे और बहुत कुछ पीछे छूट गया। जो करना था वो कर ना पाए, तब क्या पता था ये बस कुछ पल का है खेल, सबक सीखना था सबसे बड़ा, तभी तो हुआ था बेजान रिस्तो से मेल। खो चुके थे हम खुद को ही, और ये जानना ही बाकी था, जहर जिंदगी में मिलाने के लिए, सांपो को पालना ही काफी था। जिसको भी माना हमने सही, वही हमसे गद्दारी करने कूद गया, किसको कहे अपना, अब तो अपनो से ही विश्वाश उठ गया। रह गया अधूरा जो घर ख्यालों में बनाया था, किसी के साथ देखा वो हर एक सपना टूट गया, वक्त निकल गया आगे और बहुत कुछ पीछे छूट गया। ©Kusu Simran #वक्त #Waqt #kusum #kusu_simran #Pichhe #tut #Aage #Anjane #my #adventure
#वक्त #Waqt #kusum #kusu_simran #Pichhe #tut #Aage #Anjane #my #adventure
read moreKusu Simran
वक्त..... जब हमारे बचपन का दौर था, वो वक्त ही कुछ और था। ना किसी से कोई दुश्मनी ना कोई बैर, सब थे अपने नही था कोई गैर। एक दूसरे के साथ मिलके खेलते, नदानियो में दी गई मार को भी झेलते। खाते थे एक दूसरे से बहुत सी चोट, पर अपने मन में नहीं रखते थे कोई खोट। करते थे बहुत सी शैतानियां, और सिर्फ अपनी मनमानियां। कभी कभी अपने झगड़ो में मां बाप को भी शामिल कर लेते, वो सुनाते एक दूसरे को और हमारी परेशानियां हर लेते। लड़ झगड़ के हम तो फिर हो जाते एक, रह नही सकते थे दूर हमारे ख्याल थे इतने नेक। दिल से कोमल और दिमाग हमारा कच्चा था, मन से ही नही जुबां से भी हर बोल होता सच्चा था। हर गली कूचे में हमारा ही शौर था, वो वक्त ही कुछ और था,जब हमारे बचपन का दौर था। बड़े हुए तो अलग रहना हमें सिखाता गया, इसके साथ रहकर तू भी बिगड़ जायेगा, ये अपनो से ही हमको समझाया गया। हुए अलग और एक दूसरे से जैसे जंग छिड़ गई, जलन और आगे आने की दौड़ में, हमारी वो दोस्ती भी भीड़ गई। जाने अंजाने में हम हो गए थे काफी दूर, बचपन में दोस्ती के किए वादे हो गए थे चकनाचूर। अब बस अपने अपने घरों में हम रहने लगे, धर्म के नाम पर एक दूसरे को अलग अलग कहने लगे। सहने लगे अब अंदर ही अंदर काफी दर्द, ना बनाया अपना कोई बचपन जैसा हमदर्द। बता देते थे एक दूसरे से बेझिझक सारी बाते, हुआ करती थी तब हमारी हर रोज मुलाकाते। हमारा देखा गया सपना भी कितना सच्चा था, उन दिनों का माहौल ही सबसे अच्छा था। हर त्यौहार पे होता खुशियों शौर था, बड़ो की बातों पर होता बहुत गौर था। वो वक्त ही कुछ और था,जब हमारे बचपन का दौर था। ©Kusu Simran #kusum #kusu_simran #bachpan #Waqt #Khushi #sapne #Apne #Dil #dimag #flowers
Kusu Simran
सवाल तो बहुत है मगर , अब हम कुछ जानना नही चाहते हार चुके है इतना की , अपनो को भी अपना मानना नही चाहते जिंदगी ने सिखाया है बहुत कुछ , और बहुत कुछ सीखना अभी बाकी है पाया है बहुत तो बहुत कुछ खोया भी है, और बहुत कुछ पाना अभी बाकी है बहुत बार लगता है , जो कुछ हासिल किया वो काफी है, मगर अभी तो बहुत से सपने , और उनको खुलके जीना बाक़ी है हां अब फिर से पिछले दौर में जाना नही चाहते, इस वक्त मिली छोटी छोटी खुशियों को गवाना नही चाहते, हार चुके है इतना की , अपनो को भी अपना मानना नही चाहते सवाल बहुत है मगर , अब हम कुछ जानना नही चाहते ©Kusu Simran #सवाल #जवाब #kusum #kusu_simran #जानना #मानना #Ha #Ik #उम्मीद
Kusu Simran
दिवारे कहती है कि तू अपना दर्द किसी को ना बता, अगर बताएगा कि तू कमजोर है , तो लोग सहारा देने की जगह तुझे और तोड़ेंगे, अगर खड़ा रहा मजबूत होकर , तो सब तेरे आगे हाथ जोड़ेंगे। आंधी आए या तूफान तुझे नही घबराना है, बारिश हो या पड़े बर्फ तुझे हमेशा सीना तान के दिखाना है । जो घबरा गया तू हल्की खरोच से ही, तो लोग तेरी खरोच को और गहरा करेंगे, जब तक तू पूरी तरह टूट नही जायेगा, वो तेरा इस्तेमाल करेंगे किसी को अपनी कमजोरियों का अहसास कभी ना जता, दीवारे कहती है कि तू अपना दर्द किसी को ना बता। ©Kusu Simran #दिवारें #kusum #kusu_simran #Ha #Khamoshi #besafe #na
Kusu Simran
कह देते थे हम हर बात को बिना सोचे समझे ही बयां कर देते थे अपने हालात को पर वो कभी समझ ही ना पाए हमारे दिल के जज़्बात को ©Kusu Simran #जज्बात #हालात #बात #Ha #दिल #kusum #kusu_simran
Kusu Simran
हालत अगर साथ देते तो हम बहुत कुछ करते यूं हर पल हर दिन घुट के ना मरते हम भी जहान में अपना एक मुकाम हासिल करते कुछ नया करने के लिए अपनो से ही ना डरते पाते हम भी बहुत कुछ जो भी सोचा है वो भी हासिल करते जिसको पाने से पहले लोगो ने हमें दबोचा हैं हर तकलीफ को हमारी सबने मिलके खरोचा हैं कई बार सोचा घुट घुट के जीने से अच्छा तो मरना है फिर ख्याल आया जिदंगी एक बार ही मिलती है इसमें ही तुझे सब कुछ करना है यूं बेजुबान भी कभी ना बनते सबका हिसाब करते लोगो के बोलने से पहले उनकी बातो का जवाब करते यूं हर पल हर दिन घुट के ना मरते हालत अगर साथ देते तो हम बहुत कुछ करते। ©Kusu Simran #हालत #हालात #जीवन #सफर #Life #kusum #kusu_simran #my #Ha #Be
Kusu Simran
उस अनजान रास्ते पर चलने की सोच रही हूं जिसका अभी कोई ठिकाना नहीं है ना जाने कैसा वो रास्ता होगा पर अब जितने की जिद है हार के मुझे दिखाना नहीं है आना नही हैं लौट के फिर इन गलियों में जिनमें मर मरके जीने के सिवा कोई दूसरा बहाना नहीं है अनजान रास्ते पे चलने की जिद सी है अब उसके बारे में जान ने की मन में उठती है बहुत बार तलब बेशूद सी हो गई हूं यहां रहके बहुत कुछ जाना है काफ़ी इल्जाम सहके मन ही मन में नए ख्याल बुन रही हू मैं अपने आप में ही दबी कही खुशियां ढूंढ रही हूं अलग चलने की नई मंज़िल खोज रही हूं जिसका अभी कोई ठिकाना नहीं है उस अनजान रास्ते पर चलने की सोच रही हूं। ©Kusu Simran #रास्ता #अनजान #kusum #kusu_simran #मंजिल #अजनबी #Be #Ha #क्या