दिवारे कहती है कि तू अपना दर्द किसी को ना बता, अगर बताएगा कि तू कमजोर है , तो लोग सहारा देने की जगह तुझे और तोड़ेंगे, अगर खड़ा रहा मजबूत होकर , तो सब तेरे आगे हाथ जोड़ेंगे। आंधी आए या तूफान तुझे नही घबराना है, बारिश हो या पड़े बर्फ तुझे हमेशा सीना तान के दिखाना है । जो घबरा गया तू हल्की खरोच से ही, तो लोग तेरी खरोच को और गहरा करेंगे, जब तक तू पूरी तरह टूट नही जायेगा, वो तेरा इस्तेमाल करेंगे किसी को अपनी कमजोरियों का अहसास कभी ना जता, दीवारे कहती है कि तू अपना दर्द किसी को ना बता। ©Kusu Simran #दिवारें #kusum #kusu_simran #Ha #Khamoshi #besafe #na