Find the Best नामुकम्मल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Kuna Poetry
काश ! तुम समझ पाते, उम्मीदों की जिंदगी से थक गया हूँ मैं । हो चाहे जैसा भी, हकीकत को जीना चाहता हूँ मैं ।। .....✍️कुन्दन #मनसा #हकीकत #उम्मीद #नामुकम्मल #इश्क
#मनसा #हकीकत #उम्मीद #नामुकम्मल #इश्क
read moreRana Hijab
ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की जाए ,चलोआज ये नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए, मुमकिन नहीं कि वह वापस लौटे, क्यूं न आज हर आस ही तोड़ दी जाए , हमसे दूर होकर ख़ुश है अगर वह, तो क्यूं न अपनी राह ही उसके दर से मोड़ ली जाए, उसको पाने की कोशिश में मैंने ख़ुद को खोया है क्यूं न आज हर टूटी हुई किरच जोड़ ली जाए, जिस कहानी को ख़ुदा ने ही अधूरा लिखा उसे तुम क्या पूरा कर पाओगी "राना" , क्यूं न आज उसे भुलाने की शिद्दत में ख़ुद से होड़ की जाए, ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की जाए, चलो! आज यह नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए।। "ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की जाए, चलो आज यह नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए" #नामुकम्मल #आस #नामुकम्मलकहानी
"ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की जाए, चलो आज यह नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए" #नामुकम्मल #आस #नामुकम्मलकहानी
read moreRana Hijab
लोग अक्सर सोचते हैं कि तन्हां हूं मैं, वह जो ज़िन्दगी से चला गया , पर यह तो मैं जानती हूं कि वह तो कभी आया ही न था, लगता है उनको कि खो दिया मैंने उसे, मगर यह भी सच है कि मैनें तो कभी उसे पाया ही न था,जो सोचते हैं कि मेरी हर ख़ुशी की वजह वह ही था , उन्हें क्या पता कि उसने तो कभी मुझे हंसाया ही न था , ये इश्क़, मोहब्बत जो भी था सब मेरा था, उसने तो कभी हाथ बढ़ाया ही न था, अक्सर जब बैठती हूं तन्हां तो सोचती हूं, कितना रो ली उस अनजान के लिए आख़िर क्यों? मैने तो कभी किसी को रुलाया ही न था , इम्तेहान बहुत दे दिए मगर अंजाम ना आया, मैने तो कभी किसी को आज़माया ही न था , शिकवा क्या करूं कि उसे मेरे दर्द का एहसास नहीं , जब मैने उसे कभी अपना हाल बताया ही न था , अगर मेरी कोई एक ग़ज़ल भी पढ़ लेता वह तो हर अल्फ़ाज़ में ख़ुद को पाता , अ़फसोस कि मैने कभी अपना कोई शेर उसे सुनाया ही न था , मैने क्यों उम्मीद की , कि वह धूप में साथ रहेगा, जब पता था मुझे कि वह मेरा साया ही न था , जब किसी ने यूं सवाल किया कि क्या मिला तुम्हें ख़ुद को तकलीफ़ पहुंचाकर?? तो मेरा जवाब था यूं, कि जनाब मिला तो कुछ नहीं बस इक नया ज़ायका मिला क्योंकि इससे पहले कभी धोखा खाया ही न था ।। "न वह है न वह था"!! #एकसच #अनजानज़माना #नामुकम्मल
"न वह है न वह था"!! #एकसच #अनजानज़माना #नामुकम्मल
read moreUpasana S ibaadat
के फरेब को जाने दो यार क्या रखा है कमरे की उस मेज तक जाआे तो वहाँ तिरा ज़िक्र रखा है जमाना ये जानता है के तू अच्छा है इसीलिए छुपाके तेरा हर सितम रखा है बेशक दर हकीकत अलग राहें है अपनी, मगर मेरे नामें में मैंने हमको बहम(साथ) रखा है कोई मुझे हंसाने की कोशिश में रो देता है ऐसा लगता है जैसे गम को मैंने पहन रखा है और , कोई समझ नहीं पाता है मुझको तेरे बाद इतना खामोश मैंने अपना कहन रखा है #इबादत✍ #RDV19 #nojotoindia #नामुकम्मल हरफों की मौजूदगी
#RDV19 #Nojotoindia #नामुकम्मल हरफों की मौजूदगी
read moreAnkush Saxena
बेखबर है आज भी उस शहर की वो हर शाम कि जिसके दरम्यान तमाम नामुकम्मल मुलाकातें हुआ करतीं थी खामोश है आज भी उस शहर की वो हर गली कि जिसके पनाह मे तमाम अनकही बातें रोज हुआ करती थी गमजदा है आज भी उस शहर की वो हर रात कि जिसके आगोश मे कई पलकें नम हुआ करती थी मुंतज़िर है आज भी उस शहर की वो हर सुबह कि जिसके साथ ही तमाम ख्वाहिशें फिर एक मरतबा आबाद हुआ करती थी , काफी अरसे बाद मै आज उस शहर से फिर एक मरतबा रुबरु होने गया था ,कुर्बत का वो दौर जिसे जिया था हम दोनों ने ,गुजरे उस दौर के वो लम्हे किसी नगमा -गर के मानिंद गुनगुनाने गया था नही मयस्सर अब वो रुहानियत उस फिजा मे कि जिसकी तर्ज पर मै उन लम्हों को गजल बना गुनगुना पाता बाबजूद रुह की तसल्ली के खातिर मै अपने जज्बात फिर एक दफा आजमाने गया था , आलम ये है कि अब वहां उन दिनों जैसा कुछ भी बाकी नही रह गया ,हर एक कोना उस शहर का एक नामुकम्मल दास्तां कह गया ,जुस्तजू जहन की मेरे जो आज भी मुझे उस शहर पर यकीन कर पाने की कुव्वत अता करती है ,महज उस जुस्तुजू ने देखो आज उस शहर के बंजर हर उस कोने को मेरी नातमाम हसरतों के अश्कों से भर दिया ।। #NojotoQuote
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited