Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की जाए ,चलोआज ये

ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की  जाए ,चलोआज ये नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए, मुमकिन नहीं कि वह वापस लौटे, क्यूं न आज हर आस ही तोड़ दी जाए , हमसे दूर होकर ख़ुश है अगर वह, तो क्यूं न अपनी राह ही उसके दर से मोड़ ली जाए, उसको पाने की कोशिश में मैंने ख़ुद को खोया है क्यूं न आज हर टूटी हुई किरच जोड़ ली जाए, जिस कहानी को ख़ुदा ने ही अधूरा लिखा उसे तुम क्या पूरा कर पाओगी "राना" , क्यूं न आज उसे भुलाने की शिद्दत में ख़ुद से होड़ की जाए, ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की जाए, चलो! आज यह नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए।। "ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की जाए, चलो आज यह नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए" #नामुकम्मल #आस #नामुकम्मलकहानी
ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की  जाए ,चलोआज ये नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए, मुमकिन नहीं कि वह वापस लौटे, क्यूं न आज हर आस ही तोड़ दी जाए , हमसे दूर होकर ख़ुश है अगर वह, तो क्यूं न अपनी राह ही उसके दर से मोड़ ली जाए, उसको पाने की कोशिश में मैंने ख़ुद को खोया है क्यूं न आज हर टूटी हुई किरच जोड़ ली जाए, जिस कहानी को ख़ुदा ने ही अधूरा लिखा उसे तुम क्या पूरा कर पाओगी "राना" , क्यूं न आज उसे भुलाने की शिद्दत में ख़ुद से होड़ की जाए, ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की जाए, चलो! आज यह नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए।। "ज़रूरी नहीं कि हर कहानी मुकम्मल की जाए, चलो आज यह नामुकम्मल ही छोड़ दी जाए" #नामुकम्मल #आस #नामुकम्मलकहानी
ranahijab2418

Rana Hijab

New Creator