Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खलती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खलती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 11 Followers
  • 28 Stories

Rakesh frnds4ever

#क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं क्या मैं हूं कहीं या मैं हूं ही नहीं,,,, मेले के आकर्षण वाली भीड़ में, खिलौनों - झूलों में कहीं #खलती रही है सदा #मुझको किसी #अपने की #कमी

read more
White क्या मैं हूं कहीं
     या मैं हूं ही नहीं,,,,

मेले के आकर्षण वाली भीड़ में, 
खिलौनों - झूलों में कहीं 
खलती रही है सदा मुझको किसी अपने की कमी 

क्या मैं हूं कहीं 
या मैं हूं ही नहीं 

खेतों और खलिहानों में 
काम से थके हारे टूटते बदन की बहती पसीने की नमी में कही,, 
पिया है हरदम आसुओं का घूट ही,,,,

क्या मैं हूं कहीं 
या मैं हूं ही नहीं,...

............. 2..........

©Rakesh frnds4ever  #क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं 

क्या मैं हूं कहीं
     या मैं हूं ही नहीं,,,,

मेले के आकर्षण वाली भीड़ में, 
खिलौनों - झूलों में कहीं 
#खलती  रही है सदा #मुझको  किसी #अपने  की #कमी

Gumnam Shayar Mahboob

इन आंखों में यूहीं हमेशा नमी रहेगी 
क्योंकी उम्रभर खलती तेरी कमी रहेगी #हमेशा #नमी #उम्रभर #खलती 
#कमी #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Reena Patel

एसा नहीं की कमी खलती नहीं
कमी तो हर वक़्त खलती रेती है
इस तरह बीच भवर में तुम मुझसे दूर चली गई
 एसा थोडिना है कि दूर जाने से दूरियाँ बढ़ जाती है
जीवन के उतार चढ़ाव में इस कदर दूर होंगे,
 ये कहा खबर थी इस दिल को
 अगर भुला देने से, तू याद न आती तो क्या बात थी
 हम जी  तो रहे हैं  मगर थोड़ी कमी तेरी ज़रूर खलती है,
 काश के बिना तेरे ये ज़िन्दगी ठहर जाती तो क्या बात थी.....___??
सच कहूं तो मा तेरे बगैर अभ भी सब अधूरा सा हे यहां..!।
@_kuchbaateindilki_

©Reena Patel #एसा#नहीं#की#कमी#तेरी
#खलती#नहीं
#reenapatel
#kuchbaateindilki 💞💞

#Love

Kh_Nazim

चाहत तेरी कमी मुझे #अक्सर #खलती रहती है, जब तू नहीं होती पास तो #अब्सार #नम रहती है। #ज़ेहन ने चाहा की न #लाऊ तुझे दिल के इतने पास पर तुझे देखने के लिए यह #अब्रू #तनी रहती है। #khnazim

read more
तेरी कमी मुझे अक्सर खलती  रहती है,
जब तू नहीं होती पास तो अब्सार नम रहती है।
ज़ेहन ने चाहा की न लाऊ तुझे दिल के इतने पास
पर तुझे देखने के लिए यह अब्रू तनी रहती है। चाहत

तेरी कमी मुझे #अक्सर #खलती  रहती है,
जब तू नहीं होती पास तो #अब्सार #नम रहती है।
#ज़ेहन ने चाहा की न #लाऊ तुझे दिल के इतने पास
पर तुझे देखने के लिए यह #अब्रू #तनी रहती है।
#khnazim

Lucky kunjwal ( Musafir)

#साथ #महफिल dipanshu kunwar Devakee

read more
माना कि मुझे तेरी खलती है।
माना कि मुझे तेरी खलती है।

मगर सच ये भी है

अब महफिल तेरे बैगेर ही अच्छी चलती है।। #साथ #महफिल dipanshu kunwar Devakee

Piyu Priya**

😍😍

read more
वो खिलते गुलाब के साथ का सवेरा ,
 वो चांदनी रात में छुपा अंधेरा ,
वो ढलती शामों की तनहाई ...
तेरे साथ बिताए लम्हों की कहानी कहती है ,
 हां तेरी कमी मेरे ज़हन में खलती है !

  किसी तराशे गए हीरे की चमक ,
वो बागों में फूलों की महक,
 वो सर्दियों में इठलाती धूप की किरणें ...
तेरे आंखो के नूर सी लगती है ,
हां तेरी कमी मेरे ज़हन में खलती है !

किसी छोटे पंछी की उड़ने की कोशिश ,
किसी नन्हे से बच्चे की चलने की कोशिश ,
छू देने पर घबराती तितलियों की उड़ान ...
तेरी मासूमियत की याद दिलाने लगती है ,
हां तेरी कमी मेरे ज़हन में खलती है !

जैसे मुसाफिरों के लिए पेड़ों की छाया ,
जैसे अपने बच्चे पर ममता का साया ,
जैसे प्यास बुझाने की खातिर नदियों का पानी हो...
 तेरे हर फैसले में छिपी मेरी भलाई लगती है,
हां तेरी कमी मेरी ज़हन में खलती है ! 😍😍

Yashu Diary

Miss you Behna😭 Happy Rakshabandhan Behana 😘 कमी तेरी अक्सर खलती हैं और हमेशा खलती रहेगा अपना ख्याल रखना । स्वर्ग में तुझसे बात नही कर सकता हूँ ना इसलिए #Momo #Fugy #Puchki #Love#brothersisterlove #sister #rakshabandhan #Feel #feelings #loveyousister #comesister #Yaad तेरा प्यार सा भाई 😢

read more
 Miss you Behna😭
Happy Rakshabandhan Behana 😘
कमी तेरी अक्सर खलती हैं और हमेशा खलती रहेगा अपना ख्याल रखना । स्वर्ग में तुझसे बात नही कर सकता हूँ ना इसलिए

#momo #fugy #puchki #love#brothersisterlove #sister #rakshabandhan #feel #feelings #loveyousister #comesister #yaad 

तेरा प्यार सा भाई 😢

Ankit Kumar

read more
आज अरसे बाद उससे बाते कर ली यू लगा जैसे बहुत बड़ी  खवाहिसे पूरी कर ली।मुझे मालूम था जवाब वही होंगे मेरे सवाल पूछने पे परेशान बहुत होंगे,पर न जाने किस दिन मेरे जेहन से खत्म ये सवाल होंगे बस ये आस में की सुकून मिलेगा कमबख्त दिल की आज फिर से सुन ली,आज अरसे बाद उससे बात कर ली यू लगा जैसे बहुत बड़ी खोवाहिसे पूरी कर ली।
एक बात बताओ मैंने ऐसा क्या किया था कि मेरी कमी भी नही खलती तुम्हे ●●●
बड़ी ही गुरुर से मुझे एक जवाब मिला चले जाओ यहाँ से मुझे तुम बड़े परेशान करते हो अरसे बाद बात करके एक ही बात पे रोते हो, सब है मेरे पास और खुश हूँ सबसे,तुम नही हो इस बात की कमी नही खलती है मुझे ...
मुस्कुरा के एक लंबी साँस मैंने ले ली
आज अरसे बाद उससे बात कर ली यू लगा जैसे बहुत बड़ी खोवाहिसे पूरी कर ली।

Manikant Tiwari

read more
मेरी चाहत ने उसे बदनाम किया, और उसे ऑक्सीज नाम दिया।

इस गलती पे में पचताता हूं, और अब अपनी दिल की सुनाता हूं।

मुझे पता है तू मुझसे करती प्यार नहीं, और करती भी इंकार नहीं।

अगर नहीं भरोसा है मुझ पर तो, मेरी चाहत का ईनाम ना दे 

एक पल की खुशी तू दे ना सको तो, ठरकी मुझे नाम ना दे।

मेरे बारे में तू सब कुछ जान गई, औरों से मुझे पहचान गई।

में अपनी सफाई दे ना सका, अपनी चाहत के बारे में कुछ कह ना सका।

में हार गया में टूट गया तेरी, खुशियों के खातिर में झुक गया। 

लेकिन फिर भी भरोसा तू मुझ पर कर ना सकी, मेरी चाहत के आंसू को पढ़ ना सकी।

अब कैसे बताऊं में तुझको तेरे ना होने से, दिल में कसक सी उठती है।

ये जिस्म भी है जान भी है, बस एक तेरी कमी ही खलती है।
बस एक तेरी कमी ही खलती है।।
             Written By
 Tharki Manikant Chhora

Beyond The Poetry

मुलाक़ात #मुलाक़ात s #Poetry

read more
वो बस एक मुलाक़ात थी जो मुल्तवी रही
एक तुम्हारी कमी थी जो हमें खलती रही

वेदना की इक लौ सदा दिल में जलती रही
भला तुम ठहरे अर्जमंद, हिस्से हमारे बस गलती रही

दिन चढ़ता रहा शामें ढलती रही...और
जिन्दगी तन्हा अपनी रफ़्तार से चलती रही

रूबरू न सही, एक अरसे बाद जो बात हुई...लगा जैसे
दरमियां हमारे जमी, ग़लतफ़हमी की वो बर्फ पिघलती रही

ज़ाहिल है ये दिल बेचारा...भला कैसे समझता
गहराइयों में इसके, ख्वाहिशें अधूरी पलती रही

वाकिफ़ हैं हम, इस सफ़र की कोई मंजिल नहीं
लेकिन कमबख्त हक़ीक़त थी जो हमेशा हमें छलती रही

धूप छाँव तो मिजाज़-ए-ज़िन्दगी है यारों
खैर इम्तिहाँ दर इम्तिहाँ ये भी रंग बदलती रही

कभी आहटें आईं, लगा पुकार की तुमने 
उम्मीद-ओ-बीम की दीवार कभी ढही, गिरते गिरते कभी संभलती रही

अहसासों की डोर का थामे हैं बस एक छोर
'सरल' सी शख्सियत हमारी, हाथ अपने मलती रही

वो बस एक मुलाक़ात थी जो मुल्तवी रही
एक तुम्हारी कमी थी जो हमें खलती रही
एक तुम्हारी कमी थी जो हमें खलती रही   #NojotoQuote मुलाक़ात
#मुलाक़ात #nojotoquotes #poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile