आज अरसे बाद उससे बाते कर ली यू लगा जैसे बहुत बड़ी खवाहिसे पूरी कर ली।मुझे मालूम था जवाब वही होंगे मेरे सवाल पूछने पे परेशान बहुत होंगे,पर न जाने किस दिन मेरे जेहन से खत्म ये सवाल होंगे बस ये आस में की सुकून मिलेगा कमबख्त दिल की आज फिर से सुन ली,आज अरसे बाद उससे बात कर ली यू लगा जैसे बहुत बड़ी खोवाहिसे पूरी कर ली। एक बात बताओ मैंने ऐसा क्या किया था कि मेरी कमी भी नही खलती तुम्हे ●●● बड़ी ही गुरुर से मुझे एक जवाब मिला चले जाओ यहाँ से मुझे तुम बड़े परेशान करते हो अरसे बाद बात करके एक ही बात पे रोते हो, सब है मेरे पास और खुश हूँ सबसे,तुम नही हो इस बात की कमी नही खलती है मुझे ... मुस्कुरा के एक लंबी साँस मैंने ले ली आज अरसे बाद उससे बात कर ली यू लगा जैसे बहुत बड़ी खोवाहिसे पूरी कर ली।