Find the Best अनजानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअनजाना अनजानी,
Roohi Bhargava
अनजानी हो, मस्तानी हो, ख़ुद में ही गुम एक कहानी हो, खुदा की रज़ी से मुझे मिली हो। तुम संग ज़िन्दगी हसीन है, लबों पर मीठी सी हँसी हैं, तुम्हारे होने से दूर हुई एक कमी है, दूर है पर दिल के करीब है, झोली तुम्हारी खुशियों से भरी हो यही दुआ है, बस तेरे होने से पूरी हुई यह ज़िन्दगी है। #अनजानी #dost #yqdidi #yopowrimo
#अनजानी #dost #yqdidi #yopowrimo
read more₹0Hiत
सुबह कि तलाश में, रात कि गहराई में जा रहा हूँ ।। मंजिल की तलाश में , अनजानी राहों पर भटकता जा रहा हूँ ।। एक उम्मीद दिल में है बस, कि हर रोज़ जिये जा रहा हूँ ।। ©₹0Hiत #सुबह कि #तलाश में, #रात कि #गहराई में जा रहा हूँ ।। #मंजिल की #तलाश में , #अनजानी राहों पर #भटकता जा रहा हूँ ।। एक #उम्मीद दिल में है बस, कि हर #रोज़ जिये जा रहा हूँ ।।
Bh@Wn@ Sh@Rm@
अनजानी राहो मे किस्से अनोखे हो जाते है चलते चलते कुछ दिल, दिल के करीब हो जाते है नजरो का कमाल सारा है मेरे यारो वरना कुछ राही यु ही नही खास हो जाते है !! ©Bh@Wn@ Sh@Rm@ #अनजानी राहे R Ojha Harun Ali ABRAR Äñgëĺîñä (Añgëľ) ZAHEER
#अनजानी राहे R Ojha Harun Ali ABRAR Äñgëĺîñä (Añgëľ) ZAHEER
read moreDr Manju Juneja
जब रिश्ते जब रिश्ते ,दिल से जुड़ जाते हैं तो आप चाह कर भी उनसे अलग नही हो सकते।बनावटी रिश्ते थोड़े समय बाद टूट जाते हैं ,मगर रुह का बंधन ,अटूट होता है जो एक अनजानी डोर से बंधा रहता हैं जन्मों जन्मांतर के लिए ।लाख कोशिश करो दूर जाने की, मगर आप दूर नही जा सकते।एक ऐसी दिल की कशिश होती है, आप उससे जुड़े रहते हैं। ©Dr Manju Juneja #जबरिश्ते #अनजानी #अटूट #डोर #कशिश #दिल #कोशिश #quote #zazbaat #PoetInYou
akela
इक शाम सुहानी सी थी वो लड़की अनजानी सी थी देख कर उसको दिल ठहर सा गया वो थोड़ी पागल दीवानी सी थी आंखे उसकी झील सी नीली होठ थे उसके गुलाबी जामुन से रसीले बाते करती मुसुकरा रही थी वो लड़की अनजानी सी धीरे धीरे मेरा दिल चुरा रही थी अकेला... #अनजानी लड़की #dawn
अनजानी लड़की
ये फीकी दुनिया है जी, यहाँ हर रंग के पिछे एक रंग है। जो जिंदा रहोगे, तो सब एक ढोंग करेंगे कि जैसे वो तेरे हि संग हैं। गर मर भी गये तो क्या गम है, कौन असल में तेरे संग है! ये फीकी दुनिया है जी यहाँ हर रंग के पिछे एक रंग है🙏 #अनजानी लड़की #SushantSinghRajput #RIP
Ankit waghela
अनजाना हूं...अनजानी तू, लफ्जो की हो..अा गुफ्तगू राहें चल पड़ी,संग तू भी चल,साथी तू जैसे,गुल संग खुशबू थमे जो कहीं..बने रात वो,चांद के तले..आशियाना हो गुलाबी फिर सुभा..हो मिलने को अनजाना हूं...अनजानी तू, लफ्जो की हो..अा गुफ्तगू गीत है सफ़र का..सरगम हे तु,छेड के तराना..राग में बनू गाता चले मन.. गाए हर मौसम अनजाना हूं...अनजानी तू, लफ्जो की हो..अा गुफ्तगू बूंदे बरसाए.. बादल में बनू,ले कर फिजाएं..तू रंग जोड़ यूं बारिशे बने ..तूज संग भीग लू अनजाना हूं...अनजानी तू, लफ्जो की हो..अा गुफ्तगू #alone #अनजाना#अनजानी
Anjuman_e_alfaaz (Govind kushwah)
इन अनजानी राहो में तुम इश्क़ सीखा गए मुसाफिर कभी अपने नहीं होते तुम ये भी बता गए मुसाफिर #मुसाफिर #अनजानी #raah #Nojoto #NojotoApp #nojotwriters #Nojotopoetry
मुसाफिर #मुसाफिर #अनजानी #raah #nojotoapp #nojotwriters #nojotopoetry
read moreDharmender Bisht
कुछ इस कदर छुपाया हमने तुमसे हमारा इश्क़, की लोग भी पूछने लगे माजरा क्या है। एक तुम ही अनजानी थी शायद खैर छोड़ो इसमें तुम्हारी खता क्या है।। ✍️धर्मेंद्र बिष्ट कुछ इस #कदर छुपाया #हमने #तुमसे #हमारा #इश्क़, की #लोग भी #पूछने लगे #माजरा क्या है। एक तुम ही #अनजानी थी #शायद खैर #छोड़ो इसमें #तुम्हारी #खता #क्या है।। ✍️धर्मेंद्र बिष्ट