Find the Best अनजाना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकोई अनजाना है जान पहचान, कोई अनजाना जाना पहचाना, अनजाना - 2, रोशनी अनजाना, अनजाना अनजानी,
Poonam Ritu Sen
"कुछ तो बात है इन सर्द हवाओं में" आज खड़ी थी मैं मौसम और उसकी खूबसूरती के साथ, ख्याल आया यूँ ही मन में.. की क्या ये हवायें भी है अपनों की तलाश में ?? यूँ तो जिंदगी सुनी सी लगती है, पर कुछ अनजाना अहसास लगा मुझे इन हवाओं में.. ये ऐसे भटकती क्यूँ है ? क्या ये भी है अपने किसी पनाह के इंतजार में.. ?? हाँ इनका वजूद नहीं कुछ, पर फिर इनसे क्यों फर्क पड़ता है हमें?? जवाब जो भी मिले, पर आज मैंने इन्हें अपनी बंद आँखों और खुली बाहों से, समा लिया है खुद में.. "आखिर कुछ तो बात है इन सर्द हवाओं में.." "कुछ तो बात है इन सर्द हवाओं में" आज खड़ी थी मैं मौसम और उसकी खूबसूरती के साथ, ख्याल आया यूँ ही मन में.. की क्या ये हवायें भी है अपनों की तलाश में ?? यूँ तो जिंदगी सुनी सी लगती है, पर कुछ अनजाना अहसास लगा मुझे इन हवाओं में.. ये ऐसे भटकती क्यूँ है ? क्या ये भी है अपने किसी पनाह के इंतजार में.. ?? हाँ इनका वजूद नहीं कुछ, पर फिर इनसे क्यों फर्क पड़ता है हमें??
"कुछ तो बात है इन सर्द हवाओं में" आज खड़ी थी मैं मौसम और उसकी खूबसूरती के साथ, ख्याल आया यूँ ही मन में.. की क्या ये हवायें भी है अपनों की तलाश में ?? यूँ तो जिंदगी सुनी सी लगती है, पर कुछ अनजाना अहसास लगा मुझे इन हवाओं में.. ये ऐसे भटकती क्यूँ है ? क्या ये भी है अपने किसी पनाह के इंतजार में.. ?? हाँ इनका वजूद नहीं कुछ, पर फिर इनसे क्यों फर्क पड़ता है हमें??
read morePankaj Singh Chawla
सफ़र अनजाना, न कोई ठिकाना, मुसाफिरखाना।। #सफर #अनजाना #मुसाफिर #ठिकाना #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
#सफर #अनजाना #मुसाफिर #ठिकाना #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
read moreदर्पणTheMirror
तुमसी जिंदगी मैं भी जी चुका हूं, अपने को अनजाना, और अनजाने को अपना, बनते देख चुका हूं, तकलीफ़ ना दे खुद को, वो मेरे हम दर्द, तुम्हारे गम को अपना गम समझ चुका हूं।।।... © दर्पणTheMirror #sadquote #दर्द #अनजाना
शायरशर्मा
थी कोई प्यारी सी अनजानी सी छोड़ गयी अकेला हमें ये उसकी नादानी थी #जानकर #भी #अनजाना #कर #गई
Saurav Das
मिल जाते हैं नए लोग ऐसा कभी कभार होता है! एक अनजाना महफ़ील भी शानदार होता है!! ©Saurav Das #अनजाना #महेफ़ील #शानदार #colours
Aaina
हँसता हुआ वो आया ज़िन्दग़ी में मेरी और दर्द बनकर मेरे दिल में समा गया ©Aaina #अनजाना#अजनबी#शेर #standAlone
Ankit waghela
अनजाना हूं...अनजानी तू, लफ्जो की हो..अा गुफ्तगू राहें चल पड़ी,संग तू भी चल,साथी तू जैसे,गुल संग खुशबू थमे जो कहीं..बने रात वो,चांद के तले..आशियाना हो गुलाबी फिर सुभा..हो मिलने को अनजाना हूं...अनजानी तू, लफ्जो की हो..अा गुफ्तगू गीत है सफ़र का..सरगम हे तु,छेड के तराना..राग में बनू गाता चले मन.. गाए हर मौसम अनजाना हूं...अनजानी तू, लफ्जो की हो..अा गुफ्तगू बूंदे बरसाए.. बादल में बनू,ले कर फिजाएं..तू रंग जोड़ यूं बारिशे बने ..तूज संग भीग लू अनजाना हूं...अनजानी तू, लफ्जो की हो..अा गुफ्तगू #alone #अनजाना#अनजानी
Shubham panwar
#अपना_सा_अजनबी "...... अचानक #ज़िन्दगी में कभी , एक #अन्जान सा #शख़स आता है, जो #दोस्त भी नही, #हमसफ़र भी नही, फिर भी #दिल को बहुत , बहुत भाता है, ढेरो बाते होती है उस से, हज़ारों दुख सुख भी बंटते हैं, जो बाते किसी से नहीं करते थे , वो भी #हम उस से करते हैं , है तो वो #अनजाना सा , पर #दिल को बहुत वो, जाना पहचाना सा लगता है , कोई #रिश्ता नहीं है उससे , फिर भी उसकी हर बात,, मानने का #दिल करता है,, कोई हक नहीं है उसका हम पर , फिर भी उसका हक जताना, हमको अच्छा लगता है , जब कुछ भी सुनने का #मन ना हो तब भी , उसको सुनना अच्छा लगता है , अजीब बात है , कोई #रिश्ता नहीं है उससे , फिर भी वो , अपनो से भी ज्यादा अपना लगता है , बस यूँ है , कोई नहीं हमारी चाहत , कि हम रिश्ता कोई बनाये उससे , ना कोई है उसकी ख्वाहिश , कि वो किसी बन्धन में बँध जाये हमसे , फिर भी साथ एक दुजे का साथ मन को बहुत भाता है , अजीब सा #रिश्ता है , जिसे कोई नाम देने का #दिल नहीं करता है , पर वो मेरी #ज़िन्दगी में एक अहम जगह रखता है।।...!!💞💞 indira sapna turka miss pahadan NN ☺️😉 Shikha Sharma
indira sapna turka miss pahadan NN ☺️😉 Shikha Sharma
read more