Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जीवंत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जीवंत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजीवंत meaning in english, जीवंत,

  • 13 Followers
  • 59 Stories

शशांक गौतम

चाँद को देखकर कल तुम्हारी यादें जीवंत हो उठी एकाएक,
सपना था,हक़ीक़त थी या फिर तुम थी मरीचिका !
 #yqbaba #yqdidi #सपना #जीवंत

Death_Lover

क्यों कोई मेरे लिए सौगातें लाए,
क्यों कोई मेरा हाथ थाम जीवनभर साथ निभाए
क्यों कोई बिना आशाओं के ज़िन्दगी भर जिया जाए,
आख़िर क्यों कोई बिन नौकरी के तुम्हारे पास आए॥

©Death_Lover #Hug #मेरे_राम #हमसफर #साथ #साथी #जीवनभर #जीवंत #Painless_life #Painless_Death

Dharmendra Gopatwar

#जीवंत आहे.. माणुसकी

read more
🔖जिवंत आहे.....
             __माणुसकी..✍️

भाव-शून्य शत् वाटे मधूनी 
एक वाट माणुसकीची जीवंत आहे....
सह्याद्रीच्या माथ्यावरूनी
सहज न दिसणारा एक झरा प्रेमाचा अजुनी अखंड वाहतो आहे...
वेदनेच्या त्या दुर्गंधासमोर , अत्तराप्रती माणुसकी दरवळतो आहे ..
शंभर प्रेक्षकामधून .. कुणी एक सह्रदयतेने धावून येतो आहे .
असत्याच्या वणव्यासमोर.. , दिवा सत्याचा अजुनी जळतो आहे....

अमानुषकीच्या अंधारात , काजवा दूर चमकतो आहे
 म्हणूनच तर म्हणतो माणसा ....! 
" एकटा तू नाही , पन्नास पावलावरी माणुसकी तूझी वाट पाहतो आहे..."
दुर्गंध त्या तलावात , चार पुष्प कमळाचे शोभा वाढवित आहे ...,
प्रेमाच्या गुलाबाला काटे आणि सोबतच काटेरी कुंपण आहे ,
" तू ओळख स्वतःला ...
द्वेषाची चार जी माणसे तू समजत आहेस ..,
ते तुझे रक्षण करत आहेत . "

तू शोध....
अजूनही धागा प्रेमाचा स्वर्णा परी कुणीतरी जपतो आहे....
चार मधुर शब्दांचे मणी धाग्यात टाकून , माळ माणुसकीचा 
अजूनही कुणीतरी गळ्यात धारण करतो आहे...
म्हणूनच तर म्हणतो , " भल्या माणसा ...!
माणुसकी अजूनही जिवंत आहे . "
एकटा तू नाही ......
तू निवांत चाल , सोबतीला तुझ्या सावली आहे ...
दूर कुठेतरी वृक्ष सावली घेवून उभा आहे .
चटके थोडे कर सहन उन्हाचे ....

पुढे विश्रांती आहे....
पुढे विश्रांती आहे .....
माणुसकी अजून जीवंत आहे .

कवी _ध . वि . गोपतवार....✍️
AUTHOR.. 📖" कवी मन_मनातलं ओझं पानावर "

©Dharmendra Gopatwar #जीवंत आहे..
 माणुसकी

Dharmendra Gopatwar

#जीवंत आहे....

read more
कविता ::  जीवंत आहे.....,
  ......   माणुसकी .

कवी::_ध. वि. गोपतवार

©Dharmendra Gopatwar #जीवंत आहे....

Death_Lover

हे प्रभु राम!जो हुई हैं कुछ छोटी गलती तो इस बालक को क्षमा कीजो,
करें हैं जो जघन्य अपराध तो अनन्त काल तक सज़ा दीजो,
अगर हो कभी अंत मेरा तो मेरी आत्मा का एक अंश ख़ुद के लिए
स्वीकार कीजो!स्वीकार कीजो!!स्वीकार कीजो!!!

©Himanshu Tomar #मेरे_राम #प्रभु_राम #क्षमा #स्वीकार #बालक #अंत #अनन्त #जीवन #जीवंत
#Moon

~Bhavi

#लव_स्टोरीज #जिन्दगी_का_सफर प्यार😍 #जज़्बातशायर #✍️अल्फ़ाज़✍️ #जीवंत #कविता शौक नहीं है मुझे यूं दिल के जज़्बात इन पन्नों पे लिख जाने का..... पर करूं भी तो क्या..... यहीं एक जरिया है ना... तुमसे प्यार जता पाने का.... अपनी दिल की बातों को तुम्हें बता पाने का.....

read more
writing quotes in hindi शौक नहीं है मुझे यूं दिल के जज़्बात
 इन पन्नों पे लिख जाने का.....
पर करूं भी तो क्या.....
 यहीं एक जरिया है ना...
तुमसे प्यार जता पाने का....
अपनी दिल की बातों को तुम्हें 
बता पाने का.....
तुम्हें अपने अनकहे जज्बातों को 
समझा पाने का....
तुम्हारी वो हर एक पसंद नापसंद को
 समझ पाने का....
तुम्हें अपने और करीब महसूस कर पाने का.....
तुमसे कभी लड़ाई तो कभी
 खुशियां मनाने का..
यहीं एक जरिया है तुम्हें सब कुछ समझा पाने का।।।
#भावना@ ❤️ #लव_स्टोरीज #जिन्दगी_का_सफर #प्यार😍 #जज़्बातशायर #✍️अल्फ़ाज़✍️ #जीवंत #कविता 
शौक नहीं है मुझे यूं दिल के जज़्बात
 इन पन्नों पे लिख जाने का.....
पर करूं भी तो क्या.....
 यहीं एक जरिया है ना...
तुमसे प्यार जता पाने का....
अपनी दिल की बातों को तुम्हें 
बता पाने का.....

Naresh Chandra

भारतीय परंपरा #लक्ष्मीनरेश #flyhigh

read more
अपनी #जड़ों की ओर लौटिए। अपने #सनातन_मूल की ओर लौटिए, व्रत, पर्व, #त्यौहारों को मनाइए अपनी #संस्कृति और सभ्यता को #जीवंत कीजिये।
आपस में एक दूसरे से #आगे निकलने की #होड़, पद व पैसे के #घमंड को थोड़ी देर छोड़कर इस पर भी विचार करें :-
० यदि #मातृनवमी थी तो मदर्स डे क्यों लाया गया?
० यदि कौमुदी महोत्सव था तो #वेलेंटाइन डे क्यों लाया गया?
० यदि #गुरुपूर्णिमा थी तो टीचर्स डे क्यों लाया गया?
० यदि धन्वन्तरि जयन्ती थी तो #डाक्टर्स डे क्यों लाया गया?
० यदि #विश्वकर्मा जयंती थी तो #प्रद्यौगिकी दिवस क्यों लाया?
० यदि #सन्तान_सप्तमी थी तो #चिल्ड्रन्सडे क्यों लाया गया?
० यदि #नवरात्रि और कंजिका भोज था तो #डॉटर्स_डे क्यों लाया?
० #रक्षाबंधन है तो #सिस्टर्स_डे क्यों?
० भाईदूज है #ब्रदर्स_डे क्यों?
० आंवला नवमी, #तुलसी_विवाह मनाने वाले हिंदुओं को #एनवायरमेंट डे की क्या आवश्यकता?
० नवरात्रि को #स्त्री के #नवरूप दिवस के रूप में स्मरण कीजिये।
सनातन पर्वों को अवश्य मनाईये।
#नव_संवत्सर को #अप्रैल_फूल डे घोषित कर एक जनवरी हैप्पी #न्यू_ईयर कर दिया गया!
    अब #पृथ्वी के सनातन भाव को स्वीकार करना ही होगा। यदि हम समय रहते नहीं #चेते तो वे ही हमें #वेद_शास्त्र_संस्कृत भी पढ़ाने आ जाएंगे! 
*उत्सव और पर्व सनातन धर्म की शक्ति हैं।।* भारतीय परंपरा
#लक्ष्मीनरेश

#flyhigh

Mujaheed Jamadar

देवा तुझ्या गाभार्याला हुम्बराच नाही
सांग कुठे ठेउ माथा कळेनाच काही

वाहून गेली शेती,तूटला घर ही।
परत उभारेल सगळ त्याची काळजी नही।
वाहून गेले आपले,वाहून गेली नाती,
शोधू कुठे त्यांना देवा कळेनाच काही।

जीवंत वाचलो ह्या महापुरेत जर ही,
वाहून गेल सगळ काही। 
जीवंत असून ही मी आज, जीवंत रहिलो नही।
काय सांगू व्यथा जगाला,सांगन्यासाठी काही उरलच नाही। #मराठी #कोल्हापूर #व्यथा #nojotomarathi #kolhapurflood #floodvictims #कविशाला #मराठीकविता #mimarathi #मिमराठी #घर #nojoto #marathipoetry #kavishal  प्रियजीत प्रताप Umar Shaikh Princesslappi Renu Renu

Ragini Jha

कि वो पल लिखू जो संग बिताये, कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये । जब कभी सिर चढ़े आप की याद, उस लिखे लेख को पढ़ के मुस्कुराऊँ । लिखू कुछ खास पल जो संग बिताये, कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये ।

read more
कि वो पल लिखू जो संग बिताये,
कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये ।

जब कभी सिर चढ़े आप की याद,
उस लिखे लेख को पढ़ के मुस्कुराऊँ ।

लिखू कुछ खास पल जो संग बिताये,
कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये ।
                                    रागिनी झा कि वो पल लिखू जो संग बिताये,
कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये ।

जब कभी सिर चढ़े आप की याद,
उस लिखे लेख को पढ़ के मुस्कुराऊँ ।

लिखू कुछ खास पल जो संग बिताये,
कुछ ऐसे लिखू कि वह जीवंत नज़र आये ।

सोमेश त्रिवेदी

मृत्यु भी जीवंत है

read more
इस जग की है रीत पुरानी,
जीव का तो अंत है।
पर क्या जान सका है कोई,
मृत्यु भी जीवंत है।

हो  गति जबतक हृदय में,
मृत्यु पा सकता न जीवन।
जीवन मोह का संगि साथी,
मृत्यु मोक्ष का है आरोहण।

कर्तव्यों के प्रति जागरूक,
काल समान अनंत है।
पर क्या जान सका है कोई,
मृत्यु भी जीवंत है।

अटल सत्य से भय लगता है,
क्षण भंगुर जीवन से प्रेम।
महा भंवर सा ये जीवन है,
मृत्यु बिना मिले ना चैन।

मृत्यु से ना कोई बच पाया है,
मृत्यु तो अरिहंत है।
पर क्या जान सका है कोई,
मृत्यु भी जीवंत है।

माया मोह महा पापिनी,
देह पाप पुण्य का साधन।
मृत्यु को कोई बांध ले,
नहीं बना वो बंधन।

प्रिया मिलन के आस लिए,
हृदय की ज्योति ज्वलंत है।
पर क्या जान सका है कोई,
मृत्यु भी जीवंत है।

सोमेश त्रिवेदी (पीयूष) #NojotoQuote मृत्यु भी जीवंत है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile