Find the Best व्यथा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutव्यथा का अर्थ हिंदी में, व्यथा meaning in hindi, असिद्ध की व्यथा कविता, वर्तमान कृषक जीवन की व्यथा, गरीब की व्यथा,
manju Ahirwar
मन की व्यथा सुनाऊं तो किसे ? कोई है अपना ।? शायद नहीं..... कौन जाने कितना टूटा हुआ है अंदर ही अंदर बिखर रहा है। जख्म अब नीले या हरे नहीं होते कोई पूछे तो अब शब्दों में बयां नहीं होते । जो है ,अपना है,अपने तक ही रख लूं ना बताऊं किसी को , ये राज़ , राज़ ही रख लूं।।। ©manju Ahirwar #मन #राज़ #व्यथा #Life
Pragya Amrit
मुस्कान रहे तो नसीब में, तस्वीरों में सब मुस्काते। दिलबर रहे तो करीब में, पीरों में वो कब हर्षाते।। #व्यथा
Death_Lover
"मक़सूद" एक ख़्याल रहा हमेशा कि मेरी मौत पर क्या होगा अब समझ आ गया न दुःख होगा न दर्द होगा किसीको, गर हुआ भी तो बस पलभर का अफ़सोस होगा॥ (एक ख़्याल ही है जिससे आपका कोई वास्ता नहीं) ◆परमात्मने नमः◆ ©Death_Lover #2023Recap #मेरी_मौत #ख़्याल #अफ़सोस #यथार्थ #बोध #आध्यात्मिक #जीवन_मरण #व्यथा
#2023Recap #मेरी_मौत #ख़्याल #अफ़सोस #यथार्थ #बोध #आध्यात्मिक #जीवन_मरण #व्यथा
read moreRajiv Kumar Pandey
शहर में एक आशियाने की ख्वाइश ने, गाँव की पुस्तेनी सारी जमीं बेच दी इस नौकरी और बहुत सी बेमानी ने, माँ -बाबू जी से झूठ बोलने की सीख दे दी शहर की भाग दौड़ में बहुत खुश हैं हम, इसी भ्रम में, माँ -बाबू जी से बात करनी ही छोड़ दी ©Rajiv Kumar Pandey #व्यथा
Md Aamir Hussain
जब मुसीबत सर पर भारी हो, तब सारे दांव फंस जाते हैं, और जिनको समझते हैं हम घनिष्ठ अक्सर वही डंस जाते हैं..!! #व्यथा ✍🏻 ©Md Aamir Hussain
Vivek Kumar Tiwari
एक लम्हा गुजरा, खोया - खोया सा उस लम्हे में मैं था। शांति थी बहुत, शोरगुलों से परे था ।। आनंद की अनुभूति थी, विचित्र सा आभास था। जिनसे मुखातिब न हुआ था आजतक। अंजाना वैसा एक एहसास था ।। उस लम्हें का भरपूर आनंद मैं ले नहीं पाया। अपने मन की व्यथाओं को आलय दे नहीं पाया।। जब गुजर चुका है अब वो लम्हा , तो ये सोचता है मन , कितना अच्छा होता न गर उसी लम्हें में सिमट जाता ये तन।। ©Vivek Kumar Tiwari #Missing #वोलम्हे #शांति #व्यथा #Shayar #nojato #जिन्दगी #चांद
Shubham Bhardwaj
मेरे मन की व्यथा पुरानी, हर कोई इसको जाने। वर्षों बीते मिटी न अब तक,टूटा मन अंजाने।। लाख जतन कर तन मन धन से,किये जतन हमेशा। पीर मिटी न अब तक मन की,कौन इसे पहचाने।। हर दम मैंने काँटें चुनकर, फूलों की सेज सजाई थी। उलझ गये हैं काँटों में ही,कब बीत गये जमाने।। तुमको पाकर सोचा था,राहत के पल आये हैं। क्यों सुंदर पल छीन लिये, क्यों आये थे तड़पाने।। टूटा मन यह सोच रहा है,सपने सुंदर पाले क्यों। आँखों के आँसू बहा ले गये, सब सपन मेरे सुहाने।। ©Shubham Bhardwaj #feelings #मेरे #मन #की #व्यथा #पुरानी #हर #कोई
Miss mishra
मोहे बहु छरो हे माधव! जा तेरी दुनिया ने जैसे तू है कारो-कारो मन लोगन को भी है कारो रे। ©Miss mishra #व्यथा
kumaarkikalamse
क्यों नहीं करता कोई तारीफ़ "कानों" की..! कभी देते ऐनक को सहारा, कभी बाली के लिए हैं दर्द सहते, और अब दौर - ए - कोरोना में,
कभी देते ऐनक को सहारा, कभी बाली के लिए हैं दर्द सहते, और अब दौर - ए - कोरोना में,
read more