Find the Best सजनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्यार में फिदा ही गे सजनी, बिन सजनी के जीवन, बिन सजनी के साजन, डालूंगा डालूंगा सजनी में डालूंगा, सोडला माझा साथ सजनी,
Sonali Ghosh
तुझे शिकायत है की ढूंढने में इतना वक्त कैसे लगा और मुझे शिकायत है की खोने ही क्यों दिया। ©Sonali Ghosh #ओह #सजनी #रे
Pankaj Singh Chawla
आए हो तुम आज सावन बनकर, प्रीत में तोरी साजन मैं बैठी जोगन बनकर, हाथ मेहंदी लगा के, बांह चूड़ा सजा के, श्रृंगार करूँ मैं तेरी सजनी बनकर, आए हो तुम आज सावन बनकर... बागों में झूला झुलू, तुझ संग लुक-छुप खेलूं, रिमझिम फुहार में भीगू, प्रेम रंगों से खेलूं, आए हो तुम आज सावन बनकर... अब के बरस साजन तुझको न जाने दूँगी, सावन चला जाए पर ये प्रीत निभानी होगी, प्रेम का रंग चढ़ा कर अब न उतरने दूँगी, जहां तू होगा साजन वहाँ तेरी सजनी होगी, आए हो तुम आज सावन बनकर... #साजन #सावन #सजनी #प्रीत #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
#साजन #सावन #सजनी #प्रीत #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
read morePankaj Singh Chawla
गलियों मैं तेरी मेरा लगा है आना-जाना, ख़बर नही क्या तुझको मेरा दिल तेरा दीवाना, इस दीवाने दिल की धड़कन है तुमको बनना, सजना सवरना इंतज़ार मेरा करना, अब के बरस तुझको है संग मेरे चलना।। रहना तू होकर तयार मेरी सजनी, मै आ रहा हूँ लेकर बारात मेरी सजनी।। #इंतज़ार #सजनी #yqbaba #yqdidi #yqbhaji #yqpowrimo #phawla16 #गली
Pankaj Singh Chawla
तुझ संग प्रीत लगाई सजनी, तूने कैसी ये रीत चलाई सजनी, तेरे बिन ये अधूरा तेरा आशिक़ सजनी, तूने कैसी डोर में बांधा सजनी, इक पल चैन न आये सजनी, कभी दिल ये मेरा घबराये सजनी, कभी ख़ुशी से मुस्कुराये सजनी, दिन में चैन न आये सजनी, रात को नींद न आये सजनी, ख्वाबो में भी तू सताये सजनी, तुझ संग प्रीत लगाई सजनी, तूने कैसी ये रीत चलाई सजनी।। #तुझ #संग #प्रीत #लगाई #सजनी #हिंदी #आशिक़ #hindi #preet #day #night #sajni #ख्वाब #dream #ashiq #Yqbaba #yqdidi #yqpaaji #yq #writer #writing #yourquotes #yqpowrimo
Anjali Raj
होली के रंग, लागें जब अंग, सजनी चाहे, सजना का संग। मनवा गुलाल, सकुचाए गाल, तन में प्रणय, मन में तरंग। होंठों पे हास नयनों में रास चंचल प्रयास मादक उमंग अल्हड़ ये फ़ाग, छेड़े है राग, रंगों में ठुमरी, जल में मृदंग। — % & #अंजलिउवाच #होली #YQdidi #रंग #अंग #सजनी #साजन #उमंग
माही मुन्तज़िर
मेरा कोई राब्ता नही उससे ख़्वाबो सजी रजनी कहता है गैर हैं वो मेरे लिए अबतक मुझें अपनी सजनी कहता है ©Mahi #रजनी #सजनी #इश्क #reading
Priya Gour
वो नसीब वाले अपनी सजनी को जान कहते रहे, हम अपनी तन्हाई को ही अपना हमसफर कहते रहे! वो इश्क़ में थे, इसलिए तो उनको चाँद लिखते रहे, मेरे हिस्से इंतजार था हम उनको कागज पर लिखते रहे!! #happybirthdaygulzar #18Aug #Nojoto #nojotohindi #nojotoapp #इंतज़ार #नसीब #चाँद #सजनी #गुलजारसाहब
Sethi Ji
मेरे खुदा , उनकी हर अदा पे प्यार आता हैं 🌷🌷🌷 क्या करे , उनको सजाया भी सिर्फ हमारे लिए जाता है मेरे सनम, तेरी कसम 😀😀😀 #सजनी #प्यार #मोहब्बत #इश्क #कहानी #दिल #शायरी #बारिश #nojotohindi #nojotopoetry
मेरे सनम, तेरी कसम 😀😀😀 #सजनी #प्यार #मोहब्बत #इश्क #कहानी #दिल #शायरी #बारिश #nojotohindi #nojotopoetry
read more