Find the Best साजन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशायर है साजन, जी भर के साजन का दीदार, साजन का अधूरा प्यार, नजराना साजन का प्यार, घर के साजन फिल्म,
poet-Akash kumar
#poetryunplugged #shayri #साजन की यादें भी आकाश किन लम्हों में आ जाती है गोरी आटा गूंद रही थी नमक मिलाना भूल गई
read moreMansha Sharma
White 🍁मन के भाव 🍁 साजन छूट गया साजन से रब्त कैसे पल मे बदल गया वक्त हर पल उसी सड़क को निहारु एक पल लगे आवाज देकर पुकारु जो चला गया उसे कैसे बिसारु रह गयी खामोशियां तुम्हे याद करके आती रही हिचकीया तनहाई मे गूंजती रहती मेरी सिसकियां तुम्हारे बिना मेरी मनशा ना कोई ओर खुद को समझाती वक्त पर नही किसी का जोर तुम बिन थम गयी यह जिंदगी थम गया साजन की प्यार भरी आवाज का वो शोर तुम नही तुम्हारी तस्वीर से बात करती रहती नही होती बोर तुम बिन हर रात है अमावस जिसकी नही कोई भोर स्वरचित _सुरमन_✍️ 23/10/2021 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #साजन #सड़क #Road #nojato रब्त (सम्बन्ध)
ललेश अजनबी,,,
वह द्वंद कभी ना जीतो तुम जिसमें साजन की हार छुपी तुम हारोगे वो जीतेगा वो जीतेगा ,,,,,,,,,तब हारेगा ©ललेश अजनबी,,, #साजन #हार #जीत
ललेश अजनबी,,,
वह द्वंद कभी ना जीतो तुम जिसमें साजन की हर छुपी तुम हारोगे वो जीतेगा वो जीतेगा,,, तब हारेगा ©ललेश अजनबी,,, #साजन #हार
Mansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 साजन साजन तुम कब मुझसे दूर तुम्ही मेरे चांद हो मशहूर तुम्हे देखकर मेरे दिल को सूकुन ना तुम हमसे दूर ना हम तुमसे दूर किसने कहा कि तुम मेरे साथ नही तुम हो मेरी जिंदगी का हिस्सा यह तो दुनिया के लिए बस एक किस्सा मनशा मेरी तुम कल भी थे आज भी हो सदा रहोगे साथ तुमने ही तो सात वचन देकर थामा था मेरा हाथ चांद सा साजन होने पर मुझे तुम पर गर्व तुम्ही से हर खुशी मेरी तुम साथ ना होकर भी समझते हो मेरा हर मर्म माना कि चांद बनकर पल भर के लिए तुम हुए हो गुम साजन तुम कहीं गये नही यहीं हो यहीं हो तुम करवाचौथ तुम्हारे बिना अधूरा तुम्हारे साथ से ही सब कुछ होता पूरा स्वरचित_सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #साजन #happykarwachauth #nojatohindi
#मन के भाव सुरमन_✍️ #साजन #happykarwachauth #nojatohindi
read morekanchan Yadav
बसेरा हो कहीं ,सवेरा तेरे साथ हो तेरी गलियां, तेरा ही इंतजार हो ना सांसे अपनी, ना धड़कन में एहसास हो तुम से ही खुशियां , तुमसे ही दिन रात हो बसेरा हो कहीं , सवेरा तेरे साथ हो***** माथे की बिंदिया मांग का सिंदूर पिया तेरे नाम से श्रृंगार हो अधूरी मेरी कहानी ना कहानी में अगर तेरा नाम हो काया मेरी ,छाया तेरी साथ हो चिलचिलाती धूप ,तुम ठंडी फुहार हो क्या मैं सोचू तुम्हें सब ज्ञात हो जुबां पर आए सवाल ,उत्तर लिए तुम तैयार हो बसेरा हो कहीं ,सवेरा तेरे साथ हो तेरी गलियां ,तेरा ही इंतजार हो ©kanchan Yadav #साजन
Uttam Dixit
घनघोर घटा जब भी आए, संग यादें लाए साजन की, फिर मेरा पूरा बदन जलाए, बेख़ौफ़ ये बूंदें सावन की, इस विरह की हालत न पूछो, है कितना इसमें दर्द सुनो, इक मोहन की याद में रोती हैं, गलियां सब वृंदावन की.. #udquotes ❤️🙏❤️ #udshayari #घटा #साजन #सावन #विरह #मोहन