Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best phirmuskurayegaindia Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best phirmuskurayegaindia Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutphir bhi dil hai hindustani i am the best, ms dhoni the untold story phir kabhi, things to do in phi phi island, where to stay in phi phi island, where to stay in phi phi,

  • 4 Followers
  • 3 Stories

NISHU MISHRA

परिस्थिति बुरी हि सही, पर हमारी जिंदगी के इतिहास में अपना हिस्सा जोड़ने कि ताक़त रखतीं हैं... हथियार उठाना जरूरी है पर संयमता मतलब हार जाना नहीं ....🖤🤍

read more
मुश्किल होता है ना 
असामान्य अवस्था में सामान्य रहना
पर ये पहली बार तो नहीं....
भिन्नता बस इतनी है कि 
इस बार नाउम्मीदी सिर्फ तुम तक नहीं
.
आखिर तुम सच से कब तक दुर भाग सकते हों,
आधा खाली मटके को आधा भरा समझने वाला दौर मुझे कभी समझ नहीं आया
समझ आया तो बस इतना कि 
"जो जैसा है उसे वैसा ही समझना कितना जरूरी है"
इसके अंत का भविष्य हम ज्ञात नहीं कर सकते,
मतलब जो हमारे हाथ में नहीं उसे हम बदल नहीं सकते.
.
जैसे
 शादी, पहली सैलरी, क्लास में अव्वल आने 
वाली ख़ुशी जिंदगी भर हमारे साथ नहीं रह सकतीं,
वैसे ही 
ये परिस्थिति भी ज्यादा समय तक नहीं रहेगी.
हां माना!
 कि समय बड़ा बलवान है,
 पर गुजरना इसकि मजबूरी
और ये मजबूरी हमारी सहूलियत
संयम रखो! ये समय भी गुज़र जाएगा....
और जैसा सब कहते हैं 
"हमारा इंडिया फिर से मुस्कुराएगा".

©NISHU MISHRA परिस्थिति बुरी हि सही,
पर हमारी जिंदगी के इतिहास में 
अपना हिस्सा जोड़ने कि ताक़त रखतीं हैं...
हथियार उठाना जरूरी है
पर संयमता मतलब हार जाना नहीं
....🖤🤍

shalini singh

writer girl

Subject: फिर मुस्कुराएगा इंडिया

छीनी है कोरोना ने गरीबों की रोजी रोटी,
आज तो हमारी रोटी में से एक टुकड़ा उसे दे दे,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

बहोत हो गया हिंदू मुस्लिम, भाजप कांग्रेस लड़ लेगे बाद में,
आज पहले भारत को बचाए और ज्यादा से ज्यादा मददगार बने,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

बचपन से अब काफी टीका लगवाए है,
आज एक और टीका लगवा लेते हैं,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

शादियां तो काफी आएगी बाद में,
आज घर में रहते है ना और कोरोना से बचते और बचाते है,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

जायेगे मामा के घर अगले वेकेशन में,
आज video call पर ही बातें कर लेते है और घर पर ही वेकेशन मना लेते है,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

कर लेगे धंधा बाद में,
आज कालीबाजारी बंध रखकर गरीबों के पैसे नहीं छीनते,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

नहीं बन जायेगे सेलिब्रिटी अगर नेता लोगो के साथ सेल्फी नही खिंचवाई तो,
आज थोड़ा सोशियल डिस्टेन्स रखो ना,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

नहीं चढ़ना है कोई माउंट एवरेस्ट,
आज सिर्फ हाथ साबुन से धो लो या सेनिटाइज कर लो,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

Faishon बाद में भी दिखा लेगे,
आज सिर्फ मास्क पहने ना,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

नहीं करना है ये सब अपने लिए,
पर ये सब तो अपनो के लिए करना है।

©writer girl #phirmuskurayegaindia 
#covid19india 
#wearetogether

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile