Nojoto: Largest Storytelling Platform

Subject: फिर मुस्कुराएगा इंडिया छीनी है कोरोना ने

Subject: फिर मुस्कुराएगा इंडिया

छीनी है कोरोना ने गरीबों की रोजी रोटी,
आज तो हमारी रोटी में से एक टुकड़ा उसे दे दे,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

बहोत हो गया हिंदू मुस्लिम, भाजप कांग्रेस लड़ लेगे बाद में,
आज पहले भारत को बचाए और ज्यादा से ज्यादा मददगार बने,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

बचपन से अब काफी टीका लगवाए है,
आज एक और टीका लगवा लेते हैं,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

शादियां तो काफी आएगी बाद में,
आज घर में रहते है ना और कोरोना से बचते और बचाते है,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

जायेगे मामा के घर अगले वेकेशन में,
आज video call पर ही बातें कर लेते है और घर पर ही वेकेशन मना लेते है,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

कर लेगे धंधा बाद में,
आज कालीबाजारी बंध रखकर गरीबों के पैसे नहीं छीनते,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

नहीं बन जायेगे सेलिब्रिटी अगर नेता लोगो के साथ सेल्फी नही खिंचवाई तो,
आज थोड़ा सोशियल डिस्टेन्स रखो ना,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

नहीं चढ़ना है कोई माउंट एवरेस्ट,
आज सिर्फ हाथ साबुन से धो लो या सेनिटाइज कर लो,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

Faishon बाद में भी दिखा लेगे,
आज सिर्फ मास्क पहने ना,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

नहीं करना है ये सब अपने लिए,
पर ये सब तो अपनो के लिए करना है।

©writer girl #phirmuskurayegaindia 
#covid19india 
#wearetogether
Subject: फिर मुस्कुराएगा इंडिया

छीनी है कोरोना ने गरीबों की रोजी रोटी,
आज तो हमारी रोटी में से एक टुकड़ा उसे दे दे,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

बहोत हो गया हिंदू मुस्लिम, भाजप कांग्रेस लड़ लेगे बाद में,
आज पहले भारत को बचाए और ज्यादा से ज्यादा मददगार बने,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

बचपन से अब काफी टीका लगवाए है,
आज एक और टीका लगवा लेते हैं,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

शादियां तो काफी आएगी बाद में,
आज घर में रहते है ना और कोरोना से बचते और बचाते है,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

जायेगे मामा के घर अगले वेकेशन में,
आज video call पर ही बातें कर लेते है और घर पर ही वेकेशन मना लेते है,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

कर लेगे धंधा बाद में,
आज कालीबाजारी बंध रखकर गरीबों के पैसे नहीं छीनते,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

नहीं बन जायेगे सेलिब्रिटी अगर नेता लोगो के साथ सेल्फी नही खिंचवाई तो,
आज थोड़ा सोशियल डिस्टेन्स रखो ना,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

नहीं चढ़ना है कोई माउंट एवरेस्ट,
आज सिर्फ हाथ साबुन से धो लो या सेनिटाइज कर लो,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

Faishon बाद में भी दिखा लेगे,
आज सिर्फ मास्क पहने ना,
फिर मुस्कुराएगा इंडिया।

नहीं करना है ये सब अपने लिए,
पर ये सब तो अपनो के लिए करना है।

©writer girl #phirmuskurayegaindia 
#covid19india 
#wearetogether
kananipalakvisha5161

writer girl

New Creator