Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best होली2021 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best होली2021 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 31 Followers
  • 151 Stories

Pushkar Sahu

♥️ दिलों का मिलन है होली ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।

read more
नफरत पल रहे दिलो में
उन्हें आज रंगों से मिटाये
आओ सब फिर से मुस्कुराये  ♥️ दिलों का मिलन है होली ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। 

♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।

sk

♥️ Challenge-522 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ :) ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

read more
सजी है आज
उड़ेगा गुलाल और मचेगा धमाल
जम कर नाच गाना होगा
बनेंगे पकवान तरह तरह के,
साथ में ठंडाई का स्वाद होगा।
भुला के सारे गीले सिकवे
सबको गले गलाकर
रंग लगाएंगे।
सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ♥️ Challenge-522 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ :)

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

Krish Vj

♥️ Challenge-522 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ :) ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

read more
महफ़िलों का दौर था अब वो दौर ना रहा 
साथ होकर भी अब,कोई साथ में ना रहा 

रंग सिर्फ़ रंग रह गए है  आज इस दौर में 
रंगों की  चाहत का कोई  दीवाना ना रहा 

रंगों के संग घुली रहती थी प्रेम की खुशबु 
प्रेम भरे ज़ज्बात का  अब ज़माना ना रहा 

वो यार पुराने, अब सब किस्से बन गए हैं 
वक़्त गया, अब महफ़िलों का दौर ना रहा  ♥️ Challenge-522 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ :)

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

Krish Vj

हर रंग फीके तुम बिन हर रंगों में खुशबु है तुमसे 
जिंदा तो है हम, धड़कन, सांसो की रवानी तुमसे  होली के हमजोली 15
#होली2021 #कोराकाग़ज़
#होलीकेहमजोली #collabwithकोराकाग़ज़
#विशेषप्रतियोगिता    #kkhkh2021 #अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

इश्क़ वो अपना यूँ मुकम्मल कर गया 
रूह देकर, जिस्म को स्वाहा कर गया 

निभाया मरते दम तलक इश्क़ उसने
मेरी आरज़ू को गले से लगाया उसने 

चाहा नहीं कभी प्यार के सिवा उसने 
हर चाहत में मेरा ही नाम लिया उसने 

रब की इस दुनियाँ में मुझे रब बनाया 
पूजा कि ओर चरणों से माथा लगाया  होली के हमजोली 14
#collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #होली2021 
#होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता #kkhkh2021 #अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

अपने लिए मांगती है या अपने बच्चों के लिए
वो सबसे सिर्फ दो वक़्त की रोटी माँगती है 
उसे देख मेने भी आज अपना मुहँ फ़ेर लिया 
फ़िर कहीं सवालों ने  मेरे मन को  घेरे लिया 

मानव ही मानव के काम आता है यही फर्ज है 
पर क्या हम मानव अपनाते है यह रीत ??
धन ही बड़ा है सभी के लिए जीवन मुल्य नहीं?
प्रश्न चिन्ह लगा मुझ पर भी आज मैं भी सब जैसा  होली के हमजोली 12
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#होली2021 
#होलीकेहमजोली 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkhkh2021 
#अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

आज कुछ  एहसास दिल  को हुआ हैं
कोई आज दिल के लिए खास हुआ है 

नज़र सिर्फ़ दीदार को तरसती मेरी है
आँखों के लिए शीत आसमान हुआ है 

सांसे भी  अब बेहद शोर कर रही मेरी 
उसकी खुशबु  से दिल गुलाब हुआ है 

रंग चढ़ा गहरा उसके इश्क़ का हम पर
इस दिल की धड़कन का साज हुआ है 

चढ़ा नशा कुछ इस कदर हमें "कृष्णा"
जैसे नशे को भी नशा उसका  हुआ है  होली के हमजोली 11
#होली2021 #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkhkh2021 #collabwithकोराकाग़ज़ #होलीकेहमजोली #अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

दामन में तो हज़ार दाग लगे है मेरे......
मैं फिर भी सीता सी पवित्र उसके लिए 

सुन्दर नहीं, कृष्ण वर्ण सी देह मेरी......
मैं फिर भी सुंदरता की मूर्ति उसके लिए 

माँ जैसी इज्ज़त बक्शी उसने मुझे
अनमोल मैं भी हूँ उसके लिए.....

प्रेम में वो सब भूल गया है ? या 
उसका मन सत्य नहीं जान पा रहा !

संशय मन का गहरा रहा है! मेरा 
विडंबना मेरी, चाहत को पा नहीं सकती 

रिश्ता बेनाम सा तेरा मेरा दिलबर मेरे 
क्या करूँ? भँवर में फंसी मैं..... होली के हमजोली 10
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#होली2021 
#होलीकेहमजोली 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़ 
#kkhkh2021 
#अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

कलम हूँ,  दर्द के सागर की इन गहराईयों
में गोते लगाती ज़ख्मों  से  छलनी मीन मैं, 
आसमान पर छाए हुए  खुशियो के बादल 
उनमें  कलरव  करते  पक्षियों का  झुंड  मैं 

पावन एहसास  लिखती  हूँ दिल के अपने
एहसासों में कभी इतिहास लिख जाती हूँ 
प्रेम  लिखती  हुँ, करुणा  भी  लिखती  हूँ 
रक्त से  संचित  करूण  कथा  लिखती मैं 

हार मैं हूँ, जीत मैं हूँ , आशा  मैं  निराशा मैं
अभिमान मनुज का  अभिशाप  प्रकृति का 
कला भी, कला में  छिपी माँ  की  ममता मैं 
क्या नहीं भीतर मेरे, अथाह राज समाए है  होली के हमजोली 09
#kkhkh2021 #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #होली2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता #अल्फाज_ए_कृष्णा

Krish Vj

वो बेख़बर है इस बात से कि उनकी कोई ख़बर नहीं
उन्हें कौन समझाए, कि  हम और वो अलग ही नहीं

वो होने जा रहे किसी और के दिल को  यकीन नहीं
दिल डूब चुका गम के सागर में दिल को यकीन नहीं

इस दिल से धड़कन व जिस्म से सांसे अलग हो रही
जुदाई में उनकी, इंसान से आज जिंदा लाश हो रही

स्वार्थ से परे मेरा प्यार,  तन- मन तुझ पर वार दिया
खुश रहें तू उम्र भर सोच खुद को तुमसे जुदा किया  होली के हमजोली 08
#collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #होली2021 #होलीकेहमजोली #विशेषप्रतियोगिता #kkhkh2021 #कविता 
#अल्फाज_ए_कृष्णा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile