आज कुछ एहसास दिल को हुआ हैं कोई आज दिल के लिए खास हुआ है नज़र सिर्फ़ दीदार को तरसती मेरी है आँखों के लिए शीत आसमान हुआ है सांसे भी अब बेहद शोर कर रही मेरी उसकी खुशबु से दिल गुलाब हुआ है रंग चढ़ा गहरा उसके इश्क़ का हम पर इस दिल की धड़कन का साज हुआ है चढ़ा नशा कुछ इस कदर हमें "कृष्णा" जैसे नशे को भी नशा उसका हुआ है होली के हमजोली 11 #होली2021 #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkhkh2021 #collabwithकोराकाग़ज़ #होलीकेहमजोली #अल्फाज_ए_कृष्णा