Find the Best ढोते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shubham Bhardwaj
मैंने अपने हर ख्वाब को ढोते देखा है। इन बेबस आँखों को,मैंने हरदम रोते देखा है।। ©Shubham Bhardwaj #UskiAankhein #मैने #हर #ख्वाब #को #ढोते #देखा #है
Gumnam Shayar Mahboob
सब तकलीफों को भुलकर थोड़ा मुस्कुराइए क्यों एक गम को लेकर हमेसा ढोते रहते हैं दुनिया उनका उड़ाती है मजाक यहां जो हमेसा अपने हालात पर रोते रहते हैं #तकलीफों #मुस्कुराइए #हालत #उड़ाता #मजाक #ढोते #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Abhinav Awasthi
क्या पसंद है:- कितना तो सोचा समझा कितना तो परखा मैने, पर फिर भी मैं यह जान न पाया आखिर उनको क्या पसंद है। कभी तो सोचू मैं खिल जाऊं उसकी हर मुस्कान में, कभी तो सोचू हल बन जाऊं उसकी हर एक मुश्किल का, पर फिर भी मैं जान न पाया, आखिर उनको क्या पसंद है। फिर मैं सोचा वह उड़ता पँछी कहाँ पिंजड़े में लाऊंँगा, पर इतना जो मुझ में प्रेम भरा कैसे उसको दिखलाऊंगा, ढोते-ढोते क्या मैं इसको स्वर्ग लोक ले जाऊंगा, फिर से मैंने जाना परखा, खूब टटोला अंतर्मन में..... सोचा मुश्किल का हल नहीं तो Hint बन कर रह जाऊंगा, मुख को विराम देकर देखा, तब नैना दौड़े इधर-उधर, खुद के बस में ना रहते हैं, जाने क्या क्या ये करते हैं, पर आज गजब सी हालत है अलबेला सा आलम है, पहले जो मुखड़े पर मरते थे, आज जूती भी Zoom-In करते हैं... खोज अभी भी जारी है आखिर उनको क्या पसंद है!
Alex Mahphooz
वो थक गई थी,, भीड़ में वजन ढोते ढोते,, उसके बदन पर,, अनगिनत आंखों का बोझ था ..
वो थक गई थी,, भीड़ में वजन ढोते ढोते,, उसके बदन पर,, अनगिनत आंखों का बोझ था ..
read moreRaj Kishor Singh
जाग जाए जो चिड़ियों के जागने से पहले , और निशाचरों के सोने के बाद जो सोते है । वो सच मे पागल होते है । सबका ताना-बाना सुनकर भी , खुले होठों से मुस्कुरा देते है । वो सच मे पागल होते है । नशाख़ोरी पर भाषण लिखके अव्वल आने वाले , खुद नशे के आदी हो जाते है । वो सच मे पागल होते है। अपनो के अच्छे कल के लिए , जो अपना आज डुबो देते है । वो सच मे पागल होते है । मुसीबत लगता है कभी-कभी बड़ा बेटा होना, उमर से ज्यादा जो बोझ ढोते है । वो सच मे पागल होते है। बचपन से ख़्वाब संजोया हो जिस लड़की का , आख़िर में भाई बनकर उसका डोली ढोते है । वो सच मे पागल होते है । फोन चलाने वाली उम्र में , जो ग़ालिब और फ़राज के ग़जलों संग सोते है । वो सच मे पागल होते है । जो हँसते-हँसाते रहते है महफ़िलो में सबको , बंद कमरों में वो छुप-छुपकर रोते है । वो सच मे पागल होते है । wo sach me pagal hote hai... #nojoto #hindi
wo sach me pagal hote hai... nojoto #Hindi
read moreRoNnY RaHuL
ये #लोगो का #नही ये #खुद का #बोझ #ढोते हैं।
-SACHINKUMAR
मजबूरियाँ, शिकायतें तकलीफें, परेशानियों की बोरियाँ ढोते ढोते, न जानें अरमानों का थैला कहाँ खो गया #Sachinkumar#
Shayarishuda
बोझ ढोते ढोते बादल ये थक जाते है, कुछ देर गरजते है फिर बरस जाते है! #shayarishuda #hindipoetry #poetrylove #clouds #naature
#shayarishuda #hindipoetry #poetrylove #clouds #naature
read moreराकेश मनावत"राज"
थक चुका हूं जिंदगी तेरा बोझ ढोते ढोते मुनासिब होगा कि मेरा हिसाब ही कर दे। जिंदगी
जिंदगी
read moreSHOBHA GAHLOT
क्यूँ न अपनी व्यस्तायें बेचकर... सुकून के कुछ पल खरीद लूं..... कि थक गयी हूँ भागते - भागते... कुछ देर तो.... अब ठहर लूँ.......... कब दिन निकला... कब ढल गया.... अब तो इनके बीच का फासला देख लूँ... रोज़ की इस भागमभाग जिंदगी में....... अब तो कुछ पल चैन के जी लूँ........ थक चुकी हूँ अब इन साँसों का बोझ ढोते ढोते.... कि अब तो इन के कर्ज से मुक्त हो लूं.... क्यूं न अपनी व्यस्तायें बेचकर.... सुकून के कुछ पल खरीद लूं........ Shobha Gahlot... me and my sentiments..
me and my sentiments..
read more