Find the Best तकलीफों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
kumaarkikalamse
सोच रहा हूँ तकलीफों का एक पौधा लगा लूँ, बेवफ़ाई की यादों से, उसे रोज सींचता रहूँगा। सोच रहा हूँ #तकलीफों का एक #पौधा लगा लूँ, बेवफ़ाई की यादों से, उसे रोज #सींचता रहूँगा। #YQBaba #Kumaarsthought#YQDidi #kumaarsher
सोच रहा हूँ #तकलीफों का एक #पौधा लगा लूँ, बेवफ़ाई की यादों से, उसे रोज #सींचता रहूँगा। #yqbaba #Kumaarsthought#yqdidi #kumaarsher
read moreGumnam Shayar Mahboob
सब तकलीफों को भुलकर थोड़ा मुस्कुराइए क्यों एक गम को लेकर हमेसा ढोते रहते हैं दुनिया उनका उड़ाती है मजाक यहां जो हमेसा अपने हालात पर रोते रहते हैं #तकलीफों #मुस्कुराइए #हालत #उड़ाता #मजाक #ढोते #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Vivek Singh
तकलीफों को आग लगा कर गमों को धुआं करते है आओ थोड़ा दम भरते है धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ©Vivek Singh #worldnotobaccoday #तकलीफों को #आग लगा कर #गमों को #धुआं करते है आओ #थोड़ा #दम #भरते है #धूम्रपान #स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
#worldnotobaccoday #तकलीफों को #आग लगा कर #गमों को #धुआं करते है आओ #थोड़ा #दम #भरते है #धूम्रपान #स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
read moreJALAJ KUMAR RATHOUR
जब आपकी तकलीफों से तकलीफें भी तकलीफों में पड़ जाए , तो समझ जाना कि खुदा ने आपके उद्धरण को, और जमाने के लिए उदाहरणस्वरूप आपको चुन लिया है ....#जलज_राठौर जब आपकी तकलीफों से तकलीफें भी तकलीफों में पड़ जाए , तो समझ जाना कि खुदा ने आपके उद्धरण को, और जमाने के लिए उदाहरणस्वरूप आपको चुन लिया है ....#जलज_राठौर
जब आपकी तकलीफों से तकलीफें भी तकलीफों में पड़ जाए , तो समझ जाना कि खुदा ने आपके उद्धरण को, और जमाने के लिए उदाहरणस्वरूप आपको चुन लिया है ....#जलज_राठौर
read moreAkash D
जिंदगी मैं, तकलीफों का मजा भी लेना चाहिए क्योंकि, मरने के बाद तो तकलीफों का एहसास भी नहीं होगा।। #विचार #शायरी #दुनिया #प्यार #कविता #कहानी #दिल #तकलीफ #love #यादे #दोस्त #friend #life #Nojoto
विचार शायरी दुनिया प्यार कविता कहानी दिल तकलीफ love यादे दोस्त friend life
read moreD_BANNA RAJPUROHIT
मत देख ए जिंदगी मेरी तकलीफों को ।2। तकलीफे खुद रो पड़ेगी देख कर मेरी तकलीफों को ... धर्मेन्द्र सिंह राजपुरोहित #तकलीफ #जिंदगी #इश्क़ #सच्चाई #आंसू
Sheetal Adhikari
नफरत की आग बैचेन मन भागे रे भागे सुनकर उसकी अल्फाज़ वो सुकून से जिता जाए हम तकलीफों में लेते हैं साँस दिल तो है दिल नादान है बेचारा नफ़रत की आग समझ न पाया आँख भर उसे तकते रहे हम और तकलीफों से रूबरू हमें उसने कराया । -Sheetal #nafratkiaag #shortpoetry #Sheetaladhikari #Nojoto
#nafratkiaag #shortpoetry #Sheetaladhikari
read moreRaj Kishor Singh
मुझे पास तुम्हारे आना है , और तुझमे ही खो जाना है । वैसे तो तुम हो जान मेरी , पर तुमपर ही जान लुटाना है । मुझे पास तुम्हारे आना है , और तुझमे ही खो जाना है । हदों से भी गुजर जाना है , प्यार में सबकुछ कर जाना है । मुझे तुम्हारे पास आना है । जो भीगे कभी पलकें मेरी , मेरे पास दुपट्टा तुम्हारा हो । जब भी मेरा नाम ले तुम भी रहो उसमे, प्यार कुछ ऐसा हमारा हो । दर्द में तेरे दवा बन जाना है । तकलीफों में तेरे तकलीफों से भी ठन जाना है । मुझे पास तुम्हारे आना है , तुझमे ही खो जाना है । हो चाहे एक दफ़ा या सौ बार , मुझे सिर्फ करना है तुमसे ही प्यार । परेशानियों से होकर परेशान गले तुम्हे लगाना है । मुझे पास तुम्हारे आना है । तुझमे ही खो जाना है । तेरा ही बस तेरा ही हो जाना है । मुझे पास तुम्हारे आना है ।
मुझे पास तुम्हारे आना है ।
read moreSanjay Batra
हमेशा लगा कि कभी अच्छा बेटा था ही नहीं जाते जाते बोलीं अगले जन्म में फिर तू मेरा बेटा बनना और चलीं गईं अपनी सब तकलीफों से मुक्त हो गईं छोड़कर अपने उस बेटे को जिसको कदम कदम पर उनकी जरुरत पड़ती थी, जिसने कभी उनके बिना जीना सोचा, सीखा ही ना था। मैं हमेशा से उनका लाडला था पर ढेरों प्यार के साथ गलती पर उतनी जम के पिटाई भी होती मन में उनके लिए असीम स्नेह और आपार इज्ज़त थी वो ही तो पिता तक मेरी बात पहुंचाने और मनवाने का जरिया थी बचपन इतना सुखद और बेफिक्र गुज़रा। हमारे यहां पैसों का सदा से अभाव था मेरी बेहतर ज़िन्दगी के प्रयास में सदैव संघर्षं में लगी रहती नौकरी घर मेरी पढ़ाई का बोझ हमेशा मुस्कुराते हुए सहती मेरे उज्वल भविष्य का ख्वाब उन्होंने जो संजों के रखे था पूरा करने के लिए मुझे हमेशा प्रोत्साहित करती। मेरी शादी के बाद में उनके बर्ताव में फर्क पाया शायद उन्हें लगा मेरी पत्नी ने मुझे उनसे छीन लिया हमेशा प्रयास था मेरा कि उन्हें कोई शिकायत का मौका ना दूं पत्नी को कभी दुख पहुंचाकर भी उन्हें सदैव खुश रखूं बस उनसे यही गिला थी कि बहू को बेटी का दर्जा न दे सकी। धीरे धीरे बीमारियों ने उन्हें जकड़ लिया बाकी तकलीफों की तरह उनका सामना भी डट के किया धीरे धीरे हिम्मत जवाब देने लगी उनके स्वर्गवास को सालों बीत चुके पर कल की ही बात लगती है वो कल भी मेरे साथ थीं वो आज भी मेरे पास हैं। मां
मां
read moreBydreampost
ठीक ही कहता था Thanos भी। इंसान अपने जख्मो को चाटते रहते है।। आगे बढ़ना नहीं चाहते वो तकलीफो से। पुरानी यादो की कैद में जिंदगी काटते रहते है।। #इंसानियत #तकलीफों #पुरानी_यादें #आगे_बढ़ते_रहें
ठीक ही कहता था Thanos भी। इंसान अपने जख्मो को चाटते रहते है।। आगे बढ़ना नहीं चाहते वो तकलीफो से। पुरानी यादो की कैद में जिंदगी काटते रहते है।। #इंसानियत #तकलीफों #पुरानी_यादें #आगे_बढ़ते_रहें
read more