Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सिहरन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सिहरन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुन्न होना और सिहरन,

  • 9 Followers
  • 10 Stories

Abhishek Trehan

एक सिहरन सी उठती है, नश्तर सी दिल में चुभती है
क्या उसने मुझे पुकारा है या वो बादल आवारा है

नदियाँ कितना इठलाती हैं फिर सागर में मिल जाती हैं
ना तेरा,ना मेरा है, मुश्किल मन का हर फेरा है

चाँद भी कितना तन्हा है, चंद ख़्यालों का एक लम्हा है
बात जब उसकी आती है, यादें अंदर तक धँस जाती हैं

जिसे भी ज्यादा चाहा है, उसीने हमें रूलाया है
ज़िदंगी कितना देती है, दुनिया वापस ले लेती है

मन में एक लड़ाई है, मेरे कर्मों की परछाई है
मन से ही जग हारा है, मन ने ही उसे उबारा है

दूर से खुश्बू आती है,लफ्ज़ों में बस जाती है
हद से जब ये दिल गुज़रता है, तब काग़ज पे एक अक्स उभरता है...
© abhishek trehan


 #सिहरन #नश्तर #कर्म #परछाईं #manawoawaratha #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone

/ /

खुद को ठंड़ से बचाने को मुझे
ना जरूरत है किसी के निगाहों का ना ही ताप चाहिए अलावों का
बस अब तुम आकर पहना जाआे मुझे हार अपनी बाहों का
फिर चला जाएगा ये सिहरन सर्द हवाओं का #ठंड #अलाव #हार #सिहरन #yqthoughts #love

LOL

जाड़े की सिहरन में इतनी ताकत नहीं
दिसम्बर से जुड़ी जो तेरी यादें भुला दे..!!
©KaushalAlmora






























 #दिसम्बरwithkaushalalmora 
#सिहरन 
#love 
#yqdidi
#yqbaba 
#shayari 
#poetry 
Pc fb

Abhishek Trehan

....... ..

©Abhishek Trehan #सिहरन #नश्तर #कर्म #परछाईं #manawoawaratha

das Ke Alfaz

बारिशों में
यूं निकला ना करो,

बदन सिहर सा जाता है..
देखकर तुम्हें ।

©DD POETRY #बारिश #प्यार #सिहरन #प्रेम #love❤ #Love #pyar_ke_alfaz #Pyar 

#rain

Ajay Keshari

read more
शिशिर का ये मौसम,
#सिहरन सी हो रही है..
बर्फीली ये हवाएं,
तेरी याद आ रही है..
भूले नही है बातें,
जो साथ थे गुज़ारे..
हम आज भी है तुमको,
उतना ही प्यार करते..
वो चाय की दुकानें,
जहां चाय हम पीए थे..
वो कुर्शियां वहीं है,
जहां बैठे हम थे दोनों..
हर याद जी उठा है,
और जी उठी उमंगे,
तुम साथ होती मेरे,
फिर दिन वही गुज़ारते..
#अजय57

Amit Jain

रास्ते पर तन्हा यूँ ही चले जा रहा हूँ

नहीं पता मुझे भी, कहाँ जा रहा हूँ


चलते चलते यूँ ही आगया इतना आगे

भुल गया सब कुछ जो पिछे छोड़े जा रहा हूँ


चलते चलते अब थक सा गया हूँ

सिहरन सी उठती है कभी, क्यूँ मैं चले जा रहा हूँ। #सफर #सिहरन

Amit Jain

तुझे खो देने के खयाल

से ही एक सिहरन सी होती है

सांसे रुक जाती है

दिल थम सा जाता है।



भुल से भी तुम मुझे भुल ना जाना

वफ़ा की वर्षा मुझपर हमेशा बरसाना। #सिहरन #वफा #डर

Neelima Chaudhary

कैसे मैं कह दूँ तू करीब नहीं मेरे 
हवा जो गुज़री तो सिहरन हुई थी

-Neelimaश्री❤ #हवा#करीब #तुम #सिहरन #nojoto#neelima

Srmili💘

read more
अनुभूति
~~~~~

समा गयी तुम, एक सिहरन की तरह...
मेरे चेतन -अचेतन में...
एक तितली के स्पर्श से....
पुष्प की संवेदनशील अनुभूति के समान,
मेरे अंतरमन में हर समय आच्छादित...
तुम्हारी सतरंगी मधुर अनुभूतियाँ....
श्वासों में बसी तुम्हारी सुगन्धित श्वासें लाती हैं,
अनायास ही एक सिहरन,
और मेरा रोम रोम अनुभव करता है...
सिर्फ तुम्हे....
हर शाम तुम दे जाती हो,तीव्र हृदय संवेदनाओं से..
मन के तारों में एक संगीत....
जो समाहित होता है,मेरी नस नस में...
हृदय स्पंदित होता है,तुम्हारे ही स्पंदनो से...
मन संजो लेता है,फिर तुम्हारी आकृति को...
और एक अनुपम अनुभूति...
तुम्हारे स्नेहिल आंचल में,तुम्हारे केशों में,
खो गया है मेरा अस्तित्व,तुम्हारे ही भीतर..
तुम्हारे ही अंक में,फिर मैं नहीं रहता,
रह जाती हो सिर्फ तुम......!!

राजीव"अरविन्द"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile