Find the Best दिसम्बरwithKaushalAlmora Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkoffee with karan vicky kaushal and ayushmann khurrana full episode, vicky kaushal break up with harleen sethi, vicky kaushal and katrina kaif relationship, harleen sethi and vicky kaushal, vicky kaushal and harleen sethi,
LOL
कटखनी बिल्ली सी हो गयी हैं यादें तुम्हारी फुदक कर चली आती हैं मन के दरीचों से और काटती हैं..! वैसे.. दिसम्बर अभी बहुत बाँकी है जल्द मिलेंगे किसी नज़्म में तब तक गर बर्फ़ गिर जाए तो उस पे उँगली से मेरा नाम लिख देना और गुड़ संग ज़रा सा चख लेना.. ©KaushalAlmora #decemberreminders #दिसम्बरwithkaushalalmora #kaushalalmora #yqdidi #december #life #winter #रोजकाडोजwithkaushalalmora
LOL
ऐ साल जाते जाते कुछ अच्छा दे जा नुकसान हुआ बहुत कुछ नफा दे जा झुलस रहे हैं लोग इक मर्ज़ की आग में इससे निपटने का कोई करिश्मा दे जा मैं जानता हूँ नुक़्स और काबिलियत अपनी तू मुझे बस कोई हसीं मुकाबला दे जा कब तक रहे रूहों में सलवटें नफरतों की जाते-जाते दिसम्बर में जून का मजा दे जा साज कुछ नये कुछ तरन्नुम नयी-नयी सी कुछ रौशन उम्मीदों का सिलसिला दे जा ऐ साल जाते जाते कुछ अच्छा दे जा!! ©KaushalAlmora #रोजकाडोजwithkaushalalmora #latenightthoughtbazaar #yqdidi #दिसम्बरwithkaushalalmora #kaushalalmora #2020 #covid19 #life
LOL
बीते दिसम्बर हमने भी कुछ इंद्रधनुष लम्हों के बोए थे किसी बात पर संग तुम्हारे हँसते-हँसते जब रोए थे.. ©KaushalAlmora #दिसम्बरwithkaushalalmora #lastdecember #लम्हे #इंद्रधनुष #yqdidi #love #decemberreminders #365days365quotes
LOL
सर्दियां अक्सर दे जाती हैं अलाव तेरी यादों का कुछ बरसात इन नयनों में कुछ फुहारें बीते लम्हों की एक आयात तेरे वादों का.. मुझे याद है कैसे तुम ठिठुरते हुए ओढ़ लिया करती थी अपना पसंदीदा शॉल फिर मुझसे लिपटकर दिसम्बर में ले आया करती थी आहटें ग्रीष्म ऋतु की और उस धूप की तपिश में साथ पिघलते थे बर्फ से तुम और मैं! याद है कैसे तुम मेरी रूखी कलाइयों पर अपने नाखूनों से बना दिया करती थी चेहरा मेरा और अपना और लिख दिया करती थी प्यार है तुमसे! लेकिन तुम जा चुकी हो अब ये सर्दियां भी चली जाएंगी और मैं इस बरस भी तुम्हारी बुनी वो ऊन की हरी जुराबें पहनकर ये मौसम गुज़ार दूँगा फिर इस उम्मीद में कि लौट आओगी तुम! ©KaushalAlmora #दिसम्बरwithkaushalalmora #जुराबें #उम्मीद #yqdidi #love #यादें #सर्दी #रातबाँकीbykaushalalmora
#दिसम्बरwithKaushalAlmora #जुराबें #उम्मीद #yqdidi love #यादें #सर्दी #रातबाँकीbyKaushalAlmora
read moreLOL
साल की कमर से दिसम्बर ठीक वैसे ही निकल रहा है जैसे कभी बचपन में अपनी बिना गैलिस की पतलून धीरे-धीरे सरक कर निकल जाया करती थी! ©KaushalAlmora #दिसम्बरwithkaushalalmora #रोजकाडोजwithkaushalalmora #गैलिस #yqdidi #साल #year #latenightthoughts #पतलून
LOL
किसी लम्हे से निचोड़ लो मुझे ज़रा सा एक घूँट पी लो कि दिसम्बर की एक अधजगी रात को कुछ नींद आ जाए.. ©KaushalAlmora Pokne के लिए शुकराना Prashant Singh ji😊 #रातबाँकीbykaushalalmora #दिसम्बरwithkaushalalmora #yqdidi #नींद #अधजगी #midnightpoems #निचोड़ #decemberpoem
Pokne के लिए शुकराना Prashant Singh ji😊 #रातबाँकीbyKaushalAlmora #दिसम्बरwithKaushalAlmora #yqdidi #नींद #अधजगी #midnightpoems #निचोड़ #decemberpoem
read moreLOL
उसकी ही ज़िन्दगी में जीनत रहती है आस-पास जिसके मोहब्बत रहती है कोई डाली जब लद जाती है फूलों से उसमें फिर थोड़ी सी लचक रहती है मैं जानता हूँ वो इश्क नहीं हवादिस था तुझे भूलने की अक्सर कोशिश रहती है जब तक रहता है अंजान कोई शख़्स तब तक ही यहाँ उसकी कीमत रहती है सिर्फ वो लोग दुनिया में पाते हैं मंजिल क़दमों में जिनके ज्यादा जुर्रत रहती है बदल गया दिसम्बर पहले जैसा नहीं रहा इसकी फिज़ा में अब दर्द की सूरत रहती है मेरी आँखों में कुछ नए कुछ जर्द ख़्वाब हैं मुसाफिर को बनने टूटने की आदत रहती है ©KaushalAlmora #दिसम्बरwithkaushalalmora #आदत #yqdidi #decemberpoem #love #मुसाफिर #ज़ीनत #हवादिस
#दिसम्बरwithKaushalAlmora #आदत #yqdidi #decemberpoem love #मुसाफिर #ज़ीनत #हवादिस
read moreLOL
दिसम्बर में अक्सर.... झमाझम बर्फ़बारी के बाद जब आसमाँ करता है कोशिश फिर एक अदद बरसात की छुट्टी मार लेता है सूरज घने बादलों की आड़ लेकर बिजली नदारत रहती है घरों से कई-कई दिनों मौसम चूस लेता है बैट्री सारे ऊर्जा स्रोतों की.. तब पॉवर मोड से बचायी कुछ दस-पन्द्रह प्रतिशत बैट्री के सहारे मैं स्क्रॉल कर लिया करता हूँ हमारी पुरानी तस्वीरें फ़ोन में गुज़रे दिन बहा दिया करता हूँ गर्म आँसुओं के साथ और सर्दी को मुँह चिढ़ाकर इस तरह धीरे-धीरे माहौल के साथ ब्लैक-ऑउट हो जाता हूँ! ©KaushalAlmora #दिसम्बरwithkaushalalmora #blackout #decemberpoem #yqdidi #सर्दी #जाड़ा #love #365days365quotes
#दिसम्बरwithKaushalAlmora #blackout #decemberpoem #yqdidi #सर्दी #जाड़ा love #365days365quotes
read moreLOL
कभी-कभी दिसम्बर दूर बर्फ़ के टीलों पर छिपकर बैठा स्नाइपर जैसा लगता है जो दिल के करीब दागता रहता है तेरी यादों की गोलियां मुझमें और ढ़ेर कर दिया करता है मुझे! ©KaushalAlmora #दिसम्बरwithkaushalalmora #decemberpoem #sniper #yqdidi #yqbaba #यादें #kaushalalmora #365days365quotes
LOL
गुर्रा रहा है दिसम्बर देखो रात दाँत कटकटा रही है! ©KaushalAlmora #दिसम्बर10 #दिसम्बरwithkaushalalmora #रातबाँकीbykaushalalmora #yqdidi #कटकटाना #रात #365days365quotes