Nojoto: Largest Storytelling Platform
atulpandey9294
  • 66Stories
  • 8Followers
  • 788Love
    5.1KViews

बोल_बेतौल by Atull Pandey

मन के बोल - कविताएं, शायरी, कहानी, हास्य-व्यंग, You Tube channel Atull Pandey के बोल_बेतौल

  • Popular
  • Latest
  • Video
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

White देख सांवरिया!!
ये सब भी शामिल हो गया,
दिल को जलाने की साजिश में,
घटा, बादल, ठंडी बूंदें और आसुत जल,
छमछम कर नाच रहा है, 
इस आग लगाती बारिश में।

मुझको तुम अपना कहते हो,
दूर देश में खुद रहते हो,
देखो चातक चहक रहा, 
मन मेरा भी बहक रहा,
झटक के गेसू गीला कर दो, 
मरुदिल मेरा बारिश में।

आकाशी सूरज, 
मेघा के पीछे कांप रहा,
मैं तेरे अधरों की मंशा भांप रहा,
ये मदिर अधर, मुझे समर्पित कर दो,
मैं भी 'बेतौल' मद में हो लूं, 
इस मदमाती बारिश में।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey #सांवरिया #साजिश #मद #barish #rain #बोल_बेतौल
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

White हर दिन उतरते सूरज संग 
तुम चले जाते हो।

तुम्हारे संग बीते लम्हों की यादें, 
चांदनी बन मुझे अपने आगोश में जकड़ लेती हैं।

 जब झिलमिलाने लगती हैं 
मेरी आंखें आंसुओं से भीग कर।

तब बादलों के पीछे छिपा चांद,
तुम्हारे अपनेपन का आभास देता है।

और फिर रात कट जाती है,
अगले दिन सूरज के साथ तुम्हारे आने की उम्मीद पर।

फिर एक प्रश्न उठता है कि,
तुम इतने पास हो तो, गए क्यों ?

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #sad_quotes
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

White तन्हा नाविक

अथाह सागर सांवरा सा, प्यास बड़ी विकल,
चक्रवातों का अंदेशा है, नजर में नहीं साहिल।

हठी अकेला मैं नाविक, इत उत डोलूं,
गहरे भाव भेद मन के, किससे खोलूं।

चट्टानों से लड़ लूं मैं,
लहरों से भी भिड़ लूं मैं।

तुम पक्षी हो आ सकते हो,
अपने मन की गा सकते हो,
खुले गगन में जा सकते हो,
पंखों से मंजिल पा सकते हो।

आ जा तुझसे ही, बतिया लूं मैं,
अपना 'बेतौल' नेह, जता लूं मैं।

कोई तो हो, जिससे मैं बोलूं,
तेरी चूं चूं से ही, खुश हो लूं।

लहरें शांत, मेरे हिय हलचल, लोचन में है खारा जल,
तुम ही बन जाओ साथी मेरे, तुझे देख मैं हो जाता विव्हल।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #emotional_shayari #तन्हाई #अकेलापन #पंछी #बोल_बेतौल
#trending #viral
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

White आज की तरह हमेशा तपन नहीं रही दर्मियाँ,
खुशनुमा पल मुस्कुराए है जिंदगी में हमारी।

खामोश अगर मैं रहता था महफिलों के दौरान,
चुप जुबां रहती, वीरानियां आखों में थीं तुम्हारी।

तेरे लिए मैं, मेरे लिए तुम आइना बन कर आ गए,
मन में कब, कैसे एक दूसरे की तस्वीर थी उतारी।

रंग उमंग के बिखरने लगे, बसंत से ये बहकने लगे,
बढ़ी धड़कन, सांसों से महकी दिल की क्यारी।

बदकिस्मती कहें कि, ये खेल है सितारों का,
रोक रहीं हैं पैरों को ‘बेतौल’, नागफनियां दोधारी।

अपना इश्क है शबनमी, यूं ही नहीं यादें मचलती हैं,
चूमते हैं हथेली अपनी, उसमें बसी छुअन है तुम्हारी।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #Romantic #touch #feelings #छुअन #नागफनी #बोल_बेतौल #ट्रेंडिंग #SelfWritten
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

देखो, आज चांद कितना चमक रहा है,
ये खुश है क्योंकि, ये पूरा होने को है।

चलो, हम दोनो मिलकर, 
अपने अपने हिस्से का सुकूं ढूंढते हैं।

तुम देखो इसे अपनी छत से,
हम इसे अपने चौबारे से देखते हैं।

तुम कह दो, उससे सब अनकही बातें,
हम अपना सब, अव्यक्त लिखते हैं।

कम पड़े तो, मेरे हिस्से के सुकूं से, तुम पूरे हो जाओ,
तेरी 'बेतौल' बेचैनियों से, हम खुद को पूरा करते हैं।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #purnima #चांद #पूर्ण #सुकूं
#अनकही #अव्यक्त #बोल_बेतौल
#trending #viral #viralreel
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

White काश !! 

कभी ऐसी सुहानी रात हो,
जब बस हम तुम साथ हों।
रंग रोशनी की बरसात हो।
कांधे पर रख लो सर,
पलकें हया से झुकी, हाथों में हाथ हो।
जुबां खामोश रहे,
'बेतौल' स्पर्श से बात हो।
दरख्तों के झुरमुट में,
खिली चांदनी से मुलाकात हो,
बयार से शीतल हो तन मन,
बस, दर्मियाँ उमड़ते जज़्बात हों।

काश ....... !!
एक ऐसी मुलाकात हो !!!!!!!

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #Couple #काश #मुलाकात #चांदनी
#बोल_बेतौल #lovequotes
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

Hug Day Special 

लहलहाएं कहीं भी वृक्ष देवदार, 
नीम या पीपल के,
स्वस्थ कैसे तन मन रहे, 
मुरझाएं तुलसी आंगन के,
 फासलों की दीवार, 
क्यों आ रही है आड़े दिल के,
चाह रोज मिलने की है, 
तुम दिखे भी न दिन आलिंगन के।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey #hugday #बोल_बेतौल
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

26 jan republic day मेरा भारत देश विशाला,
अलग रंग अलग प्रान्त है अलग है इनकी चाला,
विभिन्न रंगों विविधताओं से है परिपूर्ण,
कश्मीर से कन्याकुमारी एक सूत्र की है ये माला।

उल्लास हर्ष का यंत्र,
अनेकता में एकता का मंत्र,
सबके लिए 'बेतौल' समभाव है,
ऐसा है हमारे भारत का गणतंत्र।

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #26janrepublicday
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

इक अदद रोशनी की तलाश में
दूर खुद के ठिकाने से आ गया,
दो लम्हा 'बेतौल' जिंदगी की चाहत में,
सिसकियों के निशाने पर आ गया।

कभी आगे बढ़ कर,
मुस्कान भर देती है होंठो पर,
कभी खींच लेती है कदम वापस,
खुद के दर्द से मजबूर हो कर।

बता...., ऐ जिंदगी,
तू आखिर मुझसे चाहती क्या है ?

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #मुस्कान #ज़िंदगी #चाहती क्या है
#बोल_बेतौल #viral
#ट्रेंडिंग
755b5905b709764b13e109d1829a9d3c

बोल_बेतौल by Atull Pandey

इक अदद रोशनी की तलाश में
दूर खुद के ठिकाने से आ गया,
दो लम्हा 'बेतौल' जिंदगी की चाहत में,
सिसकियों के निशाने पर आ गया।

कभी आगे बढ़ कर,
मुस्कान भर देती है होंठो पर,
कभी खींच लेती है कदम वापस,
खुद के दर्द से मजबूर हो कर।

 बता..., तू आखिर मुझसे 
चाहती क्या है जिंदगी ?

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #zindgi #life #muskan #smile #bol_betaul #बोल_बेतौल #जिंदगी #मुस्कान #viral #trending
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile