Find the Best सांवरिया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसांवरियो है सेठ सांवरिया, सांवरिया है सेठ लिरिक्स, सांवरिया सेठ की आरती, सांवरिया के आगे, सांवरिया सेठ के भजन,
बोल_बेतौल by Atull Pandey
White देख सांवरिया!! ये सब भी शामिल हो गया, दिल को जलाने की साजिश में, घटा, बादल, ठंडी बूंदें और आसुत जल, छमछम कर नाच रहा है, इस आग लगाती बारिश में। मुझको तुम अपना कहते हो, दूर देश में खुद रहते हो, देखो चातक चहक रहा, मन मेरा भी बहक रहा, झटक के गेसू गीला कर दो, मरुदिल मेरा बारिश में। आकाशी सूरज, मेघा के पीछे कांप रहा, मैं तेरे अधरों की मंशा भांप रहा, ये मदिर अधर, मुझे समर्पित कर दो, मैं भी 'बेतौल' मद में हो लूं, इस मदमाती बारिश में। ©बोल_बेतौल by Atull Pandey #सांवरिया #साजिश #मद #barish #rain #बोल_बेतौल
Radheshyam
जब से देखा हैं, मोहन को अपने मैं तो उसकी, बस उसकी हो चलीं बरसों की चाहत, आज पूरी हैं बरसों की राहत, आज मिलीं हैं कहीं मुस्कुराता चेहरा, मोहन का मेरे उनसे एसी मुलाकात हुई, उस सूरत को अपने, दिल में संजोए उठीं नींद से, आज पलकें भिगोएं ख्वाब जो टूटा, मेरा दिल भी टूट गया काश आज तो ये, ख्वाब भी सच होता....... ©दिव्यांशी त्रिगुणा "राधिका" #Thinking #NojotoHindi #HareKrishna #सांवरिया #मेरेश्याम
#Thinking Hindi #harekrishna #सांवरिया #मेरेश्याम
read moreShivangi Priyaraj
#कर के #मोहब्बत एक #बार मुझ से.........साँवरे #बेशक #फिर #तुम #मुझ को #मिटा #देना। #लिख #रहा #हूं #खत #मेरी #तन्हाई #का, #शर्त #इतनी पढ कर #तुम #बेशक #जला #देना...... #कोन कहता है #टूटे #दिल की #दवा #नहीं #मिलती......#सांवरिया #बस #तुम्हारे #दिल को #मेरे दिल से #मिलवा देना। "मैं #रहूँ या ना #रहूं इस जहान में....साँवरे #कोई पूछे #पता मेरा तुम्हारा #दिल #बता देना। ©Shivangi Priyaraj
Radheshyam
मेरे कान्हा, कान्हा तुम, सांवरिया नाम तुम्हारा हैं...... मेरा प्रेम, प्रेम तुम, मेरा प्रेम ये सबसे न्यारा हैं मेरा जीवन, जीवन तुम, मेरा जीवन तेरा सहारा हैं मेरा तन, मन सब तुम, मेरा तन, मन तुम पर वारा हैं मेरे कान्हा, कान्हा तुम, सांवरिया नाम तुम्हारा हैं...... ©दिव्यांशी त्रिगुणा "राधिका" #Light #NojotoHindi #सांवरिया
Radheshyam
ये पुष्प हमारे इस प्यार के हैं, ये फूल हमारे दिल गुलज़ार के हैं, सांवरिया तुम हीं रहो मेरे साथ, सांवरिया तुम हीं रहो मेरे पास, क्योंकि तुम्हें हीं मैं इतना चाहूं, तुम्हें हीं मैं हर पल पाऊं,,। ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #सांवरिया
Hindi #सांवरिया
read moreRadheshyam
मैं तो सांवरिया, बस यूं तेरे ख्याल में हूं मैं तो जीवन राही, बस यूं तेरे सवाल में हूं मैं तो सांवरिया, बस यूं तेरे ख्याल में हूं.... गाऊँ में तेरे लिए सांवरिया, नाचूँ मैं तेरे लिए ओ रसिया, लिखती हूं तुझको, मैं हर दिन थोड़ा तूने ये जीवन रूख कैसा मोड़ा, भूली हूं मैं दुनिया को सांवरिया, याद नहीं कोई, ओ मेरे रसिया तेरे ख्यालों में दिन मेरा गुजरे, तेरे सवालों में राते भी गुजरे, नींद उड़ी हैं, अब इन नयन की दिन मोहन, श्याम हो गई जीवन की.... ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #सांवरिया के ख़्याल में हूं
Hindi #सांवरिया के ख़्याल में हूं
read moreSunil itawadiya
#राधे_कृष्णा #मथुरा #वृंदावन #गोकुल #खाटूश्यामबाबा श्याम #सांवरिया #सांवरा #love
#राधे_कृष्णा #मथुरा #वृंदावन #गोकुल #खाटूश्यामबाबा श्याम #सांवरिया #सांवरा love
read moreSunil itawadiya
राधे राधे जय श्री कृष्णा आप सभी भाइयों बहनों और दोस्तों को #कृष्णमेरे #राधाकृष्ण #श्याम #वृंदावन #मथुरा #कृष्ण #खाटूश्यामबाबा #सांवरिया
राधे राधे जय श्री कृष्णा आप सभी भाइयों बहनों और दोस्तों को #कृष्णमेरे #राधाकृष्ण #श्याम #वृंदावन #मथुरा #कृष्ण #खाटूश्यामबाबा #सांवरिया
read morePankaj Singh Chawla
बड़े नटखट हो तुम साँवरिया, तुम बहुत सताते हो, मांगी थी एक झलक तुमसे, बस इक झलक दिखाकर, पल में ओझल हो जाते हो, क्यों तुम इतना सताते हो, बरसों से प्यासी थी अखियां तेरे दर्शन की, क्यों तुम दो पल न ठहर सके, इस प्यासे "पंकज" की प्यास न बुझा सके, बुझाना तो दूर कई गुणा बड़ा गए हो, इक झलक दिखा कर मुझकों तड़पा गए हो, क्यो तुम इतना सताते हो, बड़े नटखट हो तुम साँवरिया।। #नटखट #सांवरिया #दर्शन #कान्हा #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
#नटखट #सांवरिया #दर्शन #कान्हा #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
read morePankaj Singh Chawla
झलक तेरी एक झलक को तरसे मेरी अखियां मेरे सांवरिया, अपना दरस दिखा जरा मुझको तू पास बुला जरा, तेरे वृन्दावन धाम आने को दिल तरसे, तेरी एक झलक पाने को दिल तरसे, कब तक यहाँ बैठे तेरी भक्ति करू अब तेरे धाम तेरे पास आने को दिल तरसे, तेरे चरणों में बैठ तेरी सेवा करने को दिल तरसे, मेरे सांवरिया तेरी एक झलक पाने को दिल तरसे, अब के बरस बुला ले तू मुझको आपने चरणों में नही तो हो जाऊँगा में नाराज़ तुझसे, करूंगा हठ तुझसे जसे तुम करते थे यशोदा माँ से, मानूँगा न तब तक जब तक तूम मुझको न बुलाओगे, तेरी इक झलक के प्यासे की प्यास न बुझाओगे, मेरे सांवरिया तेरी इक झलक पाने की दिल तरसे, तेरे वृन्दावन धाम आने को दिल तरसे, तेरी एक झलक पाने को दिल तरसे।। #झलक #jhalak Nominated by Twinkle Sharma jai jai shree radhey radhey🙏🙏 #सांवरिया #वृन्दावन #धाम #नाराज़ #Sanwariya #vrindavan #hindi #हिंदी #Yq #yqbaba #yqdidi #yqpaaji #writer #writing #yourquotes #yqpowrimo
#झलक #jhalak Nominated by Twinkle Sharma jai jai shree radhey radhey🙏🙏 #सांवरिया #वृन्दावन #धाम #नाराज़ #sanwariya #vrindavan #Hindi #हिंदी #yq #yqbaba #yqdidi #YQPaaji #writer #writing #YourQuotes #yqpowrimo
read more