Find the Best साजिश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहमे हराने के लिए कोशिस नही साजिश शायरी, साजिश की english, बिगाड़ने की साजिश, साजिश शब्द का अर्थ, साजिश पर शायरी,
बोल_बेतौल by Atull Pandey
White देख सांवरिया!! ये सब भी शामिल हो गया, दिल को जलाने की साजिश में, घटा, बादल, ठंडी बूंदें और आसुत जल, छमछम कर नाच रहा है, इस आग लगाती बारिश में। मुझको तुम अपना कहते हो, दूर देश में खुद रहते हो, देखो चातक चहक रहा, मन मेरा भी बहक रहा, झटक के गेसू गीला कर दो, मरुदिल मेरा बारिश में। आकाशी सूरज, मेघा के पीछे कांप रहा, मैं तेरे अधरों की मंशा भांप रहा, ये मदिर अधर, मुझे समर्पित कर दो, मैं भी 'बेतौल' मद में हो लूं, इस मदमाती बारिश में। ©बोल_बेतौल by Atull Pandey #सांवरिया #साजिश #मद #barish #rain #बोल_बेतौल
Prerna Singh
White ढूंढ ढूंढ कर खुशियों पर नजर रखी जाती रही ; और फिर उसे बर्बाद करने की साजिश जारी रही.... ©Prerna Singh आपकी गलती थी क्या यह बात आप को कभी बताई नहीं गई लेकिन गलत साबित करने की कोशिश हमेशा जारी रही.... छोड़ना आसान हो जाता लेकिन #दोस्तों ने कहा फंसा दो की लौट न पाए वो कभी , ये तो सरासर ग़लत हैं पाप हैं , #अपराध हैं ,किसी की जिंदगी अपनी जिद्द ,कुंठा और ईर्ष्या के वज़ह से बर्बाद कर दो; और उस से ज्यादा गलत वो लोग हैं जो अवसर देखकर लूटपाट किया करतें हैं .... ढूंढ ढूंढ कर खुशियों पर नजर रखी जाती रही और फिर उसे बर्बाद करने की #साजिश जारी रही.... #Hope
आपकी गलती थी क्या यह बात आप को कभी बताई नहीं गई लेकिन गलत साबित करने की कोशिश हमेशा जारी रही.... छोड़ना आसान हो जाता लेकिन #दोस्तों ने कहा फंसा दो की लौट न पाए वो कभी , ये तो सरासर ग़लत हैं पाप हैं , #अपराध हैं ,किसी की जिंदगी अपनी जिद्द ,कुंठा और ईर्ष्या के वज़ह से बर्बाद कर दो; और उस से ज्यादा गलत वो लोग हैं जो अवसर देखकर लूटपाट किया करतें हैं .... ढूंढ ढूंढ कर खुशियों पर नजर रखी जाती रही और फिर उसे बर्बाद करने की #साजिश जारी रही.... #Hope
read moreShubham Bhardwaj
न कोई बंदिश लगाओ,न कोई साजिश करो। इश्क को तलाश है जिसकी, वह आशिक बनो।। ©Shubham Bhardwaj #umeedein #बंदिश #साजिश #नही #लगाओ #करो #दिल #चाहता #है
Kumar.Satyajit
शिकायतें तो हैं बहुत ,पर कुछ गीले भी है। दिल में दर्द भी है, और होठ सिले भी है। बयां करे भी तो, हाल-ए-दिल कैसे। अपने ही थे जो, हर साजिश में मिले हुए हैं।। ©Kumar Satyajit #साजिश में मिले हुए हैं।।
#साजिश में मिले हुए हैं।।
read moreUttam Kumar
अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने में लग जाती है ©Uttam Kumar #Srk&Katrina #साजिश
Dr. Satyendra Sharma #कलमसत्यकी
इतना ही कहना था
हम जान चुके है उन गलियों का राज़,, फूलों के अड़ में कांच बिछाया गया, अनजाने में तेरे साजिश का शिकार हुआ.. ©इतना ही कहना था #साजिश
Rabindra Kumar Ram
" यूं रुठना तेरा वाजिब नहीं लगता , यूं मुकर जाना तेरा साजिश का हिस्सा नहीं लगता , रह ले कर ले तु भी अपनी मनमानी , ये इश्क मुहब्बत तेरा अभी सच्चा नहीं लगता , ये इश्क लुत्फ मुहब्बत को कोई खेल समझा , तुम मुझसे खेल के निकल जाये मैं ओ खिलौना नहीं लगता , रख ले कर तु अपनी तो खुद से खुद की अब मैं तेरे खेल का हिस्सा नहीं लगता . " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " यूं रुठना तेरा वाजिब नहीं लगता , यूं मुकर जाना तेरा साजिश का हिस्सा नहीं लगता , रह ले कर ले तु भी अपनी मनमानी , ये इश्क मुहब्बत तेरा अभी सच्चा नहीं लगता , ये इश्क लुत्फ मुहब्बत को कोई खेल समझा , तुम मुझसे खेल के निकल जाये मैं ओ खिलौना नहीं लगता , रख ले कर तु अपनी तो खुद से खुद की अब मैं तेरे खेल का हिस्सा नहीं लगता . "
" यूं रुठना तेरा वाजिब नहीं लगता , यूं मुकर जाना तेरा साजिश का हिस्सा नहीं लगता , रह ले कर ले तु भी अपनी मनमानी , ये इश्क मुहब्बत तेरा अभी सच्चा नहीं लगता , ये इश्क लुत्फ मुहब्बत को कोई खेल समझा , तुम मुझसे खेल के निकल जाये मैं ओ खिलौना नहीं लगता , रख ले कर तु अपनी तो खुद से खुद की अब मैं तेरे खेल का हिस्सा नहीं लगता . "
read moreTHE HERO
बनते बनते बिगड़ सी गई है रास्तों की मंजिल अब इसमें किसी की साजिश समझूं या ऊपर वाले की लिखी हुई तकदीर । ©THE HERO #बिगड़ #तकदीर #खुदा #साजिश #खुद
शायरी_तुमसे
बहुत खेल लिये तुम भावनाओं के साथ मेरे अब तेरी साजिशों में आने वाले हम नहीं चाहे जितना गिराना तू हमको तेरे गिराने से गिरने वाले हम नहीं ©Madhu #Likho #हम #साजिश #गिरा #प्यार #शायरी #शायर #love #motivate #Thoda