Find the Best छुअन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछुअन की दवा, छुअन का अर्थ, छुअन शायरी, तेरी छुअन,
बोल_बेतौल by Atull Pandey
White आज की तरह हमेशा तपन नहीं रही दर्मियाँ, खुशनुमा पल मुस्कुराए है जिंदगी में हमारी। खामोश अगर मैं रहता था महफिलों के दौरान, चुप जुबां रहती, वीरानियां आखों में थीं तुम्हारी। तेरे लिए मैं, मेरे लिए तुम आइना बन कर आ गए, मन में कब, कैसे एक दूसरे की तस्वीर थी उतारी। रंग उमंग के बिखरने लगे, बसंत से ये बहकने लगे, बढ़ी धड़कन, सांसों से महकी दिल की क्यारी। बदकिस्मती कहें कि, ये खेल है सितारों का, रोक रहीं हैं पैरों को ‘बेतौल’, नागफनियां दोधारी। अपना इश्क है शबनमी, यूं ही नहीं यादें मचलती हैं, चूमते हैं हथेली अपनी, उसमें बसी छुअन है तुम्हारी। ©बोल_बेतौल by Atull Pandey #Romantic #touch #feelings #छुअन #नागफनी #बोल_बेतौल #ट्रेंडिंग #SelfWritten
#Romantic #touch #feelings #छुअन #नागफनी #बोल_बेतौल #ट्रेंडिंग #SelfWritten
read moreA S
जब भी तेरे अनकहे एहसास की आवाज को सुन पाती हूँ मैं ठहर सी जाती हूँ मन बैठा हुआ होता है कहीं शांत झील की गहराई में ख्वाहिशों के बवंडर को शांत हुआ पाती हूँ मैं जब भी तेरे अनकहे एहसास ........ तूने छूआ था मेरी रूह को एक बार और मैं हर रोज उस छुअन को सहलाती हूँ मैं जब भी... तेरा कोई वादा ना था कभी साथ होने का मगर तुझे हर मोड़ पर खड़ा हुआ पाती हूँ मै जब भी.......... 💦🌸 ©A S #एहसास#सुन#ठहर#अनकहेएहसास#छुअन
#एहसास#सुन#ठहर#अनकहेएहसास#छुअन
read morePratibha Dwivedi urf muskan
उसने छुआ, करंट सा लगा,हम तो हिल गये । पता नहीं कैसे?? दोनों के मन भी मिल गये । शायद यही प्यार है जो एहसास बदल देता है। बैठे बिठाए किसी को भी पागल बना देता है । ऐसे ही पागलों से ये दुनियाँ भरी पड़ी है। फिर भी नफरतों की ही हवा चल रही है। कहीं लड़के बहक रहे हैं। कहीं लड़की बहक रही है। ऐसे ही पागलपन से जिंदगी खतरे में पड़ रही है मोहब्बत में खाके धोखा जिंदगी मौत बन रही है लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत 04 नबंवर 2023 ©Pratibha Dwivedi urf muskan #Hriday #छुअन #एहसास #प्यार #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #कविता #हिंदी #नोजोटो –Varsha Shukla Ankita Tantuway Sonika pal Anupriya Ayushi Agrawal
#Hriday #छुअन #एहसास #प्यार #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #कविता #हिंदी #नोजोटो –Varsha Shukla Ankita Tantuway Sonika pal Anupriya Ayushi Agrawal
read moreAyesha Aarya Singh
तुम्हारी इक छुअन से , न जाने क्या हो जाता है, सिहर उठते है रोम-रोम , मन तुझ में खो जाता है , धड़कने बढ़ जाती है, साँसे हिलोरे भरती है , ह्रदय की नाद भी , संगम गीत गाती है , विलीन होकर अस्तित्व में तुम्हारे, एकाकारिता को पा जाती है , फिर जर्रे -जर्रे की हवा भी , प्रेम में शून्यता का आभास कराती है , मदमस्त होकर बहारों में , प्रेम की सर्वोच्चता बताती है || ©Ayesha Aarya Singh #Chhuan #तुम्हारी इक #छुअन से , #love #hindishayari #Ayesha #hindi_poetry #anubhuti #prem Anil Ray R K Mishra " सूर्य " Lalit Saxena SIDDHARTH.SHENDE.sid "सीमा"अमन सिंह
#Chhuan #तुम्हारी इक #छुअन से , love #hindishayari #Ayesha #hindi_poetry #anubhuti #Prem Anil Ray R K Mishra " सूर्य " Lalit Saxena SIDDHARTH.SHENDE.sid "सीमा"अमन सिंह
read moreVivek
तुमसे प्यार करते करते ख़ुद से भी होने लगा जगते जगते साथ कोई नींद आई तो सोने लगा...!!! ©Vivek #छुअन #प्यार #नींद
puja udeshi
छुअन ≈≈≈≈≈≈≈≈ एक छुअन से पानी मे गोल आकार बन जाता हैं एक छुअन से किसी का दिल किसी पे आ जाता हैं कभी कभी एक छुआन से लड़का लड़की से थप्पड भी खा जाता हैं 😂, एक छुअन से पत्थर पारस बन जाता हैं बुरा इंसान अच्छा भी बन जाता हैं और कभी कभी एक छुअन से किसी की इज्जत का जनाजा भी निकल जाता हैं ये समाज हैं यहाँ कुछ भी हो जाता हैं लोग मदद को नहीं आते इंसान यू ही तड़प कर मर जाता हैं, आधुनिक युग मे एक छुअन से बात का बतंगड़ भी बन जाता हैं क्या क्या बताऊ कि छुअन की खातिर अच्छा खासा आदमी rapist बन जाता हैं, नीयत अपनी डोलाता हैं गन्दे काम कर अपनी इज्जत तो गवाता हैं साथ ही साथ कभी जेल या ऊपर जाने का टिकट खुद कटवाता हैं!! 😵💫😵💫👆🏻🤔🤔🤫😑😓 ©Puja Udeshi #Chhuan #छुअन #POOJAUDESHI SIDDHARTH.SHENDE.sid R Ojha Sunita Pathania Aditya kumar prasad hardik Mahajan Praveen Jain "पल्लव" Lalit Saxena Sethi Ji Krishnadasi Sanatani Subhash Chandra Praveen Jain "पल्लव" Lalit Saxena AviS भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन R K Mishra " सूर्य " Ravi vibhute अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Kirti Pandey Devesh Dixit COMEDY and GYAN
#Chhuan #छुअन #POOJAUDESHI SIDDHARTH.SHENDE.sid R Ojha Sunita Pathania Aditya kumar prasad hardik Mahajan Praveen Jain "पल्लव" Lalit Saxena Sethi Ji Krishnadasi Sanatani Subhash Chandra Praveen Jain "पल्लव" Lalit Saxena AviS भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन R K Mishra " सूर्य " Ravi vibhute अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Kirti Pandey Devesh Dixit COMEDY and GYAN
read morekumaarkikalamse
ओस की परत सा है धुँधला वो रिश्ता जिसे बार बार हथेलियों की छुअन से मैं साफ करने की कोशिश करता हूँ..! और फिर ठंड बढ़ती है और ठंड से बढ़ती है ओस और ओस बढ़ने से फिर बढ़ने लगता है धुँधलापन... जिसे ना हथेली की छुअन ना एहसासों का स्पर्श ना वादों की चादर दूर कर पाती है..! और मैं फिर ठंड ख़त्म होने का इंतजार करता हूँ..! कुछ रिश्ते बहुत नाज़ुक होते है और कुछ बहुत मजबूत.. दोनों तरह के रिश्तों को जीने का अनुभव एक ही जन्म में कर लिया है, हाँ ख़ुद को छोड़कर, सब को जी लिया है..! #kumaarsthought #kumaarpoem #रिश्ते #ओस #छुअन #हथेली #स्पर्श
कुछ रिश्ते बहुत नाज़ुक होते है और कुछ बहुत मजबूत.. दोनों तरह के रिश्तों को जीने का अनुभव एक ही जन्म में कर लिया है, हाँ ख़ुद को छोड़कर, सब को जी लिया है..! #Kumaarsthought #kumaarpoem #रिश्ते #ओस #छुअन #हथेली #स्पर्श
read morekumaarkikalamse
कान, गर्दन, नाफ़, कमर, अपनी नाज़ुक बताते हैं, है इसमें हक़ीक़त या, इन पर छुअन से घबराते हैं! #erotica #love #kumaarsher #kumaaronlove #kumaaromantic #छुअन #कमर #गर्दन
#erotica love #kumaarsher #kumaaronlove #Kumaaromantic #छुअन #कमर #गर्दन
read morekumaarkikalamse
हो कमर पर उसकी, मेरी उँगलियों की छुअन; एक हसीन ख्वाब ऐसा, मैं हर रात देखता हूँ। PS. Pinterest #Kumaarsthought #kumaarsher #kumaaronlove #Kumaaromantic #कमर #छुअन #ख्वाब
PS. Pinterest #Kumaarsthought #kumaarsher #kumaaronlove #Kumaaromantic #कमर #छुअन #ख्वाब
read moreSatish Chandra
तूझसे दूरियों का एहसास तब तक न हुआ जब तक किसी और ने मुझे न छुआ, तेरी छुअन में मोहब्बत़ भरी कशिश थी जिसका कोई और सानी न हुआ ।। #छुअन #YQdidi #YQbaba #SattyShaayri
#छुअन #yqdidi #yqbaba #SattyShaayri
read more