Find the Best बड्डे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबड्डे शायरी मराठी, बड्डे आहे भावाचा डीजे सॉंग, बड्डे आहे भावाचा गाणं, बड्डे आहे भावाचा, बड्डे आभार,
Ghumnam Gautam
वक़्त ने जिसको किया पराया उस लड़की को हैपी बड्डे रब का जिसमें रूप समाया उस लड़की को हैपी बड्डे मुझे नहीं मालूम कि उसने मुझमें क्या कुछ पाया था मैंने जिस सँग इश्क़ कमाया उस लड़की को हैपी बड्डे ©Ghumnam Gautam #samay #इश्क़ #मालूम #लड़की #बड्डे #रूप #ghumnamgautam
Manoj Nigam Mastana
हैप्पी बड्डे गाँधी ब्रो कोई कहता ऐसे हो कोई कहता वैसे हो ये सब छोड़ो,और बताओ स्वर्गलोक में कैसे हो "सब जन एक बराबर" सुनकर भारत का दिल ऊब गया है सत्य,अहिंसा वाला बिस्किट गरम चाय में डूब गया है जहाँ-जहाँ तुम रहते,उजड़े वे सब अड्डे गाँधी ब्रो दो का दूना पाँच रहे हैं अनपढ़ कॉपी जाँच रहे हैं जिनने तुम को पढ़ा नहीं है तुमको गाली बाँच रहे हैं ख़ुद कर के ख़ुद झेल रहे हैं इक-दूजे को पेल रहे हैं डूड ! तुम्हारे तीनों बंदर छुपम-छुपाई खेल रहे हैं दिन भर ज्ञान बाँटते रहते महा कुबड्डे , गाँधी ब्रो हैप्पी बड्डे गाँधी ब्रो आशू #गांधी_जयंती #कविता #गांधी #2अक्टूबर #भाव #नोजोतोसाहित्य
#गांधी_जयंती #कविता #गांधी #2अक्टूबर #भाव #नोजोतोसाहित्य
read moreNojoto News
#gandhijayanti #BapuKaBudday #FatherOfNation गाँधी,बापू,महात्मा.. ये महज़ सम्बोधन नहीं एक ज़माना है, जो दशकों से शुरू होकर सदियों तक चलेगा। मोहनदास करमचंद गाँधी.. ना परिचय की ज़रुरत ना ही किसी पहचान की। भारत देश की हवा से लेकर मिट्टी के एक-एक कण में बसे है गाँधी। झोपड़ियों की छत है गाँधी, महलों की नींव है गाँधी। आप सब को बापू का बड्डे मुबारक। बापू थे तो हम हैं। हमारा-आपका होना मुबारक। सबको शेयर कर के बता तो दीजिये कि Father of nation का हैप्पी बड्डे आ गया। #gandhijayanti #BapuKaBudday FatherOfNatio
read morePnkj Dixit
जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं सखी अंकिता शर्मा 🎂🍫🌠✨☕🍧🍨🍿🍰 🌷👰💓💝 ...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🎼🎼🎉🎊🌠✨🎂🍫🍬🍭🍦🍨🍧🍿🍰🍫🍺🍻☕🍵🍹🍸🍷🥃🍫🍫🍫🍫 "कैसे आदमी के पल्ले बांध दी , कुछ अता-पता ही नहीं न जाने किन गाने वालियों के चक्कर में पड़ा है । हमरी तो बिल्कुल भी फिकर नहीं । नाशपिटा बिचौलिया भी अंधा निकला । पहिले बता दिया होता तो करम तो न फूटते हमरे ...... (मिश्राईन बड़बड़ाए जा रही थी और वर्मा जी चुपचाप सुन रहे आंगन की दीवार पर कुहनी टिकाए ) "अरे का हुआ मिश्राईन जी ! काहे बडबडा रही है....." ( वर्मा ने आग में घी का काम किया और अपने ओमपुरी जैसे चेहरे पर भीनी-भीनी व्यंग्य वाली मुस्कान लाते हुए बोले ।)
🎼🎼🎉🎊🌠✨🎂🍫🍬🍭🍦🍨🍧🍿🍰🍫🍺🍻☕🍵🍹🍸🍷🥃🍫🍫🍫🍫 "कैसे आदमी के पल्ले बांध दी , कुछ अता-पता ही नहीं न जाने किन गाने वालियों के चक्कर में पड़ा है । हमरी तो बिल्कुल भी फिकर नहीं । नाशपिटा बिचौलिया भी अंधा निकला । पहिले बता दिया होता तो करम तो न फूटते हमरे ...... (मिश्राईन बड़बड़ाए जा रही थी और वर्मा जी चुपचाप सुन रहे आंगन की दीवार पर कुहनी टिकाए ) "अरे का हुआ मिश्राईन जी ! काहे बडबडा रही है....." ( वर्मा ने आग में घी का काम किया और अपने ओमपुरी जैसे चेहरे पर भीनी-भीनी व्यंग्य वाली मुस्कान लाते हुए बोले ।)
read moreAtul Panwar
ना संघर्ष , ना तकलीफ……. तो के मज़ा स जीने म, बड्डे – बड्डे तूफान भी रुक जाया करै , जब आग लागरी हो सीने म
Prabal Singh
वो नब्बे के दशक का आठवाँ साल था। वो वक्त जब वक्त के मायने और थे और उन्हीं मायनों के तहत क्रिकेट दिल में ऐसे घर कर रहा था जैसे चूहे के बिल में साँप। देखने से लेकर खेलने तक तब ज्यादा कुछ तो पता नहीं चलता था मग़र एक चीज़ दिमाग़ में बैठ गयी थी और उसे ख़ूब आजमाया भी जाता था। वो था एक दुबले पतले खिलाड़ी का एक पैर आगे निकाल कर गेंद को प्लेयड़ कर देना। मुझमें क्रिकेट के इस घुसपैठ का जरिया बेशक सचिन थे जिनके शतक की हमेशा चाह रहीं मग़र उसी बिच वहीं एक और दुबला पतला शख्स था या यूँ कहूँ कि एक विश्वास था जिसके पचा
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited