Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सेक्युलर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सेक्युलर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट,

  • 5 Followers
  • 26 Stories

अदनासा-

तुषार"आदित्य"

अरे, ये चाँद भी तो 'सेक्युलर' निकला तब ईद का था अब करवाचौथ का है #चाँद #ईद #करवाचौथ #सेक्युलर #Secular #Moon #Eid #Karwachauth

read more
अरे, ये चाँद भी तो 'सेक्युलर' निकला
तब ईद का था अब करवाचौथ का है अरे, ये चाँद भी तो 'सेक्युलर' निकला
तब ईद का था अब करवाचौथ का है
#चाँद #ईद #करवाचौथ #सेक्युलर 
#secular #moon #eid #karwachauth

रितिक पंचौली

किसी सिपाही कि शहादत पर, नहीं एक अश्क होता है
पर मक्कारो के लिए आँख में ईश्क होता है 

वो करें आतंक कि पैरवी ,वे फिर भी साथ निभाती है 
मैरे वतन कि महिलाऐ ,जुर्म को प्रीत बताती है 

इन्हें दर्द नहीं होता जब एक ज़वान मरता है 
इन्हें फर्क पड़ता है,अभिनेता क्या करता है 

खबर बताने वाले खबरें बेच रहे हैं अब 
सच को छुपा ,झूठ कि रेखा खेंच रहे हैं सब 

नहीं कहते मदरसे मे कितने हथियार मिले हैं 
पर बताते है बेटी को, पिता से कितने गिले है 

इन्हें फर्क पड़ता है कि तैमुर क्या करता है 
जब पाक है पाकिस्तान तो , ज़वान क्यो मरता है 

जिन्हें पता नहीं जिवन क्या है , वो बच्चे प्यार समझते हैं 
लव जिहाद कि साजिश को , कैसे इज़हार समझते हैं 

अब न्यायालय बताता है कितना जल शिव पर चढ़ाना है 
और अक्सर भूल जाता है कि मंदिर वहीं बनाना है 

वो फिर से जाँच कराएंगे , राष्ट्रपिता के मौत कि 
और बातें सारी भूलेंगे , आतंकियों के गौत कि 

तबरेज़ को मारा था तो वो हिन्दुओं का आतंकवाद था 
कश्मीर पंडितों का मुद्दा किस मुस्लिम को याद था #सेक्युलर #आतंकवाद #हिन्दु #मुस्लिम #न्याय

Writer Pandit

think it

read more
मैंने सलाम किया तो वापिस वालुकम इस्लाम आया, हेलो का भी मुड़ कर हाय भाईजान आया, पर इतने ख़ुदग़र्ज़ हैं आदमी पंडित, मेरे प्रणाम का जवाब न क्यों राम राम आया।
सेक्युलर बंधुओ सेक्युलर होने से पहले सनातनी हो यह मत भूल जाना। क्योंकि गैर सनातनी तो सबसे अधिक महत्व तो अपने धर्म को ही देता है बस यह सनातनी ही कुछ अधिक ही सेक्युलर का जामा पहन लेते हैं। 

फलस्वरूप:- कोलकत्ता, वेस्टबैंगाल, बंगलोर, चेन्नई, केरल, गोआ, मेरठ, मलेरकोटला, क़ादिया, सामने आते हैं। वन्देमातरम  think it

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile