Find the Best भाईचारे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
शिवानन्द
अमन चैन की गुरुरियत हमें भी लानी होगी। भाईचारे की नज़्म शान्त न हों.... लगी नफ़रत की आग हमें बुझानी होगी। #अमन_चैन की गुरुरियत हमें भी लानी होगी। #भाईचारे की नज़्म शान्त न हों.... लगी #नफ़रत की आग हमें बुझानी होगी। #रातकाअफ़साना #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales
शिवानन्द
तुम लाख #नफरत फैला दो, #समाज के पैमाने में! हम दिन-रात एक कर देंगे, समाज में #भाईचारे और #प्यार के #दीप जलाने में ! #नफरत #समाज #प्यार #दिप #नदान_परिंदा #yqdidi #yqbaba #hindi YourQuote Didi
आलोक अग्रहरि
#राष्ट्र #हित में न #देशभक्त #हिन्दू हुए सभी, न #गद्दार #मुस्लिम हैं सभी।। कर लो यकीं #आलोक तुम, #इंसानियत जिंदा है अभी।। न ही #गीता के उपदेश हैं #बुरे, और न ही #आयतें #कुरान की। ये मानता और जानता हूँ इसलिए, #भाईचारे की रीति निभाता हूँ मैं। किंतु इस समय जो एहसास हो रहा, सम्पूर्ण विश्व #एकजुट हो रहा खड़ा। #कोरोना महामारी से भयभीत हैं सभी, हर ओर #क्रंदन ही सुनाई देता अभी।। #मानवता बचे यही चाहते सभी, हर संभव प्रयास कर रहें हैं सभी। इक प्रश्न मस्तिष्क में पनप रहा अभी, ये #जमाती क्या चाहते हैं अभी? कुरान की #आयतें इन्होनें पढ़ी नही, या मानवों से करते हैं #प्रेम नही।। ये कैसे इस्लाम धर्म के #अनुयायी हुए? और अल्लाह के प्यारे #बंदे हुए।। इन जमातियों का ये #अभद्र व्यवहार, सम्पूर्ण विश्व को #तकलीफ़ दे रहा।। कैसे कहूँ ये #द्रोही इस्लाम मानते हैं? कुरान को #पवित्र मान पूजते हैं।। वर्तमान में #चाणक्य का अनुसरण हो #जमातियों पर कड़ा से कड़ा प्रतिबंध हो। #देशद्रोहियों के जैसा इनसे बर्ताव हो, #चाणक्य नीति का इन पर प्रयोग हो।। ©आलोक अग्रहरि #कोरोना2020
Avneesh Mishra
इस शहर के लोग तो, गंगा जमूनी तहजीब वाले हैं। इनके दिलो मे जहर तो, बस कुछ लोगों की जुबान ही घोल रही है। #भाईचारे की भावना
#भाईचारे की भावना
read moreJiten rawat
राम के प्यारे हो तुम रहीम के दुलारे हो तुम, हिन्दुस्तान एक है उसके भाईचारे हो तुम। राम मंदिर फ़ैसले पर हिन्दुस्तान की जनता ने जिस प्रकार से धैर्य का परिचय दिया है, वो क़ाबिल -ए- तारीफ़ है। कौन कहता है...God मंदिर और मस्जिद में रहते हो तुम, मै तो कहता हूँ हर इंसान के दिल मे रहते हो तुम। #nojoto #राम के प्यारे हो तुम #रहीम के #दुलारे हो तुम, #हिन्दुस्तान एक है उसके #भाईचारे हो तुम। राम मंदिर फ़ैसले पर #हिन्दुस्तान की #जनता ने जिस प्रकार से #धैर्य का परिचय दिया है, वो क़ाबिल -ए- तारीफ़ है। कौन कहता है...God
nojoto #राम के प्यारे हो तुम #रहीम के #दुलारे हो तुम, #हिन्दुस्तान एक है उसके #भाईचारे हो तुम। राम मंदिर फ़ैसले पर #हिन्दुस्तान की #जनता ने जिस प्रकार से धैर्य का परिचय दिया है, वो क़ाबिल -ए- तारीफ़ है। कौन कहता है...God
read moreSuraj pandey
#भाईचारे से बढ़ कर कोई दूसरा रिस्ता ही नहीं बना, जो की एक दूसरे के नखरो हो #हँस-हँस कर सह सके।
Praveen chouhan
राजनीति की कूटनीती को जरा समझ कर पार करो यहां दो भाई लड़ जाएंगे, ऐसा मत किरदार बनो राजनीति की विचार धाराओं को राजनीति तक वार करो राजनेता सब एक होंगे, अपने भाईचारे को मत बर्बाद करो कल देखे दो भाई ,एक दूसरे पर आरोप करे कुत्तों जैसे लड़ गए, जैसे महाभारत का इतिहास छपे अपने विचार तुम साझा करो, असली मुद्दों पर बात करो आम आदमी की विघ्न समस्याओं को फिर से उजागर करो लेकिन हा राजनीति की कूटनीति को जरा समझ कर पार करो अपने आपसी भाईचारे को मत बर्बाद करो।।
@nil J@in R@J
होली महोत्सव का इतिहास क्या है होली का महत्व? होली का त्यौहार अपनी सांस्कृतिक और पारंपरिक मान्यताओं की वजह से बहुत प्राचीन समय से मनाया जा रहा है. इसका उल्लेख भारत की बहुत से पवित्र पौराणिक पुस्तकों,जैसे पुराण, दसकुमार चरित, संस्कृत नाटक, रत्नावली में किया गया है. होली के इस अनुष्ठान पर लोग सड़कों, पार्कों, सामुदायिक केंद्र, और मंदिरों के आस-पास के क्षेत्रों में होलिका दहन की रस्म के लिए लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री के ढेर बनाने शुरू कर देते है. बहुत से लोग घर पर साफ- सफाई भी करते हैं. इसके साथ अलग अलग प्रकार के व्यनजन भी बनाते हैं जैसे की गुझिया, मिठाई, मठ्ठी, मालपुआ, चिप्स आदि. होली पूरे भारत में हिंदुओं के लिए एक बहुत बड़ा त्यौहार है, जो ईसा मसीह से भी पहले कई सदियों से मौजूद है. अगर इससे पहले की होली की बात करें तब यह त्यौहार विवाहित महिलाओं द्वारा पूर्णिमा की पूजा द्वारा उनके परिवार के अच्छे के लिये मनाया जाता था. प्राचीन भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस त्यौहार का जश्न मनाने के पीछे कई किंवदंतियों रही हैं. होली हिंदुओं के लिए एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्यौहार है. होली शब्द “होलिका” से उत्पन्न है. होली का त्यौहार विशेष रूप से भारत (आर्याव्रत) के लोगों द्वारा मनाया जाता है जिसके पीछे बड़ा कारण है. एक बड़ा कारण यह है की यह त्यौहार केवल रंगों का नहीं बल्कि भाईचारे का भी है. जैसे हम त्यौहार के दोरान सभी रंगों का इस्तमाल करते हैं ठीक वैसे ही हमें आपस में भाईचारे की भावना से रहना चाहिए और एक दुसरे के साथ मिल्झुलकर सभी त्यौहारओं को पालना चाहिए. होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे देश का हर प्रान्त बड़ी धूमधाम से मनाता है. अलग अलग प्रान्तों में उनके सांस्कृति के अनुसार इसे रीती निति से मनाया जाता है. यह त्यौहार हमें जीवन में सबके साथ मिलझूलकर रहने की प्रेरणा देता है #NojotoQuote
Ghanshyam Malawat
हैप्पी होली संपूर्ण दादू परिवार की ओर से आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं भाईचारे का त्योहार आया सद्भावना वो साथ लाया जैसे ही उसने गले लगाया मेरा दिल भर आया मैंने सब कुछ भूल कर उसको गुलाल लगाया मुझे बहुत मजा आया तब जाकर समझ आया होली को भारतीय संस्कृति में भाईचारे का त्योहार बताया फिर मैंने उसको घर बुलाया वह होली खेलने मेरे घर आया मैंने उसको कलर लगाया लेकिन वह पूरी तैयारी के साथ आया अंडे गिरीश कीचड़ गुब्बारे साथ लाया मैंने उसको बहुत समझाया पर उसमें भाईचारा एकदम से फूट-फूटकर आया उसने मुझे गिरीश कीचड़ अंडों से नहलाया तब समझ में आया ऐसे क्यों बोलते हैं बुरा न मानो होली है #NojotoQuote हैप्पी होली डियर फ्रेंड्स
हैप्पी होली डियर फ्रेंड्स
read moreAnil Singhania
जय हरियाणा !! बिन जात पूछे एक दूसरे को हाल -चाल कहते हैं मौजी को हलवाई सब्जी वाले को महिपाल कहते हैं!! बिन भाई की बहन का भात पूरे गांव ने भरा था अजी इसी को भाईचारे का कमाल कहते हैं!! भाईचारे को बेचकर 'दोनों' सियासत तो कमा लेंगे पर जबां -ए -शायरी में इन्हें हम 'दलाल' कहते हैं!! हरियाणा!!
हरियाणा!!
read more