Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कुली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कुली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुली न. 10, कुली न. 1, कुली नंबर वन फिल्म, कुली नंबर, कुली नं,

  • 3 Followers
  • 9 Stories

Dr Manju Juneja

हाँ !मजदूर हूँ ,मैं मेहनत की खाता हूँ ,
किसी के आगे भी नही हाथ फैलाता हूँ ।
हाँ! रिक्शा चालक हूँ, मैं रिक्शा चलाता हूँ ,
 हर सवारी का मैं बोझा उठता हूँ ।
हाँ !मैं ही कुली हूँ ,जो भारी भारी तुम्हारे बक्से कंधे पर उठाता हूँ, 
हाँ! मैं मजदुर हूँ मेहनत की खाता हूँ ।
हाँ !मैं ही हूँ ,जो ऊंची ऊँची बिल्डिंग और आलीशान बंगले बनाता हूँ ,
हाँ !मैं मजदूर हूँ, मेहनत की खाता हूँ ।
किसी के आगे भी नही मैं हाथ फैलता हूँ ,
हाँ! मैं ही गरीब किसान हूँ ,जो खेतो में तुम्हारे लिए अन्न उपजाता हूँ ।
हाँ ! मैं मजदूर हूँ मेहनत की खाता हूँ ,
किसी के आगे नही हाथ फैलाता हूँ । #मजदूर #मेहनत#किसान #कुली #रिक्शाचालक #कविता #हक़ #nojotohindi #nojotoneer #nojotopoetry

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 10 – अचौर्य श्रीपशुपतिनाथ का दर्शन तब इतना सुलभ नहीं था जितना आज हो गया है। तब पक्की सड़क नेपाल तक नहीं बनी थी। कुछ दूर रेलवे यात्रा, कुछ दूर मोटरों से और फिर पैदल। मुझे कल्पना भी नहीं थी कि रेलवे इंजिन में पत्थर के कोयले के स्थान पर लकड़ी का ईंधन उपयोग करने से क्या कठिनाई आती होगी। शिवरात्रि के अवसर पर कुछ दिनों के लिए तीर्थयात्रियों को भारत से काठमांडु जाने की बिना छानबीन अनुमति दी जाती है। वैसे ही अनुमति-पत्र उस समय भी दिये गये; और उन्

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
10 – अचौर्य

श्रीपशुपतिनाथ का दर्शन तब इतना सुलभ नहीं था जितना आज हो गया है। तब पक्की सड़क नेपाल तक नहीं बनी थी। कुछ दूर रेलवे यात्रा, कुछ दूर मोटरों से और फिर पैदल।

मुझे कल्पना भी नहीं थी कि रेलवे इंजिन में पत्थर के कोयले के स्थान पर लकड़ी का ईंधन उपयोग करने से क्या कठिनाई आती होगी। शिवरात्रि के अवसर पर कुछ दिनों के लिए तीर्थयात्रियों को भारत से काठमांडु जाने की बिना छानबीन अनुमति दी जाती है। वैसे ही अनुमति-पत्र उस समय भी दिये गये; और उन्

Mahendra Sharma

केदारनाथ रिव्यू Havaruni Dueby Balakrishna Deepa Rajput Deepika Dubey Nidhi Dehru

read more
😡😡

एक लड़की केदारनाथ दर्शन करने जाती है, 

वहां मुस्लिम कुली से उसको प्यार हो जाता है, 

लड़की का बाप कहता है 'ये रिश्ता हुआ तो प्रलय आ जायेगा' ।
लड़की कहती है 
'फिर तो मैं प्रार्थना करती हूं कि प्रलय आये' ।
बादल फट जाता है, 

पूरा केदारनाथ डूब जाता है और वो मुस्लिम कुली दूसरे किसी मदद करने की बजाय सिर्फ हीरोइन को बचाता है 

और 
लड़की के बाप को दिव्य ज्ञान प्राप्त होता है 
कि प्रेम में जाती धर्म नहीं होता और हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब वाला देश है (जैसे दिल्ली के अंकित सक्सेना को ज्ञान प्राप्त हुआ था) ।

वो अपनी लड़की का निकाह उस कुली से करवा देता है ।

ये कहानी है फ़िल्म केदारनाथ की । 😡

फ़िल्म से एक सीख और मिलती है कि 
हिन्दुओ ने अपनी लड़की का निकाह मुसलमानो से नहीं कराया तो प्रलय आएगा ।

बॉलीवुड वाले भांड क्या गुल खिला सकते हैं, समझ से बाहर है.  

 केदारनाथ त्रासदी में करीब एक लाख लोग मारे गए, 
कइयों के तो शव भी नहीं मिले आज तक, 
पूरा देश खून के आंसू रोया था, जैसे अपना कोई सगा वाला मरा हो ।

इतनी भयानक घटना पर फ़िल्म भी बनाई 
तो उसमें भी लव जिहाद का जहर घोल दिया ।

 केदारनाथ पर फ़िल्म ही बनानी थी तो सेना ने अपनी जान पर खेलकर कैसे लोगों की जान बचाई ये बताते ।

सेना का पराक्रम बताने की बजाय एक मुस्लिम कुली को महान बता दिया।

ये वो फिल्मकार है 
जो पैसों की खातिर अपनी बहन बीवी बेटी भी सुला देंगे किसी के भी साथ। 

क्या फिल्म का नाम केदारनाथ रखकर भी ऐसी घटिया फिल्म बनायीं जा सकती है?

😡😡😡 केदारनाथ रिव्यू
Havaruni Dueby Balakrishna Deepa Rajput Deepika Dubey Nidhi Dehru

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile