Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ !मजदूर हूँ ,मैं मेहनत की खाता हूँ , किसी के आग

हाँ !मजदूर हूँ ,मैं मेहनत की खाता हूँ ,
किसी के आगे भी नही हाथ फैलाता हूँ ।
हाँ! रिक्शा चालक हूँ, मैं रिक्शा चलाता हूँ ,
 हर सवारी का मैं बोझा उठता हूँ ।
हाँ !मैं ही कुली हूँ ,जो भारी भारी तुम्हारे बक्से कंधे पर उठाता हूँ, 
हाँ! मैं मजदुर हूँ मेहनत की खाता हूँ ।
हाँ !मैं ही हूँ ,जो ऊंची ऊँची बिल्डिंग और आलीशान बंगले बनाता हूँ ,
हाँ !मैं मजदूर हूँ, मेहनत की खाता हूँ ।
किसी के आगे भी नही मैं हाथ फैलता हूँ ,
हाँ! मैं ही गरीब किसान हूँ ,जो खेतो में तुम्हारे लिए अन्न उपजाता हूँ ।
हाँ ! मैं मजदूर हूँ मेहनत की खाता हूँ ,
किसी के आगे नही हाथ फैलाता हूँ । #मजदूर #मेहनत#किसान #कुली #रिक्शाचालक #कविता #हक़ #nojotohindi #nojotoneer #nojotopoetry
हाँ !मजदूर हूँ ,मैं मेहनत की खाता हूँ ,
किसी के आगे भी नही हाथ फैलाता हूँ ।
हाँ! रिक्शा चालक हूँ, मैं रिक्शा चलाता हूँ ,
 हर सवारी का मैं बोझा उठता हूँ ।
हाँ !मैं ही कुली हूँ ,जो भारी भारी तुम्हारे बक्से कंधे पर उठाता हूँ, 
हाँ! मैं मजदुर हूँ मेहनत की खाता हूँ ।
हाँ !मैं ही हूँ ,जो ऊंची ऊँची बिल्डिंग और आलीशान बंगले बनाता हूँ ,
हाँ !मैं मजदूर हूँ, मेहनत की खाता हूँ ।
किसी के आगे भी नही मैं हाथ फैलता हूँ ,
हाँ! मैं ही गरीब किसान हूँ ,जो खेतो में तुम्हारे लिए अन्न उपजाता हूँ ।
हाँ ! मैं मजदूर हूँ मेहनत की खाता हूँ ,
किसी के आगे नही हाथ फैलाता हूँ । #मजदूर #मेहनत#किसान #कुली #रिक्शाचालक #कविता #हक़ #nojotohindi #nojotoneer #nojotopoetry