Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सहे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सहे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसहे जानामा फिल्म वीडियो, सहे जानामा ओड़िआ गीत, सहे जानामा पिक्चर वीडियो, सहे जानामा ओड़िआ वीडियो, सहे जानामा वीडियो,

  • 16 Followers
  • 36 Stories

Mr shabdkaar

कोई कब तक सहे,
बेवफ़ा यार के साथ आखिर कब तक रहे ।
वो झूठी मोहब्बत तेरी,
 वो दिल का फरेब तेरा ।
वो मासूम स चेहरा तेरा  और दिल मे किसी गैर की चाहत तेरी ।
 कोई कब तक सहे ।
 आख़िर मेरा भी तो दिल ही  है। 
तेरे हर फरेब को सच मानता चला।
जानके भी तेरे झूठ को में अंजान बना रहा । 
पर अब तू ही बता कब तक सहे ?
 बेवफ़ा यार के साथ आखिर कब तक रहे ? #brokenheart
#mrshabdkaar

Sonu Sohanlal

जय भीम दोस्तो

read more
सुन सांविधान के निर्माता  बतलाऊ तेरी खबर जमाने को 
ना जाने कितने दुःख सहे होंगे हमें आजाद कराने को 
दर दर ठोकर खाते थे हम मनुवाद से डरते थे
 दिन का पता ना रात की खबर हम उनकी गुलामी करते थे उनका पानी भरते थे एक टाइम की रोटी खाने को
 ना जाने कितने दुख सहे होंगे हमें आजाद कराने को 
 सुन संविधान के निर्माता बतलाऊं तेरी खबर जमाने को 
 ना जाने कितने दुख से होंगे हमें आजाद कराने को   
                जय भीम।    जय भारत। जय भीम दोस्तो

Abhishek Gupta "Aashi"

nojoto #aashiaashiyana #ishq #mukammal Contact me - 9794100803 Savita Veer Pallavi Kumari Sujata Rani Namita Nisha Soumya Jain

read more
#2YearsOfNojoto कुछ लफ्ज़ लिख के इश्क़ का पैग़ाम दो,
सज़ा मिले उम्र भर इश्क़ का, इल्ज़ाम दो,
जख़्म सहे या ना सहे, पर मिले जरूर
गुज़ारिश है, मेरे इश्क का ऐसा अंज़ाम दो।

@aashi
9794100803 #nojoto #aashiaashiyana #ishq #mukammal
Contact me - 9794100803 Savita Veer Pallavi Kumari Sujata Rani Namita Nisha Soumya Jain

Pritam seth

क्यो तेरे शब्द में सहे जा रहा हु।
तेरे लिए में क्यों लडे जा रहा हु।
तेरी याद में क्यो मरे जा रहा हु।
आखिर क्यों
में तेरे दर्द को सहे जा रहा हु।
❤️pritam seth❤️ #pritamseth#quotes#sad#bharat#india#hindipoetry#hindi#2019

@nil J@in R@J

read more
📚इश्क़ के 
हरएक सितम सहें 
स़ितमगर आपके ख़ातिर। 
🌹🙏🌹
लोगों के 
ताने तमाम सहे 
स़ितमगर आपके ख़ातिर। 
🌹🙏🌹
ब़दनाम हुए 
बदइमान सहे 
स़ितमगर आपके ख़ातिर। 
🌹🙏🌹
राज़-ए-इश्क़ के 
चर्चे हजार सहे 
स़ितमगर आपके ख़ातिर। 
🖌-:"#anil bajwa#":- #NojotoQuote

पवन कुमार

read more
                     माँ (सवैया)

नेह अथाह लिए उर में सुत के हित दुःख सहे सब माता।

सागर सा उमड़े जियरा उसका वह पुत्र कहे जब माता ।।

देखत रोवत लालन को झट लाख उपाय करे तब माता ।

पुत्र करे अपराध सहे पर पूत कपूत कहे कब माता ।।

पवन कुमार ,सीतापुर

kuNdan kuNal

प्रज्ञा दीदी की आपबीती 😪😪😪 क्लीनचिट तो दे दी है, वो बुरा हाल भी लौटा दो। मैंने जितने दिन कष्ट सहे, वे आठ साल भी लौटा दो।। नहीं कोई आतंकी थी मैं, नहीं किसी की मारक थी। मैं तो सत्य सनातन की,एक छोटी सी प्रचारक थी।

read more
 प्रज्ञा दीदी की आपबीती 😪😪😪

क्लीनचिट तो दे दी है, वो बुरा हाल भी लौटा दो।
मैंने जितने दिन कष्ट सहे, वे आठ साल भी लौटा दो।।

नहीं कोई आतंकी थी मैं, नहीं किसी की मारक थी।
मैं तो सत्य सनातन की,एक छोटी सी प्रचारक थी।

poetic me..❤️

कब तक सहोगे जुल्म..?? यह सवाल पूछिएगा जरूर अपने आप से.. #nojotohindi

read more
जब ना की कोई गलती, 
जब ना दिया किसी को दर्द , 
फिर भी सहे रहे हो जुल्म ।
खामोश रहे के छुपा रहे हो दर्द,
दे रहे हो अपने दर्द को आंसू का रूप। 
मान रहे हो लोगों के हाँ को ही सच, 
क्यू खुश रहने का दिखावा कर रहे हो?? 
और किनके लिए कर रहे हो?? 
उनके लिए, जिन्हे नहीं पड़ता फर्क तुम्हारे खुशी से या दुख से, 
इसलिए सोचिएगा जरूर.. 
आखिर किसके लिए सहे रहे हो जुल्म... 
आखिर किसके लिए सहे रहे हो जुल्म। कब तक सहोगे जुल्म..??
 यह सवाल पूछिएगा जरूर अपने आप से..
#nojotohindi

KUNDAN KUNJ

@प्रपोज़ @ @#plez like and comments #this is my new poem@ #Date - 14.02.2019 प्रपोज़ लो मैं आज ये सपोज़ करता हूं, भड़ी महफिल में तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।।

read more
rose day quotes in Hindi           प्रपोज़ 
लो मैं आज ये सपोज़ करता हूं,
भड़ी महफिल में तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।।
मैं मैथ का बंदा तू है बायो की कुडी,
समझ सको तो समझ ही लेना।।
अब रहेगी न ये कहानी अधूरी।।
जो दर्द सहे हैं मैनें रोज,
आज उसे एक्सपोज़ करता हूं।।
लो मैं आज ये सपोज़ करता हूं,
भड़ी महफिल में तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।।
न जाने कितने रात जगे, 
न जाने कितने बात सहे।। 
हर दिन काटे हैं गिन गिन कर, 
हर रात गुजारे हैं रो-रो कर।। 
हर बार धर्म जाति का जो हौज़ करती हो, 
मैं भ सारी बातों को अपोज़ करता हूं।। 
लो मैं आज ये सपोज़ करता हूं,
भड़ी महफिल में तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।।



 #NojotoQuote @प्रपोज़ @
@#Plez like and comments
#This is my new poem@
#Date - 14.02.2019

प्रपोज़ 
लो मैं आज ये सपोज़ करता हूं,
भड़ी महफिल में तुम्हें प्रपोज़ करता हूं।।

༺Nitin Pandey༻

read more
#एक_सवाल
क्यू #बदनामी सहे नारी
क्यू #जिल्लत सहे नारी
क्यू #कोठे पर बैठे नारी
क्यू #रोटियाँ सेके नारी
क्यू #घर मे  रहे   नारी
क्यू ना खुली #घूमे नारी
क्यू ना #जॉब  करे नारी
.
क्योंकि वो सिर्फ #नारी हैं
.
अरे कुछ तो शर्म करो #इंसानियत के दलालों😠😠😠
✍️🙋🏻‍♂️ #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile