Find the Best mrshabdkaar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmr and mrs smith love quotes, miss to mrs quotes, mr and mrs smith quotes, me and mrs jones 10, mr and mrs ramachari kannada full movie in youtube 880,
Mr shabdkaar
ख़ामोश रातों में भी एक शोर सुनाई देता है, यादों का पेहरा मेर चारो ओर दिखाई देता है। है कसक ये कैसी मुझकों तेरी , तेरा अक्स मुझे चारों और दिखाई देता है। अश्क भी अब धुंधले होगये है मेरे, तू नही तेरा नूर मुझमें दिखाई देता है। #mrshabdkaar #Love #Dullness
Mr shabdkaar
इक रंग मोहब्बत का तू खुद लगा दे, बैरंग दिल को आज तू रंगीन बना दे। ख्वाब ख़ूब देखे है मेने तेरे, आज हक़ीक़त कर इश्क़ का रंग मुझे लगा दे। सिद्दातों से तेरे इश्क़ को हम तरसे है, आज इश्क़ के रंग में हम को रंग के अपना मुझे बनाले। #ikraangmohobbat #mrshabdkaar #yqshabdkaar
#ikraangmohobbat #mrshabdkaar #yqshabdkaar
read moreMr shabdkaar
ऐ दिल क्यो वक़्त ज़ाया करता है उनकी यादों में, वो मशरूफ़ है अब किसी औऱ की चाहत में। अब वो वक़्त नहीं की में उनके इश्क़ में सजदा करू, ता उम्र उनके वापस आने के लिए वक़्त ज़ाया करू। मान ले मुकम्मल इश्क़ नही है तेरे नसीब में, यू बेवजह जिंदगी ज़ाया न कर उनकी झूठी चाहत में। ख़लिश एक दिन उसे भी होगी इश्क़ में जब दाग मिलेगी, उस वक़्त के लिए तू अपनी ज़िंदगी ज़ाया न कर। तू वक़्त ज़ाया न कर। #mrshabdkaar #yqquote
तू वक़्त ज़ाया न कर। #mrshabdkaar #yqquote
read moreMr shabdkaar
ये रात है कि हमको हमसे ज्यादा जानती है, मेरे हर गम को मुझसे ज्यादा पहचानती है। गुफ़्तगू जब होती है रात में यादों से, तब दिल को न जाने क्यों सुकून आता है। ये अश्क़ भी रात को अब बेहक से जाते है अक्सर, न जाने क्यों सहर में साथ छोड़ जाते है अक्सर। यूँही जल्दी अब सहर नही होती है मेरी , रात का पहर अब सालो से होता है मेरा। #ये_रात_है_कि हमको हमसे ज्यादा जानती है, #mrshabdkaar
#ये_रात_है_कि हमको हमसे ज्यादा जानती है, #mrshabdkaar
read moreMr shabdkaar
अविरल जिन्दगी की धारा की, तू ख़ुद कश्ती तू ख़ुद पतवार। अच्छे में तो सब साथ हे, बूरे में तू ख़ुद पालन हार है। तूही कश्ती औऱ तूही पालन हार है, औऱ कोई न तेरा तारण हार। तूही पथिक औऱ तूही रही, मंज़िल मेरी चाह है मेरी। ख़ुद ही कश्ती ख़ुद ही पतवार, #mrshabdkaar
ख़ुद ही कश्ती ख़ुद ही पतवार, #mrshabdkaar
read moreMr shabdkaar
फ़ितर ए इश्क़, तुझे बेपनाह चाहना ये फ़ितरत ऐ इश्क़ है मेरा, में तेरा रक़ीब हु औऱ तू मेरा ख़ुदा। है इल्म मुझे तेरा इश्क़ नही मेरे लिये शायद, ये जानकर भी तुझे चाहना इश्क़ है मेरा । एकतरफा चाहत का मोल ही कुछ और होता है, नफ़ा और नुकसान का इश्क़ मे कोई मोल नही होता है। अधूरी चाहत का भी होना मुनासिब है, वार्ना मुक़म्मल इश्क़ में चाहत की आरजू कहाँ होती । #mrshabdkaar #nojoto #poetry #love
#mrshabdkaar nojoto #Poetry #Love
read moreMr shabdkaar
#Pehlealfaaz मेरे पेहले अल्फ़ाज़ क्या तुझे आज भी याद है वो मेरे पेहले जज़्बात, तेरे लिए मेरे इश्क़ के वो पेहले अल्फ़ाज़। तब तू हया के आगोश में थी पर गालो पे तेरे इश्क़ की लाल सुर्खियां थी, क्या तुझे याद है वो मज़ार या तू उसे भी भूल गई। इश्क़ की अंजुम में आज भी आँख भिगोएं बैठे है, वो पेहले अल्फ़ाज़ आज भी सीने से लगाएं बैठें है। #Pehlealfaaz #mrshabdkaar Anjum :- सितारों भारी रात
#Pehlealfaaz #mrshabdkaar Anjum :- सितारों भारी रात
read moreMr shabdkaar
ये न सोचों मेरे इश्क़ ऐ ग़ुरबते दिन है, तेरे बाद मेरे चाहनेवाले भी बहुत है । तेरे जाने के बाद ये सांसे थमी नही, इश्क़ की राह मेरी रुकी नहीं। अब तू नही तो मेरा इश्क़ कोई और सही, ये न सोच तू अभी मेरे इश्क़ ऐ ग़ुरबते दिन है, #wayoflife #shabdkaar #mrshabdkaar
#WayOfLife #shabdkaar #mrshabdkaar
read more