Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बाधाएं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बाधाएं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबाधाएं आती है, बाधाएं meaning in hindi, बाधाएं meaning in english, बाधाएं आती हैं आएं कविता, बाधाएं गाने,

  • 10 Followers
  • 18 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#navratri #नवरात्रि #नवरात्रि2024 जय हो तेरी ऋषि कात्यायन पुत्री मां कात्यायनी, स्वर्ण जैसे सुनहरी तन वाली आभा तेरी मन #मोहिनी#ब्रह्मा ,#विष्णु#महेश के तेज से चतुर्थी को उत्पत्ति, उस दिन से असुरों पर आई बहुत बड़ी विपत्ति ।

read more

Nihika

#बाधाएं आती है तो आएं,

read more
बाधाएं आती है तो आएं , पर तुम डटे रहना अपने इरादों पर अड़े रहना... ज़िन्दगी के रास्ते भले ही कठिन हो पर तुम मुश्किलों से लड़ते रहना, यकीनन मुक़ामे मंजिल मिल ही जाएगी.. तुम चलते ही रहना,
बाधाएं आती है तो आएं ... पर तुम डटे रहना!

©Nishi #बाधाएं आती है तो आएं,

AlfaazbyD

मंजिल आसान नहीं होती ;
भरोसा न हो अगर खुदपे तो 
सपनों में भी नींद नहीं  होती ;
सफर मंजिल का तय हो जाता है,
जब भरोसा जज्बे को कबूल हो जाता है ;

©AlfaazbyD #मंजिल #बाधाएं

Dimple Lohar

बाधाएं आती हैं आये ये हौसला कभी टूटने नहीं देंगे
मंज़िल तक जाने मे लगी आग कभी बुझने नहीं देंगे
मंज़र खुशनुमा भी आयेगा और खुशी बेहिसाब होगी 
खुद को बीच रास्ते दलदल में कभी फसने नहीं देंगे 


तोड़नी है उन ऊँची मीनारों को जो भी बीच आये 
खुद को कभी वहा से हटने नहीं देंगे 
कामयाबी का यही हौसला कायम रखना है 
किसी भी हालत में खुद को कमजोर पड़ने नहीं देंगे 

                    ~~Dimple Panchal #बाधाएं

Abhishek Rajhans

बाधाएं आती हैं तो आये ना

read more
बाधाएं आती हैं तो आये ना
आने से किसने रोका है
संघर्षों से जो घबराया है
क्या कुछ उसके दामन में आया है
जो गिरा नहीं वो उठा भी नहीं
जो ज़िंदा है 
किसने कह दिया कि
वो कभी मरा नहीं
तकियों के नीचे नींद दफन कर
नहाया है जो पसीनों से 
वो भला कहाँ बारिशों को देख कर 
रुक पाया है

बाधाएं आती है तो आये ना
आने से किसने रोका है
मौत का डर जो पाल बैठे हैं
उन्हें क्या पता
ज़िंदगी कुछ भी नहीं
बस नजरो का धोखा है
जिसने भी ये रहस्य जान लिया
उसने ही यहाँ कुछ काम किया
दुनिया ने उसका नाम लिया
गान किया ,गुणगान किया
जो डरा नहीं, वो मरा ही नहीं
और मर कर भी जिंदा ही रहा बाधाएं आती हैं तो आये ना

Tarun Dogra

भले खींचें तुम्हें 
अविश्वास की काली घटाएं,
हो पग पग पर अनगनित
परीक्षाएं,
काल चक्र के शून्य
को तुम्हें अब भेदना होगा,
हो सवार संघर्ष रथ पे
प्रण बलिदान का करना होगा।
ये जरूरी नहीं के विजय पताका
कौन फहराएगा,
जरूरी है ये , के कौन संघर्ष को
विजय तक पहुंचाएगा। #बाधाएं #अटलजी

TOLCNR_Keep_Smile

जितनी बाधाएं सोच में होती हैं, 
शायद!  
उतनी बाधाएं कहीं नहीं होती हैं।  #gif 🤔 
#nojotohindi #obstacle #thinking

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile