Find the Best बाधाएं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबाधाएं आती है, बाधाएं meaning in hindi, बाधाएं meaning in english, बाधाएं आती हैं आएं कविता, बाधाएं गाने,
बेजुबान शायर shivkumar
जय हो तेरी ऋषि कात्यायन पुत्री मां कात्यायनी, स्वर्ण जैसे सुनहरी तन वाली आभा तेरी मन मोहिनी । ब्रह्मा,विष्णु व महेश के तेज से चतुर्थी को उत्पत्ति, उस दिन से असुरों पर आई बहुत बड़ी विपत्ति । कात्यायनी मां का छठे दिवस करो तुम ध्यान, सब बाधाएं दूर करें मां है कृपा निधान । लाल चुन्नी व मधु है मां को अत्यंत प्रिय, ध्यान रखना मिलेगा तुम्हें शौर्य । जग की तारणहार देवी का कात्यायनी नाम, मन से करो आराधना मिलेगा मोक्ष धाम । चार भुजा धारी करती सिंह की सवारी, दुःखों को तुम हरती हम हैं तेरे आभारी । सब देवी-देवताओं को थी तुमसे बहुत आस, दशमी को किया असुर महिषासुर का विनाश । कोई बाधा है अगर तुम्हारे विवाह में, हो जाएगी पूरी देवी मां की चाह में । हे ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी, रखना ध्यान तेरे चरणों में है यह कवि । मां कात्यायनी रोग,शोक, संताप,भय नाशिनी, मां कात्यायनी अर्थ,धर्म, काम,मोक्ष दायिनी । ©Shivkumar #navratri #नवरात्रि #नवरात्रि2024 जय हो तेरी ऋषि कात्यायन पुत्री मां कात्यायनी, स्वर्ण जैसे सुनहरी तन वाली आभा तेरी मन #मोहिनी । #ब्रह्मा ,#विष्णु व #महेश के तेज से चतुर्थी को उत्पत्ति, उस दिन से असुरों पर आई बहुत बड़ी विपत्ति ।
Nihika
बाधाएं आती है तो आएं , पर तुम डटे रहना अपने इरादों पर अड़े रहना... ज़िन्दगी के रास्ते भले ही कठिन हो पर तुम मुश्किलों से लड़ते रहना, यकीनन मुक़ामे मंजिल मिल ही जाएगी.. तुम चलते ही रहना, बाधाएं आती है तो आएं ... पर तुम डटे रहना! ©Nishi #बाधाएं आती है तो आएं,
#बाधाएं आती है तो आएं,
read moreAlfaazbyD
मंजिल आसान नहीं होती ; भरोसा न हो अगर खुदपे तो सपनों में भी नींद नहीं होती ; सफर मंजिल का तय हो जाता है, जब भरोसा जज्बे को कबूल हो जाता है ; ©AlfaazbyD #मंजिल #बाधाएं
Dimple Lohar
बाधाएं आती हैं आये ये हौसला कभी टूटने नहीं देंगे मंज़िल तक जाने मे लगी आग कभी बुझने नहीं देंगे मंज़र खुशनुमा भी आयेगा और खुशी बेहिसाब होगी खुद को बीच रास्ते दलदल में कभी फसने नहीं देंगे तोड़नी है उन ऊँची मीनारों को जो भी बीच आये खुद को कभी वहा से हटने नहीं देंगे कामयाबी का यही हौसला कायम रखना है किसी भी हालत में खुद को कमजोर पड़ने नहीं देंगे ~~Dimple Panchal #बाधाएं
Abhishek Rajhans
बाधाएं आती हैं तो आये ना आने से किसने रोका है संघर्षों से जो घबराया है क्या कुछ उसके दामन में आया है जो गिरा नहीं वो उठा भी नहीं जो ज़िंदा है किसने कह दिया कि वो कभी मरा नहीं तकियों के नीचे नींद दफन कर नहाया है जो पसीनों से वो भला कहाँ बारिशों को देख कर रुक पाया है बाधाएं आती है तो आये ना आने से किसने रोका है मौत का डर जो पाल बैठे हैं उन्हें क्या पता ज़िंदगी कुछ भी नहीं बस नजरो का धोखा है जिसने भी ये रहस्य जान लिया उसने ही यहाँ कुछ काम किया दुनिया ने उसका नाम लिया गान किया ,गुणगान किया जो डरा नहीं, वो मरा ही नहीं और मर कर भी जिंदा ही रहा बाधाएं आती हैं तो आये ना
बाधाएं आती हैं तो आये ना
read moreTarun Dogra
भले खींचें तुम्हें अविश्वास की काली घटाएं, हो पग पग पर अनगनित परीक्षाएं, काल चक्र के शून्य को तुम्हें अब भेदना होगा, हो सवार संघर्ष रथ पे प्रण बलिदान का करना होगा। ये जरूरी नहीं के विजय पताका कौन फहराएगा, जरूरी है ये , के कौन संघर्ष को विजय तक पहुंचाएगा। #बाधाएं #अटलजी
TOLCNR_Keep_Smile
जितनी बाधाएं सोच में होती हैं, शायद! उतनी बाधाएं कहीं नहीं होती हैं। #gif 🤔 #nojotohindi #obstacle #thinking
🤔 #nojotohindi #obstacle #Thinking
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited