Find the Best Kirandeep Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkirandeep singh, kirandeep singh ncl, kirandeep sharma, kirandeep kaur facebook, kirandeep kaur age,
Deep Sharma
कुछ बातें अनजान सी पर जानी पहचानी लगती हैं तुमसे हमारी ये जुस्तजू बेहद पुरानी लगती है लगता है मिले थे सदियों पहले हम तभी तो आंखो में ये महोबत बहुत पुरानी लगती है ©Deep Sharma #ishq #Kirandeep
Deep Sharma
वो एक दिन भी कितना खुशनसीब होगा जब खुदा हमें तुम्हारे पास बठने की इजाजत देगा निकलेंगे उस दिन किसी लंबे रास्ते पे सिर्फ तुम और मैं बीच में ना कोई तीसरा होगा बहुत सी बातें होंगी कुछ किस्से पुराने होंगे तो कुछ नई कहानियां होंगी कुछ मेरी इक तरफा आशिक़ी की बातें होंगी कुछ तुम्हारी नजरअंदाजी के किस्से होंगे कुछ जिएंगे जिंदगी पुरानी कुछ आजकल की बातें होंगी मेरी side seat पे तुम बैठोगी मेरी ये नजरें हर पल तुम पे होंगी सोंचेंगे मन ही मन हम भी कि सोचता होगा खुदा भी आपको उतार के इस जमीं पे कोई गलती तो नहीं की आपको सिर्फ एक तलब देखने के लिए जंग कर सकते हैं हम उस ख़ुदा से भी ©Deep Sharma #ishq #love #jindgi #2k23 #Kirandeep
#ishq love #jindgi #2k23 #Kirandeep
read moreDeep Sharma
उनके किस्से मेरे दिल पे छाने लगे हैं रह रह कर भी वो याद आने लगे हैं भूल चुके हैं हम उनको कब से पर फिर भी आजकल वो दिल में घर बनाने लगे हैं एक अरसा हुआ तुम्हे देखे हुए एक अरसा हुआ तुम्हे सुने हुए फिर भी न जाने कहां से तुम्हारे खयाल सताने लगे हैं ©Deep Sharma #2k23 #Kirandeep
Deep Sharma
तेरा शुक्रिया करूँ या तेरा स्वागत करूँ तुझसे नफरत करूँ या तेरी इबादत करूँ अब तू ही बता मुझे अ मेरे खुदा उस से अब महोब्बत करूँ या बगावत करूँ ©Deep Sharma #ishq #love #jindgi #2k23 #Kirandeep
#ishq love #jindgi #2k23 #Kirandeep
read moreDeep Sharma
वो सुबह वाली बस करीब साढे आठ बजे आती है कभी थोड़ा जल्दी तो कभी थोड़ा सा लेट हो जाती है कभी हॉर्न देेकर मुझे बुलाती है तो कभी मेरे लिए वो रूक भी जाती है वो सुबह वाली बस करीब साढे आठ बजे आती है कभी पूरी भरी हुई तो कभी खाली खाली भी आती है कुछ अंजान तो कुछ जाने पहचाने मुझे अनेक चेहरों से मिलवाती है वो सुबह वाली बस करीब साढे आठ बजे आती है मेरा और इस बस का एक अजब सा रिश्ता है हर गांव हर स्टॉप पे रूकते हुए ये मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचाती है वो सुबह वाली बस करीब साढे आठ बजे आती है ©Deep Sharma #Love #always_and_forever #jindgi #you_and_me #2k23 #Kirandeep
Love #always_and_forever #jindgi #you_and_me #2k23 #Kirandeep
read moreDeep Sharma
मेरी ये चाय बिल्कुल तुम्हारे जैसी है कभी कड़वा तो कभी मीठा होने का अहसास दिलाती है जैसे महकते हो तुम चाकलेट से तुलसी और अदरक से ये भी महक जाती है मेरी ये चाय बिल्कुल तुम्हारे जैसी है गुस्सा होने पे जैसे ड़ांटते हो तुम ये भी गरम होने पर हाथ जला जाती है जैसे खिल जाता हुं तुमसे बात करने से ये भी मेरी सारी थकान मिटा जाती है मेरी ये चाय बिल्कुल तुम्हारे जैसी है तुम्हारी आवाज सुबह जैसे मुझे उठाती है ये भी सुबह मेरी नींद दुर भगाती है जैसे रहते हो तुम मेरे दिल में ये भी मेरे दिल के बहुत करीब रहती है मेरी ये चाय बिल्कुल तुम्हारे जैसी है ©Deep Sharma #you_and_me #love #life #2k23 #Kirandeep
#you_and_me love life #2k23 #Kirandeep
read moreDeep Sharma
शुरूआत हुई तो बडे़ खुश थे हर पल हर घड़ी बातें किया करते थे इस रिश्ते मे थोड़ा सा आया जो कठिन दौर कहती है अब तुम अच्छे नहीं लगते... ©Deep Sharma #love #jindgi #dil_se #2k23 #Kirandeep
love #jindgi #Dil_se #2k23 #Kirandeep
read moreDeep Sharma
कमियां हैं तो रहने दो खुद को खुदा नहीं बनाना हमें ©Deep Sharma #love #writer #pyar #2k23 #jindgi #Kirandeep
love #writer #Pyar #2k23 #jindgi #Kirandeep
read moreDeep Sharma
उठ जाओ अब सुबह हुई है एक नई प्रेम तरंग उदय हुई है आंख खोल सूरज को जगा दो मुझको अपनी मधुर आवाज सुना दो😘 ©Deep Sharma #love #good_morning #Morningvibes #pyar #mahhobat #2k23 #Kirandeep
#Love #good_morning #Morningvibes #Pyar #mahhobat #2k23 #Kirandeep
read moreDeep Sharma
मैं उनके लिए लिखता हुं उन्हें सुनता भी हुं वो मुस्कुरा देती है और मैं खुश हो जाता हुं ©Deep Sharma #Smile #life #love #pyar #ishq #2k23 #Kirandeep