Find the Best शादियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशादियों की वीडियो, शादियों की फोटो, शादियों की प्रोफाइल, शादियों की, शादियों के गाने,
Basant B-isht
Trust me उत्तराखण्ड से मुझे लगाव क्यूँ है.? मैंने यहाँ बादलों को जमीन पर आते देखा है, मैंने यहाँ सीढिदार खेतों को देखा है, मैंने यहाँ धारे के साफ़ पानी को देखा है, मैंने यहाँ बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ों को देखा है, मैंने यहाँ के लोगों को देखा और उन्हें जाना है, मैंने पहाड़ के टेढे-मेढे रस्तों को देखा है, पहाड़ की शादियों में लोगों को बिना बोले ही एक दूसरे की मदद करते देखा है, मैंने यहाँ की शादियों में होने वाले छोलिया नृत्य को देखा है, मैंने मन्त्रमुग्ध कर देने वाली मसकबीन की ध्वनि को सूना है, मैंने पहाड़ की संस्कृति को देखा है, पिछौड़े और नथ पहने हुई दुल्हन को देखा है, पहाड़ों में आने वाली एक अलग ही तरह की छन्न की आवाज को महसूस किया है, मैंने पहाड़ों में आने वाली अलग ही खुशबू को महसूस किया है, मैंने पहाड़ों के वो अलग अलग त्योहारों को देखा है और उनसे मिलने वाली अंदरुनी खुशी को महसूस किया है, मैंने पहाड़ों में आसमान छूते पेड़ों को देखा है, शायद इसे केवल पहाड़ कहना सही नहीं होगा.... ये भावना है मेरे अन्दर की जिन्हें शब्दों में बयान करने की कोशिश की है मैंने..।
Shikha Pari
ये बदन नहीं अब तवायफ का कोठा सा महसूस होता मुझे बार बार बिना मन के ये झुलसता है उस आग में तुम्हारे प्यार करने के तरीके से मैं वाकिफ़ नहीं हूँ मुझे ये हर रात बिस्तर पे लौटना अच्छा नहीं लगता तुम्हारे जिस्म से मेरे जिस्म तक पहुँचते बहुत से तार करंट जैसे छूते मुझे उन तारों में उलझ जाती हूँ फिर थक जाती हूँ कुछ कहने करने की शक्ति बची नहीं होती कौन सा तुम सुनने भी वाले हो तुम्हें नशा सा होता है मैं उस नशे से मुक्त होने की राह देखती हूँ जब गूँजती है आवाज़ें तुम मुँह मेरा दबा दिया करते हो मुझे उस वक़्त कैद जैसा पल महसूस होता है मैं हारती नहीं फिर भी ऊब ज़रूर जाती हूँ तुम फिर भी लड़ते हो खुद से मुझसे पूछते ही कहाँ हो तुम्हारी रात यूहीं कट जाती है मेरी चीखों से तुम्हें सुख मिलता है ऐसा तुम कहते हो मैं आश्चर्य से तुमको देखती हूँ #मैरिड #रेप #शादी #शादियों #RDV19
Abhishek Thakur
मेेैं तो #शादियों मे इसलिये भी चला जाता हूँ कि कहीं #दूल्हा दहेज के लिये शादी से इनकार कर दे और #लड़की का बाप मुझे बोले " #बेटा मेरी इज़्ज़त रख लो " 😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝 राजा thakur
Anurag Rai
आज मुझसे मिलने एक गाफिर आया है। शादियों बाद एक मुसाफिर आया है। वो बचपन का जागीर्द था मेरे जो मुझसे रुठ गया, हम समझ न पाये समय की कसमकस को और वो जागीर्द छूट गया। आज फिर एक गाफिरो की टोली आयी है, जिसमे उस जागीर्द की भी एक बोली आयी है। तख्त-ए-समय ने बदल दिया उसको चला गया वो गफिर नकार कर मुझको, आज वो उस गाफिरो की टोली छोड़ आया है, बचपन का वो जगिरद आज अपनो के पास लौट आया है। आज वो गाफिर आया है, मुझसे मिलने शादियों बाद एक मुसाफिर आया है। आज मुझसे मिलने एक गाफिर आया है। शादियों बाद एक मुसाफिर आया है। अनुराग राय
आज मुझसे मिलने एक गाफिर आया है। शादियों बाद एक मुसाफिर आया है। अनुराग राय
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited