Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये बदन नहीं अब तवायफ का कोठा सा महसूस होता मुझे बा

ये बदन नहीं अब तवायफ का कोठा सा महसूस होता मुझे
बार बार बिना मन के ये झुलसता है उस आग में
तुम्हारे प्यार करने के तरीके से मैं वाकिफ़ नहीं हूँ
मुझे ये हर रात बिस्तर पे लौटना अच्छा नहीं लगता
तुम्हारे जिस्म से मेरे जिस्म तक पहुँचते बहुत से तार
करंट जैसे छूते मुझे
उन तारों में उलझ जाती हूँ फिर थक जाती हूँ
कुछ कहने करने की शक्ति बची नहीं होती
कौन सा तुम सुनने भी वाले हो
तुम्हें नशा सा होता है
मैं उस नशे से मुक्त होने की राह देखती हूँ
जब गूँजती है आवाज़ें तुम मुँह मेरा दबा दिया करते हो
मुझे उस वक़्त कैद जैसा पल महसूस होता है
मैं हारती नहीं फिर भी ऊब ज़रूर जाती हूँ
तुम फिर भी लड़ते हो खुद से
मुझसे पूछते ही कहाँ हो
तुम्हारी रात यूहीं कट जाती है
मेरी चीखों से तुम्हें सुख मिलता है
ऐसा तुम  कहते हो
मैं आश्चर्य से तुमको देखती हूँ #मैरिड #रेप #शादी #शादियों #RDV19
ये बदन नहीं अब तवायफ का कोठा सा महसूस होता मुझे
बार बार बिना मन के ये झुलसता है उस आग में
तुम्हारे प्यार करने के तरीके से मैं वाकिफ़ नहीं हूँ
मुझे ये हर रात बिस्तर पे लौटना अच्छा नहीं लगता
तुम्हारे जिस्म से मेरे जिस्म तक पहुँचते बहुत से तार
करंट जैसे छूते मुझे
उन तारों में उलझ जाती हूँ फिर थक जाती हूँ
कुछ कहने करने की शक्ति बची नहीं होती
कौन सा तुम सुनने भी वाले हो
तुम्हें नशा सा होता है
मैं उस नशे से मुक्त होने की राह देखती हूँ
जब गूँजती है आवाज़ें तुम मुँह मेरा दबा दिया करते हो
मुझे उस वक़्त कैद जैसा पल महसूस होता है
मैं हारती नहीं फिर भी ऊब ज़रूर जाती हूँ
तुम फिर भी लड़ते हो खुद से
मुझसे पूछते ही कहाँ हो
तुम्हारी रात यूहीं कट जाती है
मेरी चीखों से तुम्हें सुख मिलता है
ऐसा तुम  कहते हो
मैं आश्चर्य से तुमको देखती हूँ #मैरिड #रेप #शादी #शादियों #RDV19
shikhapari5386

Shikha Pari

New Creator