Find the Best अजी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutज़माने में अजी ऐसे, अजी सुनिए, सोचिए अजी जानेमन,
Diwan G
अजी कुछ यूँ होते हैं, इश्क के तौर तरीके। जिसे चाहो तुम, वो होते है किसी और के। ©Diwan G #अजी #तौर_तरीके
@Ak47B
$जय हिंद जय भारत$ ®कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी किस्मत के धागे® #अजी # ®कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी किस्मत के धागे® ®अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे® Mr.Ak47B ©@$ACHIN_£$HA_BHALAVI सचिन
सचिन
read moreKamlesh Balawat
Shayari ki Dairy #अजी मैं दर्द से नहीं दर्द मुझ से गुज़र रहा है।... #मेरा सबर तो बरकरार है दर्द बेसबर रहा है.... #वही बन्द हँसी चन्द ख़ुशी बेबाक़ ज़िंदगी है .… #कोई फ़र्क़ नहीं कल जैसा आज का सफ़र रहा है.... ©Kamlesh Balawat #Alfaaz अजी मैं दर्द से नहीं दर्द मुझ से गुज़र रहा है मेरा सबर तो बरकरार है दर्द बेसबर रहा है वही बन्द हँसी चन्द ख़ुशी बेबाक़ ज़िंदगी है कोई फ़र्क़ नहीं कल जैसा आज का सफ़र रहा है #Goodevening
#alfaaz अजी मैं दर्द से नहीं दर्द मुझ से गुज़र रहा है मेरा सबर तो बरकरार है दर्द बेसबर रहा है वही बन्द हँसी चन्द ख़ुशी बेबाक़ ज़िंदगी है कोई फ़र्क़ नहीं कल जैसा आज का सफ़र रहा है #Goodevening
read morerekha charan
तपिश पर न जाओ..... अजी - तपिश पर न जाओ इसकी...... सुकून बहुत देता है उगते और ढलते सूरज का नजारा...... ©rekha charan #तपिश #अजी#sukun#उगते#ढलते#सूरज#का#नजारा #मोटिवेशनल #SunSet
Aditya Kumar Bharti
ये दौर है जनाब अजी गुजर जायेगा ये दिल है खराब अजी सुधर जायेगा ये हुश्न है गुलाब अजी बिखर जायेगा ये इश्क है अजाब अजी किधर जायेगा ये चेहरा है माहताब अजी नजर जायेगा ये रात है शराब अजी उतर जायेगा ये हौसला है बेहिसाब अजी निखर जायेगा ये दोस्त है ख्वाब अजी मुकर जायेगा ये कलम है आब अजी संवर जायेगा ये शायरी है आफताब अजी बसर जायेगा आदित्य कुमार भारती #अजी बसर जायेगा
#अजी बसर जायेगा
read moreLokendra singh
मां की ममता तो ठीक है चंद शब्द पिता से बतला कर देखो, लोगों से सुना है कि वह दिल नहीं रखता अजी कभी गले लगा कर तो देखो।। अपनी ख्वाहिशों पर हमेशा जां लुटाते फिरते हो, उसके साए के बगैर कभी दो पग बढ़ा कर तो देखो।। चांद की शीतलता पर गुरुर तो सब ने किया होगा, बगैर सूरज के एक शहर बसा कर तो देखो।। वह तो चिराग है जो पूरे घर को रोशन रखता है, लेकिन उस चिराग तले अंधेरा है यह बात भी अपना कर देखो।। लोग हमेशा कहते हैं कि मां का कोई मोल नहीं, कभी उस मां से एक बाप की चर्चा लगा कर तो देखो।। बहुत मजबूत हृदय रखता है वह, जिसका कोई मेल नहीं, तुम्हारी ख्वाहिशों के पीछे उसका संघर्ष है यह बात पेट में पचा कर तो देखो।। तुम सोचते हो सब पिता से प्यार करते हैं, अच्छा ठीक है पर कभी वृद्ध आश्रम जाकर तो देखो।। यह हो भी सकता है तुम्हारे काम के अब ना रहे, धैर्य रखो सुई घड़ी की कुछ समय आगे घुमा कर तो देखो।। लोगों से सुना है कि वह दिल नहीं रखता अजी कभी गले लगा कर तो देखो।। #__स्वरचित_कविता
Ashish Kumar
अजी सुनिए! महफ़िल में तो हम हंसी सजाये रखे है , अजी सुनिए!महफ़िल..... ये सच नही है साहब !दिल मे हमने भी सैकड़ों गम छिपाये रखे है.. -आशीष कुमार "आशी" #गुमसुदा
Prince Jassal
ख़ामोश जुबां ख़ामोश रही जज़्बातों की दुहाई निगाहों से निकली अजी आप ठहरे बहुत पढ़े-लिखे हमारे बच्चपने की कहानी तो कामों में निकली प्रेम के सताए हैं सारे जाहाँ में अजी मेरी मुहब्बत है ठहरी सच्ची जान चाहे निकली पर मुहब्बत न निकली लिखत प्रिंस Shailja S Shruti Jaiswal Anusuya Makar Namita Nisha Akanksha Mani
Shailja S Shruti Jaiswal Anusuya Makar Namita Nisha Akanksha Mani
read moreखामोशी और दस्तक
देर रात शोरगुल से निंद खुल गई एक तो गरमी इतनी है की वैसे ही निंद नही आती आसानी से और ये शोर, जैसे जले पे नमक छिडक रहा हो कोई ,अभी आंख लगी ही थी ,खैर उठे हम, उठना ही था देखें तो हो क्या रहा है।बाहर सामान आया है किसी का, घर बन रहा है शायद ,लगभग उतर ही गया है सब, इतमीनान हुआ अब सोते है, लेटे ही थे आकर कि आवाज आई ,अजी देख लेते बाहर की अपने घर के सामने सामान ना उतार दे हमने ऐसे देखा जैसे कच्चा ही खा जाएगे अभी और सो गए ।सुबह हुई देर से निंद खुली सारे काम जलदी में निपटाए आज जलदी जो जाना था ,तैयार होकर
देर रात शोरगुल से निंद खुल गई एक तो गरमी इतनी है की वैसे ही निंद नही आती आसानी से और ये शोर, जैसे जले पे नमक छिडक रहा हो कोई ,अभी आंख लगी ही थी ,खैर उठे हम, उठना ही था देखें तो हो क्या रहा है।बाहर सामान आया है किसी का, घर बन रहा है शायद ,लगभग उतर ही गया है सब, इतमीनान हुआ अब सोते है, लेटे ही थे आकर कि आवाज आई ,अजी देख लेते बाहर की अपने घर के सामने सामान ना उतार दे हमने ऐसे देखा जैसे कच्चा ही खा जाएगे अभी और सो गए ।सुबह हुई देर से निंद खुली सारे काम जलदी में निपटाए आज जलदी जो जाना था ,तैयार होकर
read moreDivya Pundhir
तुम झूठ कहोगे और मैं मान जाऊँगी, अजी, वैसी मेरी फितरत नहीं रही अब। तुमको नहीं पता यह बदलाव कैसे आया, अजी छोड़ो, जवाब की फुर्सत नहीं रही अब।। #NojotoQuote Time changes everything....
Time changes everything....
read more