Find the Best भारतवर्ष Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभारतवर्ष में प्रत्यय, भारतवर्ष का इतिहास, भारतवर्ष का अर्थ, भारतवर्ष कौन थे, भारतवर्ष अर्थ,
अदनासा-
जिस दिन भारत वर्ष में कोई एक धर्म, एक जाति और एक पंथ भी, संकटग्रस्त होगा, परेशानी में रहेगा या विलुप्तप्राय भी हो रहा होगा, मैं तो समझूंगा मेरे शरीर का एक अंग भी शनै शनै विलुप्त हो रहा है। ©अदनासा- #भारतवर्ष #हिंदी #secularism #बुद्धिजीवी #सर्वधर्मसमभाव #लोकतंत्र #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
Er.Shivampandit
जलियांवाला बाग अब भी है जगमगाता, उस दिन का नया सफर अब भी याद आता। वहाँ शहीदों की जय-जयकार फिर से होती है, वहाँ जगह नहीं हुई, उनकी याद अब भी जागती है। जलियांवाला बाग, सदियों की इतिहास की कहानी, उस दिन भगवान की शपथ थी देश की जवानी। वहाँ नारों की गूंज फिर से सुनाई देती है, वहाँ स्वाधीनता के सपनों का झंडा लहराता है। जलियांवाला बाग, उस दिन फिर से ताजगी और उमंग है, वहाँ शहीदों की यादों के साथ जनता का संघर्ष है। वहाँ आज भी नये सपने जगते हैं लोगों के मन में, वहाँ जलिया बाग ने सबको दी एक सबक सच्चाई की। ©Er.Shivam Tiwari #१३_अप्रैल_१९१९ #जलियांवाला_बाग #सहिद_वीर_जवान #भारत_माता_की_जय #भारतवर्ष #Indian_Army #nojotoapp #nojotohindi #nojotolove #nojotonews
Tr.Himanshu Kumawat
वतन की आन जिंदा है,वतन की शान जिंदा है जो न्योछावर हो गए चमन पर उनका स्वाभिमान जिंदा है और तब तक लहराता रहेगा ये तिरंगा हवा मे जब तक इस जहां मे सूरज चांद जिंदा है...!! ©Tr.Himanshu Kumawat #Deshbhaktishayri #देशप्रेम #Nation_first🇮🇳 #भारतवर्ष #शहीदों_को_नमन💪🇮🇳
#Deshbhaktishayri #देशप्रेम Nation_first🇮🇳 #भारतवर्ष शहीदों_को_नमन💪🇮🇳
read moreSunil itawadiya
जय हिंद जय भारत जो मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई यह लाइन सिर्फ एक नारा बन के रह गई गर्व से कहो हम भारतीय हैं #इंसानियत #हिंदू #मुस्लिम #hindustani #हिंदू_मुसलमान #भारतवर्ष #भारतीय #love
जो मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई यह लाइन सिर्फ एक नारा बन के रह गई गर्व से कहो हम भारतीय हैं #इंसानियत #हिंदू #मुस्लिम #HINDUSTANI #हिंदू_मुसलमान #भारतवर्ष #भारतीय love
read moreशिवानन्द
अलग थलग पड़ी चार दिवारें ... क्या इस पर भारतवर्ष की छत ढाली जाएंगी?? अपनों अपनों का रक्त बहाकर.... क्या अब हिन्द विरासत की इतिहास लिखी जाएगी..! अलग थलग पड़ी चार दिवारें ... क्या इस पर #भारतवर्ष की छत ढाली जाएंगी?? अपनों अपनों का #रक्त बहाकर.... क्या अब #हिन्द विरासत की #इतिहास लिखी जाएगी! #yqbaba #yqdidi #yqquotes #नमस्ते_इंडिया
Dharmendra Gopatwar
📖 भारतवर्ष....✍️ By Dharmendra Gopatwar _देश मेरा वो नही जो दिख रहा मानचित्र आज कागज पर । आए मेहमान खाए पिए घर लूट चले गए l खींच दी लकीर भाईयो के बंटवारे कर चले गए। अज्ञानी अंग्रेज ज्ञान पढ़ा कर चले गए । अंग्रेजी पढ़ाकर सदियों के लिए परछाई अपना छोड़ गए । विद्यालयो में पाश्चिमात्य शिक्षा पढ़कर क्या कोई देशभक्त होगा ? संस्कृत छोड़ क्या कोई विवेकानंद रामानुजन कहलाएगा ? उर्दू सीख क्या कोई कलाम फिर से हो पाएगा ? अखंड भारतवर्ष का क्या कोई सौगंध खायेगा l देखे होंगे कभी भगत सिंग ने सपने लाहौर पे तिरंगा होगा अबूल कलम ने दिल्ली पर हिंदुस्तान के देखे होंगे क्वाब DlGopatwar काश जिन्हा को देता अल्ला थोड़ा अक्ल , मेरे भारत के वीरों में आता उनका शक्ल काश मेरे राम आते गांधी के सपनो में काश ये अनर्थ टला होता मेरे भारतवर्ष के सीना आज रंगा ना होता । रेडक्लिप नाम था शायद खींचा लकीर उसने सपने में उसके जीसस ना आया कैसे सुकून से सोया होगा उस रात जब की मेरा देश रो रहा था आज भी वह लकीर रंग रहा लाल खून से भाई _भाई को लड़वाने का शायद मन उसने बनाया था l मेरा परदादा बिना वीजा कराची गया होगा आज वो नसीब नही मेरा , वो भारतवर्ष था सिमटकर भारत हो गया । थोड़ा तो दर्द होता रेडक्लिप और जिन्ना को देश को बांटते वक्त काश सुभाष बाबू होते लकीर बनाते समय ढाका कलकत्ता से बातें कर रहा होता , नेपाली दिल्ली से दिल मिलाते l लंका चेन्नई से जुड़ा होता आज़ाद हिंद की फौज आज होती अफगानिस्तान के सीमा पर l DlGopatwar कितने अच्छे दिखते सुभाष बाबू चंद्रशेखर भगतसिंह मेरे नोटो पर l कितना दर्द लिए खड़ा है मानचित्र मेरे देश का सरकारी दफ्तरों विद्यालयों में याद दिलाता होगा किसका बचपन बीता होगा लाहौर कराची के गलियारों में आज भी द्वारका अयोध्या में होती है सुबह की अज़ान क्या मैं आऊं लाहौर , शिवजी के मंदिर में बैठ कर प्रार्थना करने ? क्या मेरे परदादा के कराची का दोस्त बाबूलाल का पोता आज रहीम के नाम से जाना जाता है l क्या आज भी सुनाई देता है मुझसे बने देश में राम नाम की आवाज और मंदिर की घंटी शायद न मानता रेडक्लिफ लकीर बनाने को काश ये अनर्थ न होता जिन्ना को अक्ल देता अल्हा गांधी नेहरू के सपने में आते राम देश मेरा आज सोने की चिड़िया होता पटेल खींचता लकीर । तिरंगा मेरा सिंध और ब्रह्मपुत्रा तक लहराता काश भारत मेरा आज भारतवर्ष कहलाता ..... l✍️ ©Dharmendra Gopatwar #भारतवर्ष #patriotic
Siddharth kushwaha
सर्द हवा और लहराते सरसों के खेत , अरे! गरीबी में जाने कैसे पलते हैं पेट। लूट गए हम कि दिन रात होंगे एक, खुशबू एक है हमारा वतन है एक। हमें मुकद्दस ना कर पाया गंगा का भी अभिषेक नाम के रखवाले चेहरे के दिल में है भारी खोट। आजाद नही हैं और ना ही अभी लब हैं एक, सदियों से भारत दे विश्व को बुद्ध का शांति सन्देश। ©Siddharth kushwaha #world #बुद्ध_के_विचार #शांति #कानपुर #भारतवर्ष #BuddhaPurnima
Death_Lover
night quotes in hindi हिन्दी हैं हम फिर ये अंग्रेजी की लहर क्यों है, हमारे "हिन्द" में बस इसकी ही सैर क्यों है?? 'हिन्दी हैं हम फिर यहाँ ये अंग्रेजी की लहर, आख़िर क्यों है??' ©Himanshu Tomar #हिन्दी #अंग्रेजी #हिन्द #भारत #भारतवर्ष #hindi_lover
Siddharth kushwaha
अखण्ड भारत का पुनः निर्माण हम सिर्फ धम्म मार्ग पर चल कर ही कर सकते हैं। ©Siddharth kushwaha #अखण्ड_भारत #पुनःनिर्माण #धम्म #कानपुर #भारतवर्ष
#अखण्ड_भारत #पुनःनिर्माण #धम्म #कानपुर #भारतवर्ष
read more