Find the Best जलियांवाला_बाग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Er.Shivampandit
जलियांवाला बाग अब भी है जगमगाता, उस दिन का नया सफर अब भी याद आता। वहाँ शहीदों की जय-जयकार फिर से होती है, वहाँ जगह नहीं हुई, उनकी याद अब भी जागती है। जलियांवाला बाग, सदियों की इतिहास की कहानी, उस दिन भगवान की शपथ थी देश की जवानी। वहाँ नारों की गूंज फिर से सुनाई देती है, वहाँ स्वाधीनता के सपनों का झंडा लहराता है। जलियांवाला बाग, उस दिन फिर से ताजगी और उमंग है, वहाँ शहीदों की यादों के साथ जनता का संघर्ष है। वहाँ आज भी नये सपने जगते हैं लोगों के मन में, वहाँ जलिया बाग ने सबको दी एक सबक सच्चाई की। ©Er.Shivam Tiwari #१३_अप्रैल_१९१९ #जलियांवाला_बाग #सहिद_वीर_जवान #भारत_माता_की_जय #भारतवर्ष #Indian_Army #nojotoapp #nojotohindi #nojotolove #nojotonews
abhishek sharma
उनकी कुर्बानी देश को आज भी याद हैं जैसे जलियांवाला बाग़ हत्याकांड जैसे कल की बात हैं कितने निहत्थे लोगों मारा गया था कितने लोगों को लहूलुहान कर के उनकी लाशों विछाया गया था आज भी उस कुएं की एक पहचान है अब तक उस जगहों पे उस दीवारों पे उस गोलियों के निशान है आज भी उनकी चीखें वहाँ सुनाई देती हैं आज भी लोगों को वे घटना याद कर के आँखो में एक दर्द दिखाई देते हैं जो बैसाखी के दिन हुआँ वे सब इस कहानीयो का एक हिस्सा हैं और अतीत के पन्नों में यह एक दर्द भरा किस्सा है ©mysterious boy #jalliyanwalabagh #जलियांवाला_बाग
#jalliyanwalabagh #जलियांवाला_बाग
read moreHS Rao
शहीदों की कुर्बानी देश को याद रहेगी उनकी कहानी ये उनके बाद रहेगी याद रहेंगे उनकी शहादत के किस्से और ख़ामोश हर जुबां इंकलाब रहेगी ©HS Rao शहीदों की कहानी #जलियांवाला_बाग
शहीदों की कहानी #जलियांवाला_बाग
read moreLata Sharma सखी
जलियाँ वाला बाग जी करे एक घटना मिटा दूँ, इतिहास के वो सारे पन्ने जला दूँ, की जजिसने ये करतूत उसको जिंदा कर फिर मौत के घाट उतार दूँ. मासूम लोगो के खून की होली जिसने खेली थी, उसके जिस्म का हर एक कतरा बहा दूँ, हां भर जाता है मेरे मन में इतना गुस्सा जब आता जलियांवाला बाग का सामने किस्सा.. वो दर्द भरी चीखें कानों को फाड़ने लगती हैं, यूँ लगता है जैसे जिया हो मैंने भारतीय इतिहास का वो दर्द भरा हिस्सा.. लौट लौट आते हैं वो दिन और दर्द चला आता है, सीने में लहू का हर कतरा उबाल मारता है, और हताश मन कहता है.. काश बदल देती में वो काला अध्याय मेरे देश के इतिहास से वो दर्द का पर्याय.. याद करती हूँ बस दुआ करती हूँ, कभी कम न होने दें हम तिरंगे की शान, जिसके लिए हजारों लोगों ने गंवा दी थी जान.. ©Lata Sharma सखी #jalliyanwalabagh #जलीया_वाला_बाग #जलियांवाला_बाग
cafe recycle
केवल नमन "नमन" कहने से, शहीद-ए-वन्दन नही होगा।। खून लगेगा "खून" यहां पर, फिर राष्ट्र खंडन नही होगा? #जलियांवाला_बाग 💐💐
💐💐
read moreDeepak Tiwari
वैसाखी के सूरज पर "खून" का एक गहरा दाग हूँ मैं! "जलियांवाला बाग" हूँ मैं !! #JallianwalaBaghMassacre #जलियांवाला_बाग #बैसाखी #Baisakhi #जलियांवालाबाग #martyr Jaliyawala Bag Panjab #Rajasthan History of India
Shree Singh
night quotes in hindi लाशों का अम्बार लगा था जलियावाला बाग में , फिर भी हौसला नहीं जला मौत के उस आग में , रक्त से खेली होली थे और गोली से किया स्नान था , देशभक्तों की कमी नहीं जलियावाला भी प्रमाण था ।। #NojotoQuote #जलियांवाला_बाग #जलियांवाला_बाग #देशभक्ति #देशभक्त #nojoto #nojoto_hindi #मेरा_भारत
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited