Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जीजा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जीजा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 6 Stories

Murshid Ansari

#जीजा #साली 😃डांस

read more

Vishal Vishwakarma

 #जीजा-साली #ऐतवार #vishalvishwakarmaquotes

Pankaj Mishra

#जीजा साली

read more
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था :जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..साली – जीजू आप बड़े वो हो..जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?आखिर क्या use करती हो ?साली – फोटोशॉप ? ?जीजा बेहोश ?

©Pankaj Mishra #जीजा साली

नवीन बहुगुणा(शून्य)

धारा370 पे कुछ पंक्ति🇮🇳🇮🇳🇮🇳

read more
राहुल गांधी-देश लोगो से बनता है जमीन के टूकड़ो से नही,
रॉबर्ट वाड्रा-राहुल मेरे पास तो जमीन जमीन ही जमीन है लोग कंहा से लाऊ 
(राहुल गांधी का अपने जीजा श्री रॉबर्ट वाड्रा से कुछ पंकितया- जीजा तुमने जमीन खरीदी लूट के गरीब लोगों से,हाय लगेगी ऐसी की ग्रस्त होंगे गंभीर रोगों से, जीजा तुमने गरीबो को लूटा करके अपनी मनमानी,इतनी लूट तो कंही न मचाई सत्ता में जब थी मेरी दादी जो थी भारत की रानी,तुमने इतना कोहराम मचाया,गरीब जनता को खूब रुलाया, जब से सत्ता में प्रधान सेवक आये, तुम तो लौट के बुद्धू घर को न आये,तुमने सोचा जो चलता था चलता रहेगा  चाहे कितनी सरकारे आये, मगर ये सरकार कुछ अलग थी जो हर तरफ जीत का बिगुल बजाए, तेरी कथनी ओर करनी में अन्तर था, कांग्रेस की हार चाल में षडयंत्र था,सोचा न होगा तूने तेरी ऐसी हालत होगी,तू भी ग्रस्त होगा बड़े रोग से बनेगा सबसे बड़ा रोगी, धारा370  खत्म होने पर देश ने खुशियां मनाई वरना मेरे नाना ने कश्मीर को अलग करके भारत के सीने में आग लगाई,तुमने सोचा कोई कुछ नही कहेगा, भारत यूँही सहेगा,जीजा जब तेरे ही सीने पर चढ़ सरकार ने  तुजे बंधी बनाया,तब दीदी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटा के पूरी न्यायालय को जगाया, गलत था तू तभी तू बेल पे बहार है, खुश मत हो ये आगे मोदी जी की खतरनाक दहाड़ है,तुझे तेरी किये की सजा मिलेगी, सरकार अब चुप नही रहेगी, मोदी सरकार ने हमारी 70 साल की पार्टी का सूपड़ा साफ किया, तू बेल पर तो है लेकिन तुझे अभी माफ नही किया तूने सोचा तेरे पास पैसा है,बच जाएगा, मगर जब हमारी पार्टी नही बची तो तू कंहा से बच जाएगा,इस सरकार ने जो फैशले किय वो तुरन्त कर दिखाया, भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को धारा 370 से मुक्त कराया, जय हिंद जय माँ भारती धारा370 पे कुछ पंक्ति🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Vinni Gharami

पप्पू ने कहा मम्मी से मुझे P.M बना दो, 
जीजा की तरह झोल करू ऐसा कोई मंतर बता दो। 
मोदी को हरा दू ऐसा कोई तन्त्र बता दो, 
बहूमत तो ना मिला कम से कम बहु ही दिला दो।
अपने 48 के युवा बेटे की शादी ही करा दो।
कब तलक मोदी के गले मिल-मिल के जीता रहूंगा,
और आँख मार-मार के दर्द सिता रहूंगा।

मम्मी जी इसपर फुटकर रोने लगी,
और आँसु पोछ कर दर्द की कहानी कहने लगी।
मेरे बेटेे ना अब कोई तन्त्र चलेगा,
इस मोदी के सामने ना कोई षडयंत्र चलेगा।
आया जो मोदी नाम का आरी वो अब पात-पात काटेगा, 
पात-पात काटेगा और डाल-डाल छाटेगा। 
जीजा की भी हालत अब खस्ता हैं,
उसको भी मिला ना कोई बचने का रस्ता है।

इस दर्द पर मनमोहन मंद-मंद मुस्काए,
मुसकाए और दौड़कर मैडम के पास आये।
बोला मैडम जी इजाज़त हो तो मैं भी कुछ बोलू,
आपकी ख़िदमत में अपना मुँह खोलू।
बोल-बोल कर आलू से सोना बिटुआ ना निकाल पाए,
एक मौका मुझे फिर से देकर देख लो।
इस बार फिर तुमको चुप रहकर जीता दू,
मौन रहकर तुमको बहूमत दिला दू।

पीछे से बोल पड़ी जनता अब हम मुर्ख ना बन पाएगे,
मौन रहो मुँह खोलो,या शिकंजी से कोको कोला बना लो।
हम तो फ़िर से मोदी जी को ही जीताएगे। #nakli_gandhi_ka_drd

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile