Find the Best बिछड़ने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Vaseem Qureshi
जो सब कुछ महव कर देता है दिल से... वो नशा कुछ ज़्यादा कर लिया क्या...! बोहत नज़दीक आते जा रहे हो.... बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या...!!! ##बिछड़ने..का..इरादा..!!
##बिछड़ने..का..इरादा..!!
read morePatel_ki_Kalam
रिस्तो से ज्यादा रखता हूँ यकीं दोस्ती पे न इश्क़ वाला प्यार का चाह न ही रंग से धन होता है बस आज तू मेरा कल मैं तेरा बिछड़ने वाले पानी यादो तक रह जाते तब भी भूल नही पाते थे पहले जैसे आज भी वही तू मेरा दोस्त मैं तेरा दोस्त!! #रिस्तो से ज्यादा #रखता हूँ #यकीं दोस्ती पे न #इश्क़ वाला #प्यार का चाह न ही रंग से धन होता है बस आज तू मेरा कल मैं तेरा #बिछड़ने वाले #पानी #यादो तक रह जाते तब भी भूल नही पाते
Akash Thakur
इज़हार-ऐ-इश्क़ तो करना आया उसे, निभाना नहीं आया, दिल का हाल तो मैंने समझा दिया, वफ़ा समझाना नहीं आया। वो कहता है कि अब भूल जाऊँ उसे, यूं परेशां ना करुँ, सारी दुनिया ही भुला बैठा हूँ मैं, बस उसे भुलाना नहीं आया। ये बात अलग है कि रोये नहीं हम, बिछड़ने पर उससे कभी, पर बाद बिछड़ने के उससे, मस्ती में पगलाना नहीं आया। वो पल जो कुछ काटे थे हमने, उन सर्द रातों में, लौट कर ज़िन्दगी में फिर वो ज़माना नही आया। मैं अब भी वहीं हूं, जहाँ तू मुझे छोड़ चला था, ना ही आगे बढ़ पाया, और पीछे लौट जाना नहीं आया।।। #8quote #nojoto #ishq #wafa #akash #akashthakur
#8quote nojoto #ishq #Wafa #akash #Akashthakur
read moreAshu Jaiswal
तिरे है इश्क के मारे बताओ हम किधर जाएं ? लगा था दूर जा कर तुमसे हम शायद सुधर जाएं । भले हो बात रोजाना बिछड़ने की हमारी पर, बिछड़ने का कभी दिन आये तो दोनों मुकर जाएं । बहुत मुश्किल से हैं ये अब जुड़े टूटे हुए धागे, न दो तुम गाँठ पर यूँ जोर की दोनों बिखर जाएं । कुरेदों मत पुराने इन जख्म को अब जियादा तुम, अभी आगाज हैं ऐसा न हो ये फिर उभर जाएं । बुरे लगने लगेंगे हम तुम्हारी ही तरह सब को, जियादा हर किसी के घर अगर हम भी ठहर जाएं । रहेगा कौन अब इस गांव में मुझको बताओ तुम ? अगर पढ़ने , कमाने के लिये हम सब शहर जाएं । मुझे ख्वाहिश नही की सब कहें गजलें मिरी जाना, लिखूँ मिसरें कभी कुछ ऐसे जो सब में उतर जाएं । तिरे है इश्क के मारे बताओ हम किधर जाएं ? लगा था दूर जा कर तुमसे हम शायद सुधर जाएं । भले हो बात रोजाना बिछड़ने की हमारी पर, बिछड़ने का कभी दिन आये तो दोनों मुकर जाएं । बहुत मुश्किल से हैं ये अब जुड़े टूटे हुए धागे, न दो तुम गाँठ पर यूँ जोर की दोनों बिखर जाएं ।
तिरे है इश्क के मारे बताओ हम किधर जाएं ? लगा था दूर जा कर तुमसे हम शायद सुधर जाएं । भले हो बात रोजाना बिछड़ने की हमारी पर, बिछड़ने का कभी दिन आये तो दोनों मुकर जाएं । बहुत मुश्किल से हैं ये अब जुड़े टूटे हुए धागे, न दो तुम गाँठ पर यूँ जोर की दोनों बिखर जाएं ।
read moreAvdhiwrites
ज़ख्म नही भरा तुमसे बिछड़ने का ज़ख्म नही भरा तुमसे बिछड़ने का और नफ़रत का अहसास भी है कोशिश करते हे तुम्हें भुलाने की पर फिर भुलाने से पहले एक बार पर फिर भुलाने से पहले एक बार तुझसे मिलने की प्यास भी है miss uh
miss uh
read moreAvdhiwrites
ज़ख्म नही भरा तुमसे बिछड़ने का ज़ख्म नही भरा तुमसे बिछड़ने का और नफ़रत का अहसास भी है कोशिश करते हे तुम्हें भुलाने की पर फिर भुलाने से पहले एक बार पर फिर भुलाने से पहले एक बार तुझसे मिलने की प्यास भी है missing
missing
read moreChiragsinh Rathod
#OpenPoetry अगर बिछड़ने के बाद तुम उसकी फ़िकर नही करते हो अगर बिछड़ने के बाद तुम्हारे दिल मे कोई और आता है तो समज लेना दोस्तो तुम्हे प्यार रुह से नही शरीर से था✌ #missing #pyar