Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अन्धेरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अन्धेरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअन्धेरे म,

  • 11 Followers
  • 25 Stories

अजय

दोष सिर्फ अंधेरे का नहीं होता..
 कभी कभी ज्यादा रोशनी भी,
अंधा बना देती है..! #अन्धेरे #रोशनी

Santosh Kumar Jamwal

मै और ये खुला आस्माँ

read more
मै और ये खुला आस्माँ,
मानो इन्तज़ार कर रहे हो तेरा।
साथ है रातो की तन्हाई,
और बस ये अन्धेरा।
इस अन्धेरे मे बेजह नींद ना आना,
शायद हो जैसे इन्तज़ार तेरा,
घुटकर जीना जैसे मकसद हो अब,
मगर उसपर भी तेरी झुल्फो का पहरा,
हाथ खाली परवाह नही,
हो इन्तज़ार जैसे तेरा,
निगाहे मानो ढूंढ़ती हो तुझे,
मगर तेरा भी अन्धेरे मे कहीं खो जाना
मै और ये खुला आस्माँ।।
मै और ये खुला आस्माँ।। मै और ये खुला आस्माँ

Rakesh Kumar Dogra

read more
(धारा 370 बहा ले गई,
ये बहाने से नहीं गई)
आखिर तोड़नी लाज़िमी थी
वो नींद
जो ख्वाब गलत कर रही थी।
सत्तर साल से तीन गलती
दो प्रधान
दो विधान
दो निशान
सब मटियामेट कर रही थी।

दो (2) अन्धेरे
और दो* अन्धेरे (provide) *
दिये* अन्धेरे में  (candle)
बस रखे हुए थे।
सियासत उनका अभी तक
बस तेल पी रही थी।
वो आग से खेल रहे थे
अभी तक सियासत उन्हें
प्रज्वलित होना नहीं सिखा रही थी।

Rakesh Kumar Dogra

read more
बहुत शर्मसार हूं आजकल सब कुछ दिनदहाड़े होता है,
अब ऐसा ही है कि अन्धेरे का काम भी अन्धेरे में नहीं होता।

@Deep Chahal99

read more
कुछ पराये कुछ खास दफन हैं ।
मन के अन्धेरे में कुछ राज़ दफ़न हैं  । 
किसी का नाता दर्द से तो कुछ शौकीन खुशी के ।
कूछ जिन्दा कुछ ओढ़े कफ़न हैं 
मन के अन्धेरे में कुछ राज़ दफ़न है

Shubham Srivastwa

बचपन मे अन्धेरे से डर लगता था, आज उसही अन्धेरे में सुकून मिलता है।

read more
बचपन मे अन्धेरे से 
डर लगता था,
आज उसही अन्धेरे में
 सुकून मिलता है। बचपन मे अन्धेरे से डर लगता था,
आज उसही अन्धेरे में सुकून मिलता है।

Shubh records0001

broken

read more
Tunnel पहले अन्धेरे से डर लगता था, साहब 

अब तो अन्धेरे से ज्यादा अपना कोई लगता ही नही,,
शायद ये उस से की हुई  मोहब्बत का कमाल है। broken

priyanshu mishra (fsv)

read more
लेकर चल मुझे उस अन्धेरे मे 

लेकर चल मुझे उस अन्धेरे मे ।

देखता हू मै गयेब होता हू की उसे गायब करता हू।।

Kumari Neha

तुम्हारी परछायी नज़र आती है।

read more
कभी-कभी अन्धेरे में रोशनी नजर आतीहै ।
कभी-कभी अन्धेरे में रोशनी नजर आती है
जब तुम नहीं होते हो,तो तुम्हारी परछाई नजर आती है
Neha कुमारी तुम्हारी परछायी नज़र आती है।

Abdullah Daniyal

खोये-खोये क्यों हैं आप?
क्या आप भी किसी की यादों मे उलझे हैं?
क्या वो भी आप को इतना ही याद करता है?
क्या सिर्फ आपने ही अकेलेपन, अन्धेरे से दोस्ती की है?
या उसने भी अन्धेरे मे अपनी तकियों को भिगोया है?
क्या बिचड्ना आपकी मजबूरि थी,
या उनकी खवाईश? #nojoto #first #post #done #questions
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile