Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उतारी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उतारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआरती उतारी,

  • 5 Followers
  • 7 Stories

Pawan Valmiki

तुसी करके अमृत वर्षा सी शिव दी चढ़ी हुई जेहर उतारी वो शेषनाग दा जहर फेला,बिच, समुंदर सारे उस जहर नो पीकेतड़पे शिव बिच समुंदर किनारे प्रभु जी ने गुटदेके अमृत दा शिवदी चढ़ी हुई जहर उतारी जय वाल्मीकि

read more
 तुसी करके अमृत वर्षा सी शिव दी   चढ़ी हुई जेहर उतारी वो शेषनाग दा जहर फेला,बिच, समुंदर सारे उस जहर नो पीकेतड़पे शिव बिच समुंदर किनारे प्रभु जी ने गुटदेके अमृत दा शिवदी चढ़ी हुई जहर उतारी जय वाल्मीकि

P Rai Rathi

#Ghoonghat se nikla chand surat tumahri hain

read more
घूंघट में चाँद   
      वो  घूंघट  से  निकला  चाँद  सूरत  तुम्हारी  हैं।
      बला  की  नजाकत  खुदा ने जमी  पे  उतारी  है

     बिन   तेरे  जीना   अब   मुश्किल   मेरा
     बिना  तेरे  गुमगश्ता  जिंदगी  हमारी  है।

     पलकों  का  गिरना  वो  पलकों  का  उठना
     हो  गुलशन  ए  खियाबां, अत्र सी महक तुम्हारी है।

     दिले  बेताबियों  का  गजब  का  आलम
     लम्हा  लम्हा शब का यूँ ही गुजरना भारी है।

     लुट  गये  दिल  ए हालात  तो क्या  कीजे।
     खुदा  ने  जन्नत  जमी  पे जो  उतारी  है।

     इस  तिश्नगी  को  क्या  इल्जाम  दूँ ।
     तेरे  तसव्वुर  में  आने की  ख़ता भी  हमारी है।

     हुए  जाते  होश फाख्ता #राय तो क्या  कीजे।, 
     ये नज़रों का मिलना ग़जब  गिरफ्तारी है । #Ghoonghat se nikla chand surat tumahri hain

Bambhu Kumar (बम्भू)

"मैं #चमारों की #गली तक ले #चलूँगा आपको" मैं #निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ #मेरे #गाँव में तट पे #नदियों के घनी #अमराइयों की छाँव में गाँव जिसमें आज #पांचाली #उघाड़ी जा रही या #अहिंसा की जहाँ पर #नथ #उतारी जा रही

read more
10.


मैं निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ मेरे गाँव में
तट पे नदियों के घनी अमराइयों की छाँव में

गाँव जिसमें आज पांचाली उघाड़ी जा रही
या अहिंसा की जहाँ पर नथ उतारी जा रही

हैं तरसते कितने ही मंगल लंगोटी के लिए
बेचती है जिस्म कितनी कृष्ना रोटी के लिए


                      -अदम गोंडवी "मैं #चमारों की #गली तक ले #चलूँगा आपको"


मैं #निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ #मेरे #गाँव में
तट पे #नदियों के घनी #अमराइयों की छाँव में

गाँव जिसमें आज #पांचाली #उघाड़ी जा रही
या #अहिंसा की जहाँ पर #नथ #उतारी जा रही

Abhi Shrivastav

ज़ेहन से निकालकर कुछ यादें
मैंने यूं पन्नों पे उतारी है।

आंखों में हैं आँसू
और दिल में दर्द अब भी जारी है।

तरपता हूं पल-पल मैं
कैसी ये बेकरारी है।

खो दिया है खुद को मैंने
और मेरी तन्हाई अब भी जारी है।

ज़ेहन से निकालकर कुछ यादें
मैंने यूं पन्नों पे उतारी है......... #ज़ेहन #पन्नों #यादें #nojotohindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile