Find the Best अपनाया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअपनाया है, खुद प्यार किया खुद अपनाया, अपनाया था, ठुकराया गैरों ने अपनाया, अपनाया गया,
Gumnam Shayar Mahboob
कर के इश्क़ भला और क्या पाया हमने वही छोड़ गया जिस जिसको अपनाया हमने वो यार था मेरा जिसने फैलाई शहर में बात वही यार जिसके सभी राज छुपाया हमने आखिर में उसने भी छोड़ दिया था साथ मेरा जिस शख्स की खातिर सब कुछ गवाया हमने पहला और आखिरी जख्म था जो दिया तुमने उसके बाद कभी धोका नहीं खाया हमने इतने लोग हैं कोई तो होगा यहां अपना ये भ्रम भी टूटा जब सबको आजमाया हमने मुझे डूबता देखकर किनारे पर खुश थे सारे महबूब इसी वास्ते आवाज नहीं लगाया हमने #अपनाया #छुपाया #गवाया #धोका #भ्रम #आजमाया #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Gumnam Shayar Mahboob
मैं था चिराग़ की मानिंद जिसको न अपनाया गया रात भर जलता रहा और सुबह को बुझाया गया #चिराग़ #मानिंद #अपनाया #रात #जलना #बुझाया #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
तरुण सूर्यवँशी "साहिल"
अंदाज़ सूर्या- अंदाज़ भी अलग अलग है यहां लोगो के.. कोई अपना समझता है तो कोई पराया.. ग़रीबो की तो दुनिया ही अलग है यहां.. किसी ने अपनाया है तो कभी किसी ने ठुकराया. तरुण सूर्यवँशी "साहिल" #andaaz #nojotohindi #nojotoenglish #live #love #life #heart #qoutes #thoughts #hobby #poet #poetry #writer #shayar #shayari #अंदाज़ #लोग #अपना #पराया #गरीब #दुनिया #अपनाया #ठुकराया Wo Akhiri Shabd...✍🏻 LoVe YoU # आखरी_सफर _writes Inner Voice ❤️गुमनाम💔
Naresh_ke_lafz
अन्जानी डगरो को अपनाया है जहाँ न कोई अपना न पराया है यहाँ अपने कदमों को चलाना है क्योंकि हमने लक्ष्य दूर बनाया है सारी गलतियों ने मुझे सिखाया है ज़िन्दगी जीने का गुर बतलाया है नये इम्तहान के लिए खुद को बनाना है इसीलिए अन्जानी डगरो को अपनाया है #अपनापराया Satyaprem Upadhyay aman6.1 Mr. MANEESH Baljit Singh Satya Prakash Upadhyay
#अपनापराया Satyaprem Upadhyay aman6.1 Mr. MANEESH Baljit Singh Satya Prakash Upadhyay
read moreSaheb
ज़िन्दगी का सफर हजारों किरदार मिलें जिंदगी के सफ़र में, लेकिन बस पापा का ही किरदार अपनाया मेंने, काली रातें भी आयी, और सुनहरे दिन भी हर वक्त को खुशी खुशी अपनाया मेने वेसे इतना आसान भी नहीं था, सफ़र जिंदगी का जब भी टुटा में, बस मेरे सुपर हीरो (पापा) का ही ख्याल आया मुझे जेसी भी है, जो भी हैं, खेर ये जिंदगी मेरी ही है, जब भी इसने रुलाया मुझे, इसे गले से लगाया मेंने #Life #विचार
RAKESH SINGH (Drishti Coaching Nandganj)
जन्मदिवस पर विशेष दृष्टि कोचिंग क्लासेज नन्दगंज गाजीपुर पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... भारतीय झंडे को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया ने रेलवे में भी नौकरी की थी. आज उनका जन्मदिन है. पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... Pingali Venkayya सारे देशों के झंडे संबंधित देश के आन-बान-शान के प्रतीक होते हैं. ऐसा ही हमारे तिरंगे के साथ भी है, मगर ऐसा कम ही लोगों को पता है कि इसे पिंगली वेंकैया नामक शख्स ने डिजाइन किया था. उनका जन्म साल 1876 में 2 अगस्त के रोज हुआ था. जानिए उनके बारे में ऐसी बातें, जो उन्हें आम से खास बनात
पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... भारतीय झंडे को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया ने रेलवे में भी नौकरी की थी. आज उनका जन्मदिन है. पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... Pingali Venkayya सारे देशों के झंडे संबंधित देश के आन-बान-शान के प्रतीक होते हैं. ऐसा ही हमारे तिरंगे के साथ भी है, मगर ऐसा कम ही लोगों को पता है कि इसे पिंगली वेंकैया नामक शख्स ने डिजाइन किया था. उनका जन्म साल 1876 में 2 अगस्त के रोज हुआ था. जानिए उनके बारे में ऐसी बातें, जो उन्हें आम से खास बनात
read moreManoj dev
कभी न खत्म होने वाला तिलिस्म है आरक्षण मेरी कलम से---- आरक्षण दिवस पर विशेष----- हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में आरक्षण का प्रावधान इसलिए रखा की सदियों से शोषित एवं पीड़ित वर्ग के लोगों को समाज के अन्य वर्गों के समक्ष लाया जा सके। इस तथ्य से तो हम सब अवगत हैं पर आरक्षण का जो स्वरूप वर्तमान में है वह जासूसी उपन्यासों की तरह कभी न खत्म होने वाला तिलिस्म बन गया है। जो जातियां ब्रिटिश काल में खुद को सवर्णों की श्रैणी का बताने में गर्व महसूस करती थी वही जातियां आज खुद को आरक्षण दिलाने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग या दलित शोषित करवाना
मेरी कलम से---- आरक्षण दिवस पर विशेष----- हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में आरक्षण का प्रावधान इसलिए रखा की सदियों से शोषित एवं पीड़ित वर्ग के लोगों को समाज के अन्य वर्गों के समक्ष लाया जा सके। इस तथ्य से तो हम सब अवगत हैं पर आरक्षण का जो स्वरूप वर्तमान में है वह जासूसी उपन्यासों की तरह कभी न खत्म होने वाला तिलिस्म बन गया है। जो जातियां ब्रिटिश काल में खुद को सवर्णों की श्रैणी का बताने में गर्व महसूस करती थी वही जातियां आज खुद को आरक्षण दिलाने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग या दलित शोषित करवाना
read morePoOjA TripAthi..
गुमनाम सी है राहे मेरी हर राह पर चल कर देखा मैंने किसी ने मुझे खुल कर हसाया तो किसी ने खुल कर रुलाया । किसी ने अपना बनाया तो किसी ने अपना बनाने का नाटक किया। इस राह में भरोसा एक गलती है इस बात से वाकिफ़ कराया है मुझे और ईमानदारी एक बीमारी है जो कभी भी आप की जान ले सकती है । इस राह पे सच को बिकते देखा है मैंने इस राह ने मुझे कुछ दिया हो या न दिया हो पर हर बार कुछ नया सिखाया है। किसी ने मुझे अपनाया हो न हो पर इस राह ने मुझे गले लगा कर अपनाया है इस राह ने ही तो मुझे जिंदगी जीने का असली मतलब समझाया है और कुछ मतलबी लोगों से वाकिफ कराया है इस राह ने बहोत कुछ सिखाय है मुझे आज भी गुमनाम सी है राहे मेरी।।। #NojotoQuote गुमनाम सी है राहे मेरी।।।।
गुमनाम सी है राहे मेरी।।।।
read moreyashivangi chandra
किस बात की चिंता में हो, किस याद की चिंता में हो , कोई अपना है कोई पराया है इस दुनिया ने सब को अपनाया है कोई रंग अलग कोई रूप अलग पर मिलकर सब के स्वरूप को दुनिया ने अपनाया है किस बात की चिंता में हो उठो चलो निकलो देखो आगे इस सुंदर से इस पवित्र से सारे जग को छोड़ दो यह चिंता मुस्कुरा एक बार मुस्कुरा मुस्कुरा बस मुस्कुरा होकर खुद में मगन तुम बस मुस्कुराओ #gif
khushboo subraj tiwari
एक ही महीने ने बहुत कुछ अपनाया है जनवरी महीने में प्रयागराज के स्नान का योग बताया है और इसी महीने में "तिलगुढ़ खा आणि गोड़ गोड़ बोला" यह मंत्र अपनाया है सभी बच्चों को इकट्ठा पतंग उड़ाने को बुलाया है क्योंकि इसी महीने में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया हैं #NojotoQuote मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
read more