किस बात की चिंता में हो, किस याद की चिंता में हो , कोई अपना है कोई पराया है इस दुनिया ने सब को अपनाया है कोई रंग अलग कोई रूप अलग पर मिलकर सब के स्वरूप को दुनिया ने अपनाया है किस बात की चिंता में हो उठो चलो निकलो देखो आगे इस सुंदर से इस पवित्र से सारे जग को छोड़ दो यह चिंता मुस्कुरा एक बार मुस्कुरा मुस्कुरा बस मुस्कुरा होकर खुद में मगन तुम बस मुस्कुराओ #gif