Find the Best अंतर्मन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'अंतर्मन में संघर्ष',
Prerna Singh
White फिर चर्चा है रेप का... लोग रेप पर दार्शनिक हुए जा रहे हैं। छोड़ो हटाओ यह कुछ दिनों के चोचले हैं फिर विस्मरण में हालात आ जाने वाले हैंं सहसा सवाल कौंधा हैं अंतर्मन में रेप यानि क्या? रेप सिर्फ गुप्तांग का ही होता हैं.... ..... ©Prerna Singh #Sad_shayri फिर चर्चा है रेप का... लोग रेप पर #दार्शनिक हुए जा रहे हैं। छोड़ो हटाओ यह कुछ दिनों के चोचले हैं फिर विस्मरण में हालात आ जाने वाले हैंं सहसा सवाल कौंधा हैं #अंतर्मन में रेप यानि क्या? रेप सिर्फ गुप्तांग का ही होता हैं.... .....
#Sad_shayri फिर चर्चा है रेप का... लोग रेप पर #दार्शनिक हुए जा रहे हैं। छोड़ो हटाओ यह कुछ दिनों के चोचले हैं फिर विस्मरण में हालात आ जाने वाले हैंं सहसा सवाल कौंधा हैं #अंतर्मन में रेप यानि क्या? रेप सिर्फ गुप्तांग का ही होता हैं.... .....
read moreAlok Ranjan
White आपके आस पड़ोस, परिवार या जाननेवालों में से कुछ ऐसे भी लोग होंगे जो, समाज के अनकहे शब्दों के बोझ से थककर या किसी अन्य कारणों से, अंतर्मन की पीड़ा को समेटकर खामोश, मौन, चुप रहना ही बेहतर समझते होंगे ! इस तरह से... खामोश, मौन, चुप... रहने की वजह... उनकी समझदारी माना जाए, मजबूरी समझा जाए या शब्दों की कमी... ये तो ईश्वर जाने...! परन्तु, भागमभाग के इस दौर में वे शायद एकांत-शांत जीवन जीना चाहते होंगे ! लेकिन, यह तय है कि उनकी खामोशियाँ, कुछ कर गुज़रने के लिए उसके हृदय, मस्तिष्क में बेहद शोर करती होंगी, कोलाहल मचाती होंगी... उन्हें अवश्य झकझोरती भी होंगी ! 😊 ©Alok Ranjan #nightthoughts #पड़ोस, #परिवार #समाज #अनकहे #बोझ #अंतर्मन #बोझ #खामोशी #मौन
Amit Singhal "Aseemit"
ये जो हमारे अंतर्मन की बारिशें हैं, यही तो जगाती सैंकड़ों ख़्वाहिशें हैं। अगर अंतर्मन को संतुष्ट कर लेंगे, अपने जीवन को खुशियों से भर देंगे। ©Amit Singhal "Aseemit" #अंतर्मन #की #बारिशें
Balwant Mehta
अंतर्मन की आवाज़ सुहाती है जब तक अडिग हो आत्मविश्वास वरना लगे बकवास । ©Balwant Mehta #conscience #अंतर्मन #अंतरआत्मा
#conscience #अंतर्मन #अंतरआत्मा
read moreVivek
अंतर्मन में तुम्हारा जादू सा गुजरना प्यार भी पैदा करता है और ज़ज्बाती स्पर्श भी भूल नहीं पाता तुम्हें तो याद करने के सिवाय कुछ बाकी भी नहीं रहता तुम जब ऐसा ही कहती हो तो हृदय में लिखा प्रेम विश्वस्त हो जाता है तुमको खुद में अनुभव करने के लिए या खुद को तुम्हें अनुभव कराने के लिए ...!!! ©Vivek #अंतर्मन
Death_Lover
"साज़िद" तुम जो ये ज़िन्दगी जी रहे हो, चलो ये भी अच्छा है वरना यहाँ मुँह माँगे मौत हर किसीको मिला नहीं करती आज जो भी रह रहे हैं, यह कह कि फलाँ मकां मेरा है क्या उन्हें ज़रा भी याद नहीं हैं, ये ज़िन्दगी किसी से वफ़ा नहीं करती ©Death_Lover #mohabbat #शायरी #मोहब्बत #मौत #अंत #अंतर्मन #जागरूक #आध्यात्मिक
Balram Bathra
Pyar quotes in Hindi मेरे कांधे पे सर रखकर, मन की गिरहें खोल दो कभी., तुम्हारे अंतर्मन में जो कुछ भी है, निःसंकोच बोल दो कभी.. ©Balram Bathra #अंतर्मन
Ambika Mallik
#अंतर्मन धो देती है मन के अवसाद को, अंतर्मन की बारिशें, झलक उठती है खुशियां, होती नहीं कोई गुंजाइशें। एक निर्मल मन स्वच्छ व्योम की मानिंद खिल उठता है, नई उम्मीद की परवाज़ भरता है तब खोई हुई ख्वाहिशें अम्बिका मल्लिक ✍️ ©Ambika Mallik #अंतर्मन Ashtvinayak Mohan raj Gyanendra Pandey gaTTubaba अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Sethi Ji Zero_ Artimaurya Anil Ray Riya Akshita Maurya Umme Habiba Mili Saha poonam atrey Anshu writer AD Grk Rakesh Srivastava Raj Guru Disha सुरमई साहित्य Bhardwaj Only Budana somveer meri_diary(R*) वंदना .... MIND TALK Yogita Agarwal Lokesh Meena anudeep Poonam Suyal Poonam Awasthi
#अंतर्मन Ashtvinayak Mohan raj Gyanendra Pandey gaTTubaba अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Sethi Ji Zero_ Artimaurya Anil Ray Riya Akshita Maurya Umme Habiba Mili Saha poonam atrey Anshu writer AD Grk Rakesh Srivastava Raj Guru Disha सुरमई साहित्य Bhardwaj Only Budana somveer meri_diary(R*) वंदना .... MIND TALK Yogita Agarwal Lokesh Meena anudeep Poonam Suyal Poonam Awasthi
read moreshubpreet
कब तक अंतर्द्वंध की वेदना झेल पाते कब तक बांध सैलाब को रोक पाते अंततः आंसू रोल पड़े बंद गुत्थी को खोल पड़े राज खुला तो जग जाग पड़ा जख्म कुरेदने ले तलवार खड़ा आंसू की भाषा किसी को समझ आई न आंसू कितने ही पत्थर तोड़ पड़े अंततः साथ छोड़ वो चले🖋️ ©shubpreet #adventure #अंतर्मन