Find the Best पड़ोस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपास-पड़ोस, पड़ोस इन इंग्लिश, पड़ोस अर्थ, धामपुर इंडिया आस पड़ोस, हिण्डौन सिटी आस पड़ोस,
Alok Ranjan
White आपके आस पड़ोस, परिवार या जाननेवालों में से कुछ ऐसे भी लोग होंगे जो, समाज के अनकहे शब्दों के बोझ से थककर या किसी अन्य कारणों से, अंतर्मन की पीड़ा को समेटकर खामोश, मौन, चुप रहना ही बेहतर समझते होंगे ! इस तरह से... खामोश, मौन, चुप... रहने की वजह... उनकी समझदारी माना जाए, मजबूरी समझा जाए या शब्दों की कमी... ये तो ईश्वर जाने...! परन्तु, भागमभाग के इस दौर में वे शायद एकांत-शांत जीवन जीना चाहते होंगे ! लेकिन, यह तय है कि उनकी खामोशियाँ, कुछ कर गुज़रने के लिए उसके हृदय, मस्तिष्क में बेहद शोर करती होंगी, कोलाहल मचाती होंगी... उन्हें अवश्य झकझोरती भी होंगी ! 😊 ©Alok Ranjan #nightthoughts #पड़ोस, #परिवार #समाज #अनकहे #बोझ #अंतर्मन #बोझ #खामोशी #मौन
पूर्वार्थ
पड़ोस की एक बगिया से फूल ले आया हूँ! माली ने दौड़ाया बहुत,बच बचा कर आया हूँ! इसे बालों में सजा लेना,काँटों से लड़ कर आया हूँ! प्रेम मेरा शायद ये कर दे बयां, उम्मीद यही लाया हूँ! इसकी खुशबू में खो जाओगी तुम,हौसला कमाल लाया हूँ! शरमा कर नजरें झुकनी ही थी,मैं फूल गुलाब लाया हूँ! फूल तुम्हें आये पसंद, पसंद तुम्हारी सखी से पूछ आया हूँ! मैं बस तुम्ही से कर सकूं, कुछ ऐसे सवाल लाया हूँ! हक़ीक़त में जीने की,छोटी से फरियाद लाया हूँ! फूलों सा हौसला,ज़िन्दगी सी तुम, मोह्हबत सा कुछ खास लाया हूँ! बगिया से एक फूल के लिए एक फूल लाया हूँ! ©पूर्वार्थ #पड़ोस #बगिया #फूल
Dr Mahesh Kumar White
मेरे गांव से अगला उसका गांव है। मेरे पैर में जैसे उसका पैर है।। ©Dr Mahesh Kumar White #पड़ोस
Pushpa Rai...
सुख-दुःख कल तक जिस गली में खुशियों की धूम थी शगुन के गीत गाए जा रहे थे,ढोल नगाड़े बज रहे थे... आज वही पड़ोस में भीड़ तो है पर माहौल दुःख का है,मातम है,रोना धोना है... चिखना-चिल्लाना है किसी अपनों के जाने का गम है ह्रदय को चीरती वेदना है... ©Pushpa Rai #मृत्यु #माँकीममता #बेटा #संवेदना #पड़ोस #कल तक जिस गली मे शगुन के गीत गाए जा रहे थे,ढोल नगाड़े बज रहे थे खुशियों की धूम थी,लोगों का आना जाना था, आज वही पड़ोस में किसी अपनों के जाने का दु:ख है,मातम है,रोना-धोना है ! उस माँ के दिल पर क्या बीत रही होगी जिसने अपने कलेजे के टुकडे को हमेशा के लिए खो दिया है जो अब कभी लौटकर नहीं आएगा...!! 😔 😔 😢 😢
#मृत्यु #माँकीममता #बेटा #संवेदना #पड़ोस #कल तक जिस गली मे शगुन के गीत गाए जा रहे थे,ढोल नगाड़े बज रहे थे खुशियों की धूम थी,लोगों का आना जाना था, आज वही पड़ोस में किसी अपनों के जाने का दु:ख है,मातम है,रोना-धोना है ! उस माँ के दिल पर क्या बीत रही होगी जिसने अपने कलेजे के टुकडे को हमेशा के लिए खो दिया है जो अब कभी लौटकर नहीं आएगा...!! 😔 😔 😢 😢
read more@thewriterVDS
एक बात जो याद, अभी किसी से ना बताई यार, तुमको, उनको, हम सभी को, वहीं बचपन की बात, जो है याद एक बात जो याद, अभी किसी से ना बताई यार। वो बात जो बताना चाहता हूं आप सबको एक लड़की जो रहती है मेरे पड़ोस में जिसे देखा करता हूं हमेशा दरवाजे से कभी पलक झपकते सामने तो कभी पलकों से ओझल कभी रास्ते में उस पर फूल फेकना, तो कभी देखते रहना जितना भी बताऊं अपने बचपन के बारे में कम है आपको सुनने और सनाने को। मेरे ख्याल से वो भी अपने बचपन में करती होगी वही शायद नहीं भी एक बात जो याद अभी किसी से ना बताई यार। #एक_बात #चाहता_हूं #तुमको_उनको_हम_सभी_को #बचपन #याद #किसी_से_ना_बताई #एक_लड़की #पड़ोस #देखा #दरवाजे #पलक_झपकते_सामने #पलकों_से_ओझल #फूल_फेकना #देखते_रहना #सुनने_और_सनाने #शायद #YQdidi Vaibhav Dev Singh
#एक_बात #चाहता_हूं #तुमको_उनको_हम_सभी_को #बचपन #याद #किसी_से_ना_बताई #एक_लड़की #पड़ोस #देखा #दरवाजे #पलक_झपकते_सामने #पलकों_से_ओझल #फूल_फेकना #देखते_रहना #सुनने_और_सनाने #शायद #yqdidi Vaibhav Dev Singh
read morePrakash writer05
#पड़ोस वाली आंटी #मम्मी से बोली #आपकी बेटा पूरा दिन घर में #बैठे बैठे बोर नही होता..🤪🤪🤪🤪 . . #मम्मी - आप अपने #बेटी का #नंबर दे दीजिए, फिर नही #होगा.....!!!! 😜😂😜😍😍❤️🙈🤣✌️ मेरी #माँ_भी कभी कभी #दिल #जीत लेती है🙈🤔🤔 .......@P.kumar saroj. ......only funny..... 😋😋😋😋😋😋😋 Nisha Thakur Neha Dodiya nisha silodiya Khushbu Sudha Tripathi
......only funny..... 😋😋😋😋😋😋😋 Nisha Thakur Neha Dodiya nisha silodiya Khushbu Sudha Tripathi
read moreSaurabh Pandey
रहती है #छाँव क्यों मेरे आँगन में थोड़ी देर.... इस जुर्म पर #पड़ोस का वो पेड़ कट गया..🌴 sweta tiwari Vaishali Chauhan Lakshmi singh Bhavana Pandey Soumya Jain
sweta tiwari Vaishali Chauhan Lakshmi singh Bhavana Pandey Soumya Jain
read moreSaurabh Pandey
रहती है #छाँव क्यों मेरे आँगन में थोड़ी देर.... इस जुर्म पर #पड़ोस का वो पेड़ कट गया..🌴 #जलन
गौरव गोरखपुरी
मतलब के पीछे मगरुर तू कैसा बेवकूफ दीवाना हो गया खोद रखी है खाईयां ,पड़ोस में ,पड़ोसी के लिए ही जिस दिन से पड़ोस में , बंद आना जाना हो गया खुद ही मुंह के बल गीरोगे ,उसी खेप में क्या होगा फिर, अगर ऐसा कुछ फसाना हो गया उपर वाले के सामने , बितना सा है ये इन्सा इंसा को चंद मंजिलों से, कैसे गुरूर इतना हो गया झूठ के पर निकल आएं है ,उड़ रहा है चमगादड़ बन के सूरज निकला है फरिश्ता बन के ,देखो जमीं पर आहना हो गया बताओ, क्या मुंह दिखाओगे जनाब जिस दिन खुद का, खुदा से सामना हो गया (आहना - सूरज की पहली रोशनी) YouTube/ #GAURAVpandeyPoet #poeticPandey हो गया #nojotohindi
हो गया #nojotohindi
read more