Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बुराइयां Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बुराइयां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 16 Followers
  • 38 Stories

AJAY NAYAK

#mango #उम्मीद #विश्वास #बुराइयां मुझमें अगर बुराईयां ढूढ़ने बैठोगे, कचरे का अंबार भी कम पड़ जाएगा आओ शांति से बैठो मेरे पास हजार बुराइयां भी फूल बन जाएंगे

read more

Suditi Jha

अर्ज किया है....

बहुत सी बुराइयाँ है मुझमे
बता रहा हूँ तुम्हे
किसी और से सुनो शायद
बुरा लगे तुम्हे।।। #qsstichonpic2049 
#yqdidi 
#badhabits 
#मुझमें 
#बुराइयां 
#कोराकाग़ज़ 
#restzone 
#realityoflife

Aamir Qais AnZar

Hello Resties!❤️ Collab on this rzpictureprompt and add your thoughts to it!😊 #rzpicprompt377 #बुराइयां #बुराई #ख्यालों #अदब_लिहाज़ #LateNightRealisations #नहींसमझते #अफ़सोस Collaborating with Rest Zone

read more
बुरे को बुरा कहने में कोई बुराई नहीं। 
हालाँकि ख्याल रहे कि उस लहजे में 
आप ख़ुद, कभी अपना अदब न भूलें। Hello Resties!❤️ Collab on this rzpictureprompt and add your thoughts to it!😊

#rzpicprompt377 #बुराइयां #बुराई #ख्यालों #अदब_लिहाज़ #LateNightRealisations #नहींसमझते #अफ़सोस
Collaborating with Rest Zone

अरफ़ान भोपाली

आज अच्छा बन रहा हूँ तो लोग मुझमें बुराइयां ढूंढ रहे है
कल  बुरा था तो सभी लोग मुझमें अच्छाइयां  ढूंढ रहे थे

©ARFAN KHAN #Love #अच्छाइयां #बुराइयां #nojoto #Nojoto2liner 
#nojotowriters #Poetry

Vivek Mayur

कहते हैं #भगवान मन में #बसते हैं। और जब हम मन की #आंखों से #दुनिया को देखते हो तो हमें यह दुनिया सबसे #खूबसूरत दिखता है। आप भी अपनी मन की आंखों से यह दुनिया देखे शायद हमारे #समाज के सारे #बुराइयां दूर हो जाए।... ... #Life #Life_experience #AdhureVakya

read more
मन की आखों से देखों क्योंकि कहते हैं भगवान मन में बसते हैं।
और जब हम मन की आंखों से दुनिया को देखते हो तो हमें यह दुनिया सबसे खूबसूरत दिखता है। आप भी अपनी मन की आंखों से यह दुनिया देखे शायद हमारे समाज के सारे बुराइयां दूर हो जाए।

©Vivek Mayur कहते हैं #भगवान मन में #बसते हैं।
और जब हम मन की #आंखों से #दुनिया को देखते हो तो हमें यह दुनिया सबसे #खूबसूरत दिखता है। आप भी अपनी मन की आंखों से यह दुनिया देखे शायद हमारे #समाज के सारे #बुराइयां दूर हो जाए।...
...
#Life  #Life_experience 
#AdhureVakya

Deep Kushin

अच्छाइयां कम नहीं हुईं बस उनके लिए जगह कम हो गए हैं,
ठीक वैसे ही जैसे बुराइयां ज्यादा नहीं हैं बस उनके लिए जगह ज्यादा हो गए हैं।

©Deep Kushin #अच्छाइयां #बुराइयां

sanjana-jp

#बुराइयां और अच्छाइयां

read more
ये कितना अज़ीब  हैं न,
नफ़रत जिससे होता हैं न तो, 
उसकी अच्छाइयां हमें नज़र नहीं आती,
प्यार जिससे होता हैं ,
तो उसकी बुराइयां भी हमें अच्छी लगती।।। #बुराइयां और अच्छाइयां

Jit Cruze

for students

read more
121. समस्याएं तो रोज आएंगी, उनसे लड़ना सीखना होगा.

122. वक्त बीत जाने के बाद सोचते है कल बेहतर था, लेकिन आप यह भूल जाते है आज भी बेहतर है.

123. आप एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाओ, दुश्मन आपको खैरात में मिल जाएंगे.

124. अगर आपको लोग जरूरत के समय याद करते है, तो समझ जाएं आप कोई खास व्यक्ति है.

125. दूसरों को राय देने से पहले एक बार सोच लें, आपकी एक राय से किसी का बन भी सकता है तो उजड़ भी सकता है.

126. कभी भी बिना पूछे किसी को राय न दें.

127. विरोधी हमेशा विरोध करते रहेंगे, आपको अपने लक्ष्य से नहीं भटकना है.

128. अगर लोग आपको जरूरत के समय याद करते है, तो नाराज मत होइए क्योंकि लोग तो जिंदगी भी जरूरतों के लिए जीते है.

129. आपकी खुशी में वह लोग शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है, आपके दु:ख में वह शामिल होते है जो आपको चाहते है.

130. जिस समय आप किसी को नीचा दिखाते हो, उसी समय आप अपनी पहचान को देते हो.

131. बड़ों की बातें हमेशा ध्यान से सुनो, क्योंकि वे जब भी कुछ कहते है तो अपने तजुर्बे से कहते है.

132. कभी-कभी समस्या दूसरों में नहीं आप में होती है.

133. अगर आप जीवन में कुछ बनना चाहते है, तो उन व्यक्ति से दूर रहे है जो आपका समय पर बात करते है.

134. जो समय को बर्बाद करता है, समय उसको बर्बाद कर देता है.

135. सफलता का रहस्य तो वही जानता है, जो इसके लिए प्रयत्न करता है.

136. उन लोगों से हमेशा दूर रहे जो दूसरों की बुराइयां करते है, क्योंकि एक दिन वह आप की बुराइयां करेंगे.

137. संयम और सावधानी से ही आप विफलता के चक्रव्यूह को तोड़ सकते है.

138. बड़ी सफलता को प्राप्त करने के लिए ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी ही पड़ती है.

139. जीवन और संघर्ष दोनों साथ-साथ चलते है, इसके बिना जीवन जीना व्यर्थ है.

140. जैसे किसी फसल के लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है, उसी प्रकार सफलता के लिए आपके आसपास अच्छे लोग होने चाहिए.

141. “अवसर” चाहे छोटा हो या बड़ा हो कभी भी गवाना नहीं चाहिए.

142. हमेशा याद रखें हर कोई अपने स्वार्थ के लिए आप से जुड़ा हुआ है.

143. अपनी इच्छाओं पर काबू करना सीखें, क्योंकि यह कभी समाप्त नहीं होती.

144. आपका व्यवहार ही आपको दूसरों से जोड़े रखता है.

145. बूढ़े लोग अनुभवो कि वो खान है, जो कम ही लोगों को नसीब होती है.

146. नसीब सबका ऊंचा होता है, बस आपको उसे पॉलिश करके चमकाना होता है.

147. जो दूसरे के इशारों पर जिंदगी जीता है, उसे जिंदगी जीना नहीं उम्र काटना कहते है.

148. आप हमेशा से ही बादशाह होते है, लेकिन अपनी सोच के कारण सिपाही बन जाते है.

149. याद रखें मुश्किल फैसले ही, जिंदगी को आसान बनाते है.

150. बुरे वह लोग नहीं जो आपको बुरा कहते है, बुरा तो आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है.

151. चुनौतियों को स्वीकार करने वाले ही सिकंदर कहलाते है.

152. अतीत अतीत होता है, आने वाला कल आपका भविष्य होता है.

153. अक्सर असामान्य दिखने वाले लोग ही सामान्य होते है.

154. तकदीर जिंदगी का छोटा सा हिस्सा होता है इसे पूरी जिंदगी ना समझे.

155. आपकी जुबान ही काफी है लोगों को जोड़ने और तोड़ने के लिए.

156. आपके कर्म ही है जो आप को रुलाते भी हैं और हंसाते भी है.

157. कड़वा बोलने वाले अक्सर सच बोल जाते है. for students

Rahul Ranjan sandilya

#Quotes

read more
Beautiful Heart आप सभी के सामने मेरी बुराइयां करो
फर्क नही पड़ता
पर , सभी के साथ बुराइयां करते हो,
तो फर्क पड़ता है।

I DON'T 
LIKE TO
COMPARE 
ANYONE #quotes

घनश्याम कुमार

read more
आँख संसार की हर चीज़ देखती है . मगर आँख के अंदर कुछ चला जाए तो उसे नहीं देख पाती है . _ _
 Reality of life a ठीक उसी प्रकार मनुष्य दूसरे की बुराइयां तो देखता है पर अपने भीतर बैठी बुराइयां उसे दिखाई नहीं देती . . !
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile