Find the Best अन्तर्मन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Radheshyam
अंतरमन, मन, मन, श्यामसुमन, मन, मन.... जिस मन रहते मेरे त्रिभुवन, रहना सदा उस मन में मेरे, जिस मन से तुम्हें चाहूँ देना इतनी भक्ति मुझको, तुम संग प्रीति निभाऊ श्यामसुमन मेरे अंतरमन, रहना सदा तुम मेरे भगवन अंतरमन, मन, मन, श्यामसुमन, मन, मन.... राधा सी प्रीति कौन करेगा, बोलो कृष्ण मुरारी, बोलो ऐ गिरधारी प्रेम समर्पण कर वो चुकी हैं, देखो ऐ बनवारी अंतरमन तुम ही हो सुमन, राधा के मन बसते मोहन ये जो अंतरमन में बात छिपी, उसे जान सके बस वो हीं वहीं, जो इस मन में रहता हैं कहीं, उसे जान सके बस वो हीं वहीं, जो अँखियों से पढ़ ले दिल की, उसे कहने की कुछ जरुरत नहीं उसकी आँखें बहुत कुछ कहती हैं, ये तो जाने मन बस मेरा हीं, इस मन में सदा रहना सुमन, बनके तुम मेरे अंतरमन अंतरमन, मन, मन, श्यामसुमन, मन, मन.... तन, मन तुझको अर्पण श्याम, ये हृदय भी अब हैं तेरे नाम मन की बातें, मन ही जाने या जाने मनमोहन श्याम कहें बिना जो समझे सारी, वो मेरे प्यारे गिरधारी जीवन जिसको समर्पित हैं अब, वो मेरे बनवारी अंतरमन, मन, मन, श्यामसुमन, मन, मन.... जिस मन रहते मेरे त्रिभुवन, अंतरमन, मन, मन, श्यामसुमन, मन, मन.... ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #अन्तर्मन श्यामसुमन
Hindi #अन्तर्मन श्यामसुमन
read moreजीtendra
अन्तर्मन इतना भी अशान्त सा न हो, बेचैनी का स्तर अब 'सुशान्त' सा भी न हो... #अन्तर्मन #अशांत #सुशांत
जीtendra
उसका वो एक वर्ष का प्रेम जो बन गया मेरे लिए प्रेमाग्नि, जिसने मुझे जलाया तो नहीं, पर भस्म कर दिया मेरे अन्तर्मन को... #प्रेम #प्रेमाग्नि #अंतर्मन #अन्तर्मन #भस्म
#प्रेम #प्रेमाग्नि #अंतर्मन #अन्तर्मन #भस्म
read moreआचार्य राजेन्द्र पाण्डेय
हमारा अन्तर्मन ही देवता है ,और दानव भी । इसलिए अन्तर्मन को शुद्ध रखें , देवता बनें दानव नहीं ।
Aditya Rai
चांद❤️ ट्रेन पूरी रफ्तार के साथ दिल्ली छोड़ रही थी और मैं ट्रेन के स्लिपर क्लास के एक तख्तनुमा जगह पर लेता था शायद मेरी आँख लग गई थी या लगने वाली थी पता न लेकिन हा मैं जाग रहा था दर्द था दिल्ली छोड़ने का अपने पढ़ाई का एक साल बर्बाद होने का पहले मैं आपको ये तो बता दु की मैंने दिल्ली छोड़ी क्यों ? हुआ यूं कि मैंने 2015 में इंटर पास की और दिल्ली के रामजस clg में एडमिशन लिया सबकुछ ठीक चल रहा था पर इंसानो ने अपनी आवश्कताओं के हिसाब से दिलवालो की कहि जाने वाली दिल्ली को जहरीली हवा वाली दिल्ली बना दिया था
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited